टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर कंटेस्टेंट के झगड़े और विवादों को लेकर चर्चा में रहता है। सलमान खान बतौर होस्ट इस शो की जिम्मेदारी लंबे समय से संभाल रहे हैं। सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार को होगा। ऐसे में इस रियलिटी शो के एक और सीजन को विनर मिल जाएगा। ग्रैंड फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड का जिक्र चल रहा है। प्रशंसक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को विजेता बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि फिनाले से पहले वोटिंग के मामले में कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर, 2025 यानी कल होने वाला है। कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर इसका फिनाले आप देख पाएंगे। ट्रॉफी और प्राइज मनी जीतने के लिए इस शो में कंटेस्टेंट शुरुआत से गेम खेलते नजर आ रहे हैं। फिलहाल वह समय बेहद करीब आ गया है, जब सलमान खान खुद इस सीजन के विनर की अनाउंसमेंट करेंगे।

फिनाले से पहले ऑनलाइन वोटिंग रुझान से विनर के नाम का अंदाजा लगाने की कोशिश सभी कर रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर कई वोटिंग पोल बिग बॉस 19 के विनर से जुड़े चल रहे हैं। इसमें से ज्यादातर में दिखाया गया है कि प्रणित मोरे अपने साथी फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से आगे निकल गए हैं। बिग बॉस के फैन पेज पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड चार्ट्स में तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट को टॉप 2 की दौड़ से बाहर दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की बढ़ती डिमांड, दर्शकों की भीड़ को देखते हुए फिल्म के लिए शुरू हुई आधी रात की स्पेशल स्क्रीनिंग्स

वोटिंग ट्रेंड की मानें, तो गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। प्रणित के बारे में बता दें कि बीबी हाउस में स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए घर से बाहर रखा गया था। हालांकि, दोबारा एंट्री लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने दमदार गेम की बदौलत लोगों का मनोरंजन करने का काम किया। फिलहाल अनौपचारिक ट्रेंड टैकर्स में प्रणित मोरे को पहले नंबर पर रखा गया है। हालांकि, यह रुझान पूरी तरह से सही हो ऐसा जरूरी नहीं है। बिग बॉस में फिनाले के दौरान कुछ समय के लिए वोटिंग लाइन खोली जाती है और जिसे उस समय ज्यादा बढ़त मिलती है, वह शो का विनर बन जाता है।