Bigg Boss 14: घर में चैलेंजर्स और कंटेस्टेंट्स के मेल से एंटरटेनमेंट, ड्रामा और कंट्रोवर्सी और ज़्यादा बढ़ गई है। बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर में राखी सावंत बतौर चैलेंजर्स आ रही हैं, साथ ही शो से एलिमिनेट हो चुकीं निक्की तंबोली भी शो में वापसी कर रही हैं। कलर्स ने हाल ही में आज रात के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें घर में बतौर चैलेंजर गए विकास गुप्ता ने अभिनव शुक्ला से कहा कि घर से बाहर निकल चुकी कविता कौशिक ने उन पर अधिक शराब पीने और अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया है।
विकास अभिनव से कहते हैं, ‘कविता जब घर से बाहर गई तो उसने ये कहा कि तुम कोई शॉर्ट फ़िल्म बना रहे थे, जिसमें उसने तुम्हारी हेल्प की थी। उसने कहा कि तुम बहुत ज़्यादा शराब पीते हो। तुम लगातार उनको गंदे – गंदे मैसेज भेज रहे थे और उन्हें बहुत परेशान किया था।’ इतना सुनकर अभिनव विकास से पूछते हैं कि ये कविता का दावा है? जवाब में विकास कहते हैं कि ये कविता और उसके पति ने साफ- साफ कहा है।
इसके बाद अभिनव अपनी पत्नी रुबीना दिलैक को सारी बाते बताते हैं। वो कहते हैं, ‘ये झूठा और सीरियस दावा है।’ रुबीना कहती हैं कि ये सब छोड़ो और बताओ कि वो सिर्फ तुम्हें ही ऐसा क्यों कह रही है? तुम्हारे पास फोन में वो मेसेजेस हैं न? अभिनव कहते हैं, ‘हां, सभी होंगे, लोग कितना गिर सकते हैं यार?’ रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं उन्हें नहीं छोडूंगी।’
View this post on Instagram
इसी के साथ कलर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें जैस्मिन भसीन के दोस्त अली गोनी की घर में वापसी होती है जिन्हें देखकर जैस्मीन उछल पड़ती हैं। अली घर में आते ही एजाज़ खान पर भड़क जाते हैं। वो कहते हैं, ‘मेरा दिमाग स्लिप हो गया है इसको लेकर, पूरा टाइम बीचिंग करता है ये। उसको डंडा मैने करना है।’
आपको बता दें कि आज रात के एपिसोड में राखी सावंत फैन्स को खूब एंटरटेन करने वाली हैं। कलर्स द्वारा जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि वो बिग बॉस लेकर कहती हैं कि वो उनकी पहली पत्नी हैं। राखी बिग बॉस से कहती हैं, ‘मैं आपकी पहली पत्नी हूं, भूल गए क्या मुझे? बिग बॉस आप टकले भी हो गए हैं।’