बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान छोटे पर्दे पर भी राज करते हैं। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को अभिनेता बीते कई सीजन से लगातार होस्ट कर रहे हैं। इन दिनों वह बिग बॉस 19 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वीकेंड का वार पर भाईजान हर किसी की क्लास लगाते हैं और बीबी हाउस के कंटेस्टेंट को गेम से जुड़ी सलाह भी देते हैं। बीते कुछ वीकेंड का वार से लगातार चुनिंदा कंटेस्टेंट को सलमान लगातार समझाते नजर आए हैं। रविवार के एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।

जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस के होस्ट सलमान को मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल से बातचीत करते हुए दिखाया गया। दरअसल, सलमान ने मृदुल की समझ पर सवाल खड़े किए। सलमान ने मृदुल से सवाल किया कि ‘जो तान्या ने आपको बैठाकर वीकेंड का ज्ञान वीकडे पर दिया, वो क्या था? यूट्यूबर ने बताया कि तान्या ने मुझसे कहा, ‘मृदुल तू क्या कर रहा है, गौरव खन्ना का साथ छोड़ दें। गेम में 40 दिन बचे हैं, तुम यहां दोस्ती निभाने थोड़ी आए हो।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस’ के नॉमिनेशन में हुआ इस बार बड़ा उलटफेर, इन दो लोगों की गलती सभी कंटेस्टेंट्स पर पड़ी भारी

तान्या मित्तल ने दी सफाई

तान्या मित्तल ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे कहने का मतलब इतना है कि यहां पर हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहा है, लेकिन तू सिर्फ आता है, जिम करता है, क्रीम लगाता है और सोने चला जाता है। मैंने बस ये कहा था कि तू भी अपना कुछ क्रिएट कर। मृदुल शो बना या फिर कुछ और कर।’ सलमान खान ने भी तान्या का समर्थन करते हुए कहा, मृदुल आप पूरी तरह से तान्या की बात को गलत समझ बैठे। उनके कहने का मतबल कुछ और था, जो आपको कुछ अलग ही लगा।

वीकेंड का वार में देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान मृदुल के अलावा और किन लोगों को उनकी गलतियां बताते नजर आएंगे। फिलहाल यह लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपको भी लगता है कि मृदुल ने पूरे घर में आग लगाई है। ‘