Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में जब से राखी सावंत आईं हैं, दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट हो रहा है। वो अक्सर यह कहती रहती हैं कि अभिनव शुक्ला से उन्हें प्यार है। इस वीकेंड का वार में सलमान खान राखी सावंत की तारीफ और अभिनव शुक्ला को खरीखोटी सुनाने वाले हैं। इस बात पर अभिनव शो से निकल जाने की बात कह देते हैं। कलर्स ने आज रात प्रसारित होने वाले वीकेंड एपिसोड का प्रोमो जारी किया है जिसमें अभिनव शुक्ला शो से चले जाने की बात कर रहे हैं।
सलमान खान अभिनव शुक्ला से कहते हैं, ‘अगर राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं तो उसका सिर्फ और सिर्फ अभिनव को फायदा हो रहा है।’ राखी अपनी तारीफ पर खुश होती दिख रही हैं वहीं अभिनव बीच में ही सलमान खान से बोल पड़ते हैं कि मुझे वो फायदा बिल्कुल नहीं चाहिए, मैं ये बात पूरी दुनिया के सामने कहना चाहता हूं।
सलमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘मुझे पहले अपनी बात पूरी करने दो अभिनव। तुम्हें चीज़ों पर इस तरह से ओवर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है।’ अभिनव इस बात पर रो पड़ते हैं। पास बैठी उनकी पत्नी और बिग बॉस कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक भी रोने लगती हैं। अभिनव गुस्से में कहते हैं, ‘अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं अभी के अभी घर जाना चाहता हूं।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राखी सावंत जब से घर में आईं हैं वो किसी न किसी बात को लेकर अभिनव शुक्ला को छेड़ती रहती हैं। अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना भी इस बात से परेशान हैं और वो इस बात पर राखी सावंत से उलझ भी गईं थीं। राखी ने उनसे कहा था, ‘मैं अभिनव से प्यार करती हूं, जिसको जलना है जले।’ रुबीना कहती हैं, ‘तुम्हें अपनी हद नहीं पता है, अपनी लाइन क्रॉस मत करो।’ राखी कहती हैं कि जो करना है कर लो मुझे कोई रोकने वाला नहीं है।
वहीं आज वीकेंड एपिसोड में सलमान निक्की तंबोली को भी डांट लगाने वाले हैं। वो एक प्रोमो वीडियो में निक्की से कह रहे हैं, ‘शायद ही घर में कोई ऐसा होगा जिसकी निक्की तंबोली ने बेइज्जती नहीं की हो। ये बदतमीजी एंटरटेनिंग है?’ निक्की कहती हैं कि वो गुस्से में बोल देती हैं तो सलमान खान कहते हैं, ‘आपके साथ बात क्या करें निक्की, एक बार समझाया, दो बार समझाया, तीसरी बार के बाद- भाड़ में जाओ।’