Bigg Boss 14 update : बिग बॉस के घर में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हर रोज़ कोई न कोई हंगामा करती हैं और किसी न किसी से पंगा लेती रहती हैं। अब वो निक्की से भिड़ गईं हैं। निक्की से उनका निजी कलह भी है क्योंकि अपने 12 साल पुराने दोस्त राहुल महाजन से दूर होने में वो निक्की का हाथ मानती हैं। जब निक्की राहुल की कपड़े आयरन करने में मदद कर रहीं थीं तब राखी बुरी तरह जल गईं थीं।
लेकिन अब मनु पंजाबी और निक्की की बढ़ती दोस्ती से राखी सावंत को जलन हो रही है। वो अक्सर दोनों के बीच टांग अड़ाने और उनकी हंसी उड़ाने की ताक में रहती हैं। कलर्स टीवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राखी सावंत निक्की और मनु पंजाबी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। राखी सावंत निक्की को लेकर कहती हैं, ‘तू गाली बकने लायक है। मर्दों को कोने में लेकर बैठती है चुगलखोर।’
इस बात पर निक्की बुरी तरह भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं लेकर बैठूंगी सबको, तुम क्यों जलती हो, इंसेक्योर हो? बोलती है 15 साल से काम किया है, सारी जनता जानती है भाई कौन सा काम किया है। घटिया लोग घटिया सोच।’ मनु पंजाबी भी राखी की बात सुन भड़क जाते हैं और रुबीना दिलैक भी राखी की बातों पर आपत्ति जताती हैं। रुबीना कहती हैं, ‘उसके लेवल पर जाकर तो हम बोल ही नहीं सकते।’ अर्शी खान राखी की बातों पर हंसती हैं तो मनु पंजाबी कहते हैं, ‘एक लड़का – लड़की की रिलेशनशिप को ऐसे ले रहे हैं ये लोग। वो लोग अगर इस चीज को सपोर्ट कर रहे हैं तो ये बहुत बड़ी बात है।’
अर्शी खान राखी से कहती हैं कि मनु पंजाबी सबका ब्रेन वॉश करता है तो राखी गुस्से में मनु से कहती हैं, ‘मैं उसको तोड़ डालूंगी। ब्रेन वॉश मत करो सबका मेरे ख़िलाफ़।’
गुस्साए मनु पंजाबी कहते हैं, ‘आपकी औकात क्या है कि आप मुझे बोलोगी?’ निक्की राखी से कहती हैं, ‘थोड़ी शर्म लेकर तो आती।’ आपको बता दें कि इस एपिसोड को कलर्स टीवी पर आज रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा।