Bigg Boss 14: कलर्स टीवी के इस शो में फैमिली वीक चल रहा है जिसमें हिस्सा लेने रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक पहुंची हैं। ज्योतिका के सामने ही शो के होस्ट सलमान खान राखी सावंत से झगड़े को लेकर रुबीना को खरी खोटी सुनाने लग जाते हैं। इस बात पर रुबीना बहुत भावुक हो जाती हैं और अपने पास्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा करती हैं।
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज रात प्रसारित होने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें सलमान खान ने रुबीना की बहन ज्योतिका से पूछा कि रुबीना ऐसी ही हैं या फिर इस शो के लिए वो ऐसा कर रहीं हैं? जवाब में ज्योतिका ने कहा, ‘उनका नजरिया आप एक बार समझते, वो इतनी बुरी नहीं हैं।’ सलमान कहते हैं कि वो गलत जा रही हैं।
इस पर रुबीना कहती हैं, ‘7- 8 साल पहले मैं ऐसी ही अग्रेसिव थी। मेरे मम्मी- पापा के साथ भी मेरे रिश्ते अच्छे नहीं थे। मुझे टेंपर इश्यूज थे और मैं कई बार सुसाइड करने की भी सोच चुकी थी। मेरे रिश्तों के टूटने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि मैं किसी को सुनना नहीं चाहती थी।’
रुबीना के बहन ज्योतिका ने रुबीना को लेकर कहा, ‘घर पर उनको किसी ने सराहा नहीं है, प्यार नहीं दिया है। वो इमोशनली थोड़ी कमज़ोर हो गईं हैं इसलिए ऐसा लग रहा है। वो ऐसी बिल्कुल नहीं है, सचमुच बहुत अच्छी हैं।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राखी सावंत और रुबीना दिलैक के बीच हाल ही में जमकर बहसबाजी देखने को मिली। इसी झगड़े के दौरान रुबीना ने बाल्टी में पानी भरकर राखी के ऊपर उड़ेल दिया। सलमान खान ने इस घटना पर दोनों को खूब खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने रुबीना के पति अभिनव शुक्ला से पूछा, ‘तुम साइंटिस्ट, इंजीनियर आदमी हो, तुम मुझे बताओ आदमी ठरकी है, औरत नीच है, गंदी है, जलील है घटिया है, मुझे बताओ, इसमें सबसे बुरा क्या है? जो तुम्हारी पत्नी ने कहा या जो राखी ने कहा।’ इस पर अभिनव कहते हैं कि नीच और घटिया जैसे शब्द किसी औरत के लिए बहुत गलत है।