Bigg Boss 14 में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है। रुबीना हमेशा अभिनव के लिए खड़ी दिखीं हैं वहीं अभिनव ने भी खेल में उनका साथ दिया है और दोनों अबतक शो में बने हुए हैं। रुबीना ने यह भी बताया था कि अभिनव उनके कहने पर ही बिग बॉस में आए।

लेकिन इस खूबसूरत जोड़ी के रिश्तों के बीच कड़वाहट भी आई थी और दोनों तलाक लेने वाले थे। लेकिन बिग बॉस ने दोनों को रिश्ते को एक नई जान दी है। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घर वालों को अपने सबसे बड़े राज खोलने का मौका देते हैं। इसी दौरान रुबीना ने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज बताया। कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें रुबीना ने बताया कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई थी।

रुबीना ने अभिनव शुक्ला के साथ अपने शादीशुदा  रिश्ते की सच्चाई बयान की, ‘सबसे बड़ा कारण बिग बॉस करने का ये था कि हमने एक दूसरे को नवंबर तक का टाइम दिया था। हम तलाक लेने वाले थे।’ इतना कहते कहते रुबीना फूट – फूट कर रो पड़ती हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर दोनों यहां साथ नहीं आते तो शायद हम साथ भी न रह पाते।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अभिनव भी रुबीना की बातें सुन और उन्हें रोता देख इमोशनल हो जाते हैं। वो रुबीना से बात करते हुए कहते हैं कि अब यह बात सभी जानते हैं और उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं।

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अभिनव ने रुबीना को पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के घर गणपति विसर्जन के दौरान देखा था। रुबीना को साड़ी में देख अभिनव उन पर मोहित हो गए थे। लेकिन इस रिश्ते में शुरुआती पहल रुबीना ने की थी। दोनों ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। दोनों के बीच काफी चीजे कॉमन थी जैसे – घूमने का शौक, कॉफ़ी। एक दूसरे को तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने जून 2018 में शादी कर ली।