Bigg Boss 14 Update: घर में जब से राखी सावंत आईं हैं तब से शो के फैंस को फूल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। आज रात भी राखी कुछ ऐसा ही धमाल करने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर Viral Bhayani ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी की मस्ती देखी जा सकती है। राखी कहती हैं कि उन्होंने एमबीबीएस कर रखी है लेकिन वहीं जब उनसे MBBS का फूल फॉर्म पूछा जाता है तो वो बता नहीं पाती।

राखी आलू की खूबियां बताते हुए राहुल से कहती हैं, ‘8 प्रकार का हमारे पेट के अंदर एसिड होता है। आलू खाने से अंदर एसिड के कीड़े मरने लगते हैं।’ राहुल कहते हैं कि इसलिए हमें आलू ज़्यादा खाना चाहिए। राखी कहती हैं, ‘हां, उससे हार्ट के ब्लॉकेज भी खुल जाते हैं। मैं बताती हूं कैसे- आलू खाया, पेट मे गैस हुआ। गैस ऊपर हार्ट की तरफ़ आता है। हार्ट थोड़ा दर्द होने लगता है। हार्ट जैसे दर्द हुआ वो अंदर के ब्लॉकेज को खोलता है। और डकार के साथ हार्ट का ब्लॉकेज खुल जाता है।’

जैस्मिन कहती हैं कि तुम ये क्या बातें कर रही हो तो राखी कहती हैं, ‘हेल्लो, मैंने MBBS किया है। अली गोनी पूछते हैं कि कहां से किया है MBBS तो राखी कहती हैं कि कनाडा से किया है। जब उनसे MBBS का फूल फॉर्म पूछा जाता है तो वो कहती हैं कि मैं बाद में बताऊंगी। राखी बाहर निकलकर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक से MBBS का फूल फॉर्म पूछती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दोनों ही इसका जवाब नहीं दे पाते। रुबीना कहती हैं कि उन्हें याद नहीं आ रहा। राखी वापस आकर राहुल और अली को MBBS का फूल फॉर्म बताती हैं- मेडिकल मेडिसिंस बैचलर ऑफ साइंस। राहुल कहते हैं कि ये तो एमएमबीएस हो गया तो राखी कहती हैं, ‘अरे जो भी है यार, वो कभी कभी होता है।’

इसके अलावा आज शो में विकास गुप्ता अपनी ज़िंदगी से जुड़ी एक दर्दभरी बात का खुलासा करेंगे। विकास कहते हैं कि वो और मैं करीब डेढ़ सालों से दोस्त थे। वो भी इस शो के कंटस्टेंट रह चुके हैं। जो कोई भी मेरी ज़िंदगी मे आता है, ये उसे साइकोलॉजिकल, इमोशनली ऐसा कर देते हैं कि वो मुझसे नफ़रत करने लगता है। मुझे नहीं करना गए ये शो- कहते हुए विकास रोने लगते हैं।