‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में देखने को मिला कि कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने मिलकर अशनूर को जमकर बॉडीशेम किया, उन्होंने अभिनेत्री को डायनासोर तक कह दिया। यह देखने के बाद बहुत से लोग भड़क गए। वहीं, छोटे पर्दे के कई सेलेब्स ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अशनूर के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुके रोहन मेहरा ने भी ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली, तो अब जन्नत जुबैर ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
नीलम ने कही ये बात
दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ, जब नीलम ने कुनिका और तान्या से मजाक में पूछा कि जुरासिक पार्क देखोगे। इसके बाद कुनिका कहती हैं कि जुरासिक पार्क का डायनासोर। वहीं, तान्या बोलती हैं कि इतने डेटॉक्स के बाद भी कम क्यों नहीं होती और वह ये सब अशनूर के लिए बोलते हैं। बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद तान्या कहती हैं कि वो वर्कआउट करती हैं, फिर भी उनका वजन कम नहीं होता। वो उनकी मां जैसी लगने लगी है। यही बात अब जन्नत को पसंद नहीं आई। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अशनूर की तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: 100 साल पुराने घर में रहती हैं अभिनेत्री डायना पेंटी, अंदर का नजारा देख फराह खान के उड़े होश
जन्नत ने जाहिर की नाराजगी
जन्नत जुबैर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “किसी इंसान का शरीर मजाक उड़ाने और राय बनाने के लिए पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है। यह 2025 है और हमें अब तक बॉडी शेमिंग से आगे बढ़ जाना चाहिए था। वह (अशनूर कौर) इस स्टेज पर इसलिए है, क्योंकि वह टैलेंटेड, कॉन्फिडेंट हैं, जिन्हें कोई रोक नहीं सकता। इसलिए नहीं कि वह किसी के परफेक्ट बॉडी के आइडिया में फिट बैठती है। अशनूर मुझे तुम पर गर्व है कि तुम जैसी हो वैसी ही रहो।”
रोहन मेहरा ने किया था पोस्ट
जन्नत से पहले अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, “बॉडी शेमिंग स्वीकार नहीं की जा सकती। आज अशनूर कौर के साथ जो हुआ वह गलत था और इसके बारे में बात होनी चाहिए। इज्जत और दया तो कम से कम होनी ही चाहिए। तुम पर शर्म आती है कुनिका, नीलम और तान्या।”
