Bigg Boss 14 Winner: अब से बस कुछ ही घंटों में इंतज़ार ख़त्म होने वाला है और बिग बॉस को मिलने वाला है एक नया विनर यानि बिग बॉस सीजन 14 का विनर! रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत या फिर निक्की तंबोली?- किसके हाथ होगी बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, ये आज रात 9 बजे सलमान खान की घोषणा से पता चलेगा। सोशल मीडिया पर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कौन जीतने वाला है और इस बीच जीत की सबसे प्रबल दावेदार रुबीना दिलैक मानी जा रही हैं।
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस ने भी एक ऑडियंस पोल ऑर्गनाइज किया जिसके हिसाब से रुबीना दिलैक की जीत पक्की मानी जा रही है। हालांकि राहुल वैद्य उन्हें कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। ऑडियंस पोल के अनुसार, रुबीना को 47.98 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं तो राहुल वैद्य को 27.13 प्रतिशत लोगों का प्यार मिल रहा है। राखी सावंत, अली गोनी और निक्की तंबोली को क्रमशः 13. 09 प्रतिशत, 9.91 प्रतिशत और 1.89 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।
रुबीना दिलैक की शो में जर्नी काफी शानदार रही है। उनकी माने तो वो शो में अपने टूटते रिश्ते को बचाने के लिए आईं थीं। शो के दौरान उनके पति अभिनव शुक्ला से उनके रिश्ते काफी मज़बूत हुए और दोनों साथ हो पाए। रुबीना ने बेहद मजबूती के साथ अपना गेम खेला है और वो शो से कभी एविक्ट नहीं हुई हैं।
शो में हर बात पर उन्होंने अपना एक स्टैंड लिया है और ईमानदारी के साथ खेला है शायद यही वजह है कि बिग बॉस के फैंस के दिलों में उनकी जगह सबसे ख़ास है। वहीं राहुल वैद्य की बात करें तो वो शो में बहुत शांत और इंट्रोवर्ट दिखे हैं लेकिन सबके साथ उनके दोस्ताना रवैए ने फैंस का दिल जीत लिया। राहुल ने अपना गेम बहुत ही शानदार तरीके से खेला है।
अगर राखी सावंत की बात करें तो बिग बॉस की तरफ से यह कहा जा चुका है कि असली एंटरटेनर तो वो हैं, बाकी सब तो कॉपी करते हैं। जब से वो शो में आईं, शो को बहुत फायदा हुआ और एंटरटेनमेंट काफी बढ़ गया। बहरहाल, आज रात 9 बजे कलर्स टीवी पर पता चल सकेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है।
बिग बॉस 14 ईनामी राशि (Bigg Boss 14 Prize Money)- बिग बॉस 14 का विजेता इस बार विनर की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपए की ईनामी राशि अपने साथ लेकर जाएगा।