Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में भी वैलेंटाइन्स डे का खास सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है। कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने आज एक खास सरप्राइज़ प्लान कर रखा है। राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार उनसे मिलने आने वाली हैं और राहुल उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं। कलर्स की तरफ़ से आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें दिशा लाल साड़ी पहने घर में आने वाली हैं।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि राहुल दिशा को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं और दिशा कहती हैं कि इतनी बार मेरा नाम लिया था तो मुझे तो आना ही था। वो आगे कहती हैं, ‘बहुत कुछ है बोलने को, मैंने तुम्हें बहुत मिस किया, हर रोज..हर मिनट। आज वैलेंटाइन्स डे है तो यहां आने का इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता था।’

राहुल कहते हैं, ‘कभी सोचा नहीं था कि अचानक इतनी सुंदर सी लड़की आ जाएगी और वो मेरे हर सेंस में समा जाएगी, मुझे उसके अलावा कुछ सुझेगा नहीं। दिशा क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ दिशा जवाब में कहती हैं, ‘हां मैं तुमसे शादी करूंगी।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसी बीच एक और प्रोमो में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स से रोज़ प्रेजेंटेशन सेरेमनी’ के दौरान यह कहते दिखते हैं कि उन्हें काला गुलाब ऐसे एक कंटेस्टेंट को देना है जिसने उनका सबसे ज़्यादा दिल दुखाया हो। अली गोनी काला गुलाब राखी सावंत को देते हुए कहते हैं, ‘उन्होंने मेरा सबसे ज़्यादा दिल दुखाया है जब उन्होंने जैस्मिन को कुछ कहा है। वो कहती थीं कि जैस्मिन ऐसी दिखती है, कमज़ोर हो गई है। उन बातों को लेकर मुझे आंसू भी बहुत आए।’

राखी सावंत काला गुलाब रुबीना दिलैक को देते हुए कहती हैं, ‘मैं ये गुलाब रुबीना को देना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझ पर पानी डाला था। मुझे वो साथ में लेकर नहीं चलना चाह रही हैं। कहीं न कहीं उन्होंने मेरा दिल दुखाया है।’

 

रुबीना काला गुलाब राखी को देती हैं और कहती हैं कि इस घर में वो अपने लिए सब कुछ सह सकती हैं लेकिन जब बात उनके पति अभिनव शुक्ला की आती है तो उनका सब्र टूट जाता है। रुबीना ने कहा कि राखी पर पानी उन्होंने अपने पति के सम्मान के लिए फेंका था।