Bigg Boss 13 (BB 13) New Update: बिग बॉस का सीजन 13 कुछ ज्यादा ही एक्सपेरिमेंट और ट्विस्ट लेने वाला सीजन बनता जा रहा है। वाइल्ड कार्ड के जरिए अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली की एंट्री से जहां बिग बॉस के घर वाले चौंक गए वहीं फैंस भी शो मेकर्स के इस ट्विस्ट पर सवाल उठा रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस चल ही रही है कि क्या ये सही हुआ अब एक और खबर आ रही है। मेकर्स के हवाले से कुछ मीडिया साइट्स ने खबर दी है कि बहुत जल्द बिग बॉस के घर ‘मास्टर माइंड’ की एंट्री होने वाली है। जी हां! आप सही सोच रहे विकास गुप्ता।

बिग बॉस सीजन 11 के मास्टर माइंड से फेमस हुए विकास गुप्ता अब सीजन 13 में भी कुछ गेम प्लान लेकर एंट्री मारने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो सिर्फ कुछ घंटों के लिए एंट्री नहीं मारेंगे बल्कि ये अभी किसी को पता नहीं कि वो कब तक घर के अंदर कैद रहेंगे। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि विकास गुप्ता न सिर्फ घर के अंदर पॉलिटिक्स का नया फॉर्मूला प्ले करेंगे बल्कि नॉमिनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य का भी हिस्सा लेकर पूरे गेम प्लान को ही बदलने की तैयारी के साथ एंट्री मारने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो फिलहाल शो में देवोलिना भट्टाचार्जी की जगह पर एंट्री करने वाले हैं।

आपको बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 के टॉप कंटेस्टेंट के तौर पर थे और वो भी इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला की तरह सभी को खूब समझाने का काम करते थे, हालांकि एक बड़ा अंतर इन दोनों में ये है कि विकास ज्यादा से ज्यादा घरवालों से बात करते थे चाहे कितना भी झगड़ा हो जाए, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादातर घरवालों से अपने ए​टीट्यूट के कारण नहीं बन रही। हालांकि टास्क के दौरान पूरी जान दोनों ही लगाते हैं।

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए पॉलिटिक्स का लेवल चेंज करना इस शो की पुरानी और बेहस खास यूएसपी रही है। इस सीजन में अभी हाल ही में बिग बॉस ने तीन लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई। इसमें दो पुराने सदस्य वो लोग लौटे हैं जो इसी सीजन के हैं। शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई के ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान। बताया जा रहा है कि अरहान की एंट्री इस सीजन में थोड़ा रोमांटिक तड़का डालने के लिए कराई गई है जबकि विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को भी शो में लाया गया है ताकि एक एक्स लवर्स से शो में मसाला दिया जा सके। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग शेफाली और अरहान की वापसी से नाखुश हैं और सवाल उठा रहे हैं कि फिर हार जीत का मतलब ही क्या रहा जब एक बार निकाले गए लोगों को फिर से बिग बॉस एंट्री करा रहे हैं।