कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो, ‘बिग बॉस’ के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता को हालिया एपिसोड में बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया। इसके पीछे वजह ये थी कि उन्होंने शो में अर्शी खान के साथ फिजिकल वॉयलेंस की और उन्हें स्विमिंग पूल में धकेल दिया था। विकास गुप्ता ने शो से निकाले जाने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि उन्होंने शो के दौरान गलती की इसलिए उन्हें उसकी सजा मिली।
विकास गुप्ता ने वीडियो में कहा, ‘मैं बिग बॉस के घर से बाहर हो चुका हूं और मैंने खुद को एक ऐसी जगह रखा है जहां मैं अकेला हो सकूं और समझ सकूं कि आखिर मेरे साथ क्या हुआ। मैं अच्छी स्थिति में नहीं था और मैंने बहुत कुछ बोला। मैंने अपने आप को देख कर रो दिया। समय बहुत सी चीजें करता है आपके साथ। अपने ही नुक्सान पहुंचाते हैं। इसलिए हमें अच्छा और खुश रहने के लिए खुद ही रास्ते तलाशने होंगे।’ विकास गुप्ता ने आगे कहा, ‘मैं भी एक रास्ते की तलाश में हूं और मुझे यकीन है मुझे वो मिल जाएगा। सब ठीक है। मैंने गलती की इसलिए मुझे उसकी सजा मिली। उम्मीद कीजिए और प्रार्थना कीजिए कि हम सबके साथ अच्छा हो। मैं बहुत ज़्यादा उदास नहीं हूं। परेशान मत होइए।’
इस वीडियो के साथ विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा, ‘ज़िंदगी मेरे साथ फेयर नहीं है लेकिन फिर भी मैं इस पर जीत हासिल कर लूंगा। प्यार दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मुस्कुराहट के साथ एक नई ऑपर्च्युनिटी तलाशते हैं। #simba #vikasgupta #biggboss14 #mastermind #colorstv #lost souls.’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस 11 का हिस्सा रहे और उसमें उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता की कुछ दिनों पहले बतौर चैलेंजर एंट्री हुई थी। शो में उनके साथ अर्शी खान भी चैलेंजर बनकर आईं थीं और शुरू से ही दोनों के बीच तनाव देखा जा रहा था। अर्शी लगातार विकास को उकसाने की कोशिश करती थीं जिस कारण दोनों में लड़ाई हो जाती थी।
सोमवार के एपिसोड में जब अर्शी खान ने झगड़े के बीच विकास के परिवार को घसीटने की कोशिश की तो विकास अपना आपा खो बैठे और अर्शी को स्विमिंग पूल में धकेल दिया। इसके बाद बिग बॉस ने यह घोषणा कर दी कि अर्शी के साथ फिजिकल वॉयलेंस और उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का देने के कारण विकास को घर से निकाला जाता है।