Bigg Boss 15 के नए प्रोमो में मेकर्स की तरफ से बताया गया है कि इस बार शो में एंट्री के लिए कंटेस्टेंट्स को कुछ डेयरिंग करना पड़ेगा। प्रोमो में सलमान खान एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नज़र आए हैं जो रेखा से बात करते दिखे हैं। सलमान बिग बॉस का घर ढूंढते हैं जिसके बाद रेखा उन्हें शो के नए ट्विस्ट के बारे में बताती हैं।

दोनों की जुगलबंदी का यह वीडियो कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल ही दंगल। क्या आप रेडी हैं बिग बॉस 15 के लिए?’ प्रोमो की शुरुआत में सलमान एक खूबसूरत जंगल में बैठे हैं, जहां उनके ऊपर फूलों की बारिश हो रही है। तभी स्पीकिंग ट्री बनीं रेखा की आवाज़ गूंजती है, ‘सलमान 15 सालों से था आपका इंतजार! अब जाकर कहीं आया दिल को करार।’

जवाब के सलमान कहते हैं, ‘आई एम वेरी शुक्रगुजार आपका विश्वसुंदरी लेकिन यहीं कहीं था बिग बॉस का घर, जो कि कहीं नजर नज़र नहीं आ रहा।’ रेखा की आवाज़ फिर गूंजती है, ‘मेरी जान, इस बार घरवालों को पहले ये जंगल करना होगा पार, तब जाकर खुलेंगे बिग बॉस के द्वार।’ सलमान आगे कहते हैं, ‘आप लोग बहुत हंसने वाले हैं क्योंकि सदस्य बहुत बुरी तरह से फंसने वाले हैं। संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल पर दंगल।’

शो का हिस्सा बनने को लेकर रेखा ने एक बयान में कहा है कि बिग बॉस एक नायाब शो है। उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस एक नायाब शो है जिसमें हमें ड्रामा, एक्शन, मस्ती, थ्रिल.. सब कुछ मिलता है। हमें शो में जिंदगी का एक क्रैश कोर्स मिल जाता है। अगर कोई धीरज रखने वाला है तो वो इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ पा सकता है। मुझे बिग बॉस के प्रोमो के लिए कलर्स के साथ काम करके खुशी हो रही है।’

रेखा ने बताया कि वो एक स्पीकिंग ट्री के लिए वॉइस ओवर कर रहीं हैं जिसे सलमान खान ने प्यार से विश्वसुंदरी नाम दिया है। बिग बॉस किस दिन शुरू होगा, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस ओटीटी खत्म होते ही बिग बॉस 15 शुरू हो जाएगा।