टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है। सीजन 19 में सलमान खान बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़े और विवाद बिग बॉस लवर्स को हैरान कर रहे हैं। इस शो की खास बात है कि इसमें दोस्ती और दुश्मनी के रिश्ते बदलते समय नहीं लगता है। अमाल मलिक बीबी हाउस में अलग-अलग विवाद और अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने मालती को कुछ ऐसा बोल दिया कि एक्ट्रेस ने अनजाने में रिश्ते से जुड़ा एक बड़ा राज खाल दिया। आइए जानते हैं कि प्रोमो में क्या कुछ देखने को मिला, जिससे लोगों को थोड़ी हैरानी भी हो रही है।
मालती चाहर का झगड़ा बिग बॉस 19 के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के साथ हो चुका है, लेकिन अब अमाल के साथ उनकी पहली बार जुबानी जंग हुई है। मालती ने अमाल की सच्चाई बीबी हाउस के सदस्यों को बता दी है और उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मुलाकात पहले भी सिंगर से हो चुकी है। आइए जानते हैं कि वीडियो में मालती ने आखिर अमाल को क्या कुछ कहा है?
बिग बॉस 19 का एक हालिया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि मालती ने अमाल को डांट लगाई है और दावा किया कि वह झूठ बोल रहे हैं। मालती का कहना है कि बिग बॉस से पहले वह अमाल मलिक से बाहर मिल चुकी हैं। हालांकि, अमाल ने साफ मना करते हुए कहा कि उनकी मुलाकात केवल 5 मिनट की थी। इतना सुनने के बाद मालती अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाती हैं और उन्होंने सिंगर के इस दावे को झूठ साबित करने की चेतावनी तक दे डाली।
प्रोमो वीडियो में मालती चाहर कहती नजर आ रही हैं कि हम दोनों कब और कितने मिले और हमार क्या रिश्ता है। इसके बारे में मेरे पिता को भी पता था। और तू कैमरे के सामने झूठ बोल रहा है। मैं दो मिनट में इस चीज का प्रूफ दे सकती हूं। ये बात पता है ना? कैमरे में झूठ बोल रहा है बेवकूफ। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच की बहस कितना बड़ा रूप लेती है।
