Bigg Boss 14 Update : घर से कुछ दिनों पहले निकाले गए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की शो में दोबारा वापसी हो गई है। शो में उनकी एंट्री से अर्शी खान बिल्कुल खुश नहीं दिखीं। कलर्स टीवी ने आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें विकास गुप्ता घर में एंट्री लेते हुए दिखे हैं। विकास जब घर में एंट्री लेते हैं तो उन्हें देख अर्शी सरप्राइज़ हो जाती हैं। विकास आते ही रुबीना को गले लगा लेते हैं जिसपर राहुल वैद्य विकास से पूछते हैं कि क्या को रुबीना के क्लोज फ्रेंड हैं।
घर में आते ही अर्शी फिर से विकास की बातों में टांग अड़ाने की कोशिश करती हैं। विकास किसी से बात कर रहे होते हैं तब तक अर्शी उनसे कहती हैं, ‘एक्सक्यूज मी, मिस्टर विकास गुप्ता। ओह गॉड! ही इज़ सो इरिटेटिंग।’ विकास कहते हैं कि मेरा एक डर था ब्लैकमेलिंग का अब वो ख़त्म हो गया तो गुस्से में अर्शी खान कहती हैं कि उन्हें गेम तो खेलना ही पड़ेगा।
आपको बता दें कि विकास को अर्शी खान के साथ फिजिकल वॉयलेंस करने के कारण घर से निकाल दिया गया था। उन्होंने अर्शी को स्विमिंग पूल में धकेल दिया था। हालांकि इसमें गलती अर्शी की भी थी। वो अक्सर विकास को परेशान करने के मूड में रहती थीं और उन्होंने विकास की फैमिली को आपसी फाइट में घसीटा था। इसी कारण विकास अपना आपा खो बैठे और अर्शी को उन्होंने स्विमिंग पूल में धकेल दिया।
View this post on Instagram
इस घटना के बाद सलमान खान ने कहा था कि अगर उनके साथ ऐसा कुछ होता तो वो भी वही करते जो विकास ने किया। उन्होंने बाकी घरवालों को भी विकास का पक्ष न लेने के लिए डांट लगाई। आज रात के एपिसोड में विकास घर में वापसी करेंगे तो वहीं आज शो में कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन टास्क से भी गुजरना पड़ेगा।
एक प्रोमो में देखा जा सकता हैं कि इस टास्क के दौरान अर्शी खान अभिनव को नॉमिनेट करती हैं और कहती हैं कि लोगों की रंजिशो को वो खेल के बीच न लाएं, अपने दिमाग का इस्तेमाल करे। अर्शी ने अभिनव को ये तक कह दिया कि वो बिग बॉस के घर में रहना डिजर्व नहीं करते।