Bigg Boss 13: बिग बॉस के वीकेंड के वार एपिसोड में छपाक (Chhapaak) टीम प्रोमोशन के लिए दीपिका पादुकोण ((Deepika Padukone)  घर के अंदर पहुंचेगी जहां शो को ऐतिहासिक मोड़ देते हुए कुछ घरवालों को जॉयराइड पर लेकर जाती हैं। वहीं बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट अपनी-अपनी दर्दभरी कहानी दीपिका और लक्ष्मी के सामने शेयर किया। इस दौरान विशाल, मधुरिमा, शहनाज, आरती और पारस बचपन में हुए मोलेस्टशन की कहानी बयां करते नजर आए।वहीं रश्मि देसाई ने बताया  कि बचपन में अपने घरवालों के तानों से परेशान होकर मैने जहर खा लिया था।

आरती एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए कहती हैं, जब वो छोटी थीं करीब 13 साल की उम्र में उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। आरती बताती हैं कि उनको कमरे में बंद कर दिया गया था और मेरे साथ रेप की कोशिश हुई थी। इस घटना को बताते हुए आरती के हाथ कांप जाते हैं। यह कोशिश घर के नौकर ने की थी। उस वक्त आरती अपने आपको छुड़ाने की कोशिश करते हुए दूसरे मंजिल से कूद गईं थी। वह वहां से बेतहाशा भागते हुए सड़क पर मां और भाई का नाम पुकार रही थीं। आरती ने यहां तक कहा कि वह उस वक्त बस यही प्रार्थना कर रही थीं कि किसी तरह से आज बच जाएं। इस हादसे के बाद वह बिना कुंडी लगाए अकेले नहीं सोती हैं।

वहीं मधुरिमा कहती हैं कि वह भी बचपन में मोलेस्ट हुईं हैं। मधुरिमा उस पल को याद कर काफी भावुक हो रोने लगती हैं जिसके बाद लक्ष्मी उनको सहारा देती हैं। घरवालों की ये कहानी सुन लक्ष्मी सहित दीपिका भी काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके साथ ही विशाल सिंह, और रश्मि देसाई भी अपनी पेनफुल स्टोरी सुनाते नजर आए।

इसके साथ ही सलमान खान शहनाज पर ज्यादा गुस्से में नजर आए। सलमान गुस्से में कहते हैं कि सब कहते हैं कि जेलस हो, तो हां तुम हो। सलमान के इस बात पर शहनाज और रोने लगताी हैं जिसके बाद सलमान भड़कते हुए कहा कि ये रोना, धोना, सिर पिटना मेरे साथ मत करना।

Live Blog

20:29 (IST)12 Jan 2020
सलमान से शहनाज ने कहा मुझे बात नहीं करनी, तो आग बबूला हुए सुपरस्टार

बिग बॉस 13 में सलमान खान ने शहनाज से कहा कि वो माहिरा से जलती हैं। इसके बाद शहनाज ने सलमान से कहा आपने मुझे धोका दिया है, मुझे आपसे बात नहीं करनी इसके बाद सलमान ने अपना आपा खो दिया और शहनाज को जमकर फटकार लगाई।

18:43 (IST)12 Jan 2020
सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा, शहनाज गिल से दूर रहो

सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी दी है कि शहनाज गिल से दूर रहे क्योंकि शहनाज उनसे सच्चा प्यार करने लगी हैॆ। 

18:11 (IST)12 Jan 2020
सलमान खान घर के अंदर जाएंगे, शहनाज को लगाएंगे फटकार

बिग बॉस में आज घर के अंदर सलमान खान जायेंगे। सलमान शहनाज के बर्ताव से काफी खफा हैं जिसके चलते उन्होंने नो शहनाद को फटकार भी लगाएंगे।

16:33 (IST)12 Jan 2020
आरती सिंह ने लाया अपने गेम में बदलाव

बिग बॉस के घर में आरती को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है जिसके चलते वो शो में इतने लंबे वक्त तक टिकी रही हैं। हालांकि शुरूआत में शो के होस्ट सलमान खान ने इस बात की शिकायत की थी कि आरती शो में दिखती ही नहीं हैं जिसके बाद आरती ने अपने गेम में काफी बदलाव लाया।

15:43 (IST)12 Jan 2020
रश्मि ने भी किया था खुलासा...

रश्मि अपने बारे में बात करते हुए कहा कि जब वह पैदा हुई तो घरवाले कोसते थी कि कहां से ये पैदा हो गई। बार बार ये जताने की कोशिश की जाती रही कि वह लड़की है। बाद में रश्मि इतनी परेशान हो गईं थी कि उन्होंने जहर खा लिया था। इस बारे में घरवालों को पता नहीं था लेकिन उनकी मासी को पता था जिन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि कुछ ही दिनों में वह ठीक हो गईं।

15:08 (IST)12 Jan 2020
ससुराल सिमर का में नजर आ चुकी हैं आरती सिंह

आरती सिंह टीवी का जाना माना नाम हैं। आरती ने कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ से कॉमेडी में भी हाथ आजमाया। वहीं 2016 में वह ससुराल सिमर का जैसे हिट शो में भी नजर आ चुकी हैं।

14:11 (IST)12 Jan 2020
'परिचय-नई जिंदगी के सपनों का' में नजर आईं थीं आरती

आरती को करियर में पहचान एकता कपूर के सीरियल 'परिचय-नई जिंदगी के सपनों का' से मिली। इसके बाद आरती ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई टीवी सीरियल में दमदार अभिनय किया।

13:19 (IST)12 Jan 2020
आरती सिंह और रश्मि देसाई रह चुकी हैं अच्छी दोस्त

आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। दोनों बिग बॉस के घर में आने से पहले गहरी दोस्त हुआ करती थीं। लेकिन घर में दोनों के बीच कोई खास बॉन्डिंग देखने को नहीं मिली।

12:41 (IST)12 Jan 2020
कृष्णा अभिषेक को है आरती सिंह पर गर्व

कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन आरती सिंह को लेकर कहा मुझे उस समय बहुत गर्व हुआ जब दिल्ली में एक शख्स ने मुझसे कहा कि आप आरती सिंह के भाई हो ना।

12:10 (IST)12 Jan 2020
आरती और सिद्धार्थ में रह चुकी हैं नजदीकियां

बिग बॉस के घर में आने से पहले ऐसी चर्चा थी कि आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं और इसकी झलक बिग बॉस के घर में देखने को मिली क्योंकि ज्यादातर आरती सिड का पक्ष लेते हुए ही नजर आती हैं जिसके चलते वो अक्सर घरवालों के निशाने पर रहती हैं।

11:35 (IST)12 Jan 2020
बिग बॉस के घर में आरती पर लग चुके हैं कई आरोप

बिग बॉस के घर में अक्सर घरवाले इस बात को लेकर आरती पर तंज कसते हुए नजर आते हैं कि वो जानबूझ कर सबकी लड़ाई में पड़ती हैं और आग लगाने का काम करती हैं।

10:45 (IST)12 Jan 2020
मामा गोविंदा से रिश्तों में पड़ चुकी है दरार

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक गोविंदा से बेहद प्यार करते हैं लेकिन उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है इसीके चलते गोविंदा की पत्नी ने कहा था कि जब वो शो में आएं तो फिर कृष्णा कपिल के शो में परफॉर्म न करें।

10:05 (IST)12 Jan 2020
कॉमेडी क्लासेज में नजर आ चुकी हैं आरती सिंह

आरती सिंह लाइफ ओके के पॉपुलर कॉमेडी शो कॉमेडी क्लासेज में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो के जरिए दर्शकों को आरती का दूसरा रूप देखने को मिला था और लोगों ने आरती के अभिनय की जमकर तारीफ की थी।

09:25 (IST)12 Jan 2020
भाई कृष्णा की लाडली हैं आरती सिंह

आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। कृष्णा बहन आरती से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

08:52 (IST)12 Jan 2020
टीवी के जाने माने शोज में काम कर चुकी हैं आरती

आरती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'मायका' से 2007 में की थी। इसके बाद उन्होंने 'गृहस्थी- थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है' में काम किया। आरती को करियर में पहचान एकता कपूर के सीरियल 'परिचय-नई जिंदगी के सपनों का' से मिली।

08:45 (IST)12 Jan 2020
गोविंदा की भांजी हैं आरती

35 साल की आरती कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी हैं। गोविंदा बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी अपने कॉमेडी से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिलहाल कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा के शो में नजर आ रहे हैं।

08:41 (IST)12 Jan 2020
सिद्धार्थ को जलाने के लिए शहनाज ने किया था आसिम को किस

सिद्धार्थ, शेफाली जरीवाला के साथ बात कर रहे थे और बातों ही बातों में सिद्धार्थ ने शेफाली के गालों पर किस कर दिया था। शहनाज ये देखकर रूम से बाहर जाती हैं और लिविंग एरिया में बैठे आसिम को किस कर लेती हैं। शहनाज ये सब सिद्धार्थ को जलाने के लिए करती हैं।

22:59 (IST)11 Jan 2020
सना पर भड़के सलमान खान, दे दी ये वार्निंग

सलमान गुस्से में कहते हैं कि सब कहते हैं कि जेलस हो तो हां तुम हो। सलमान के इस बात पर शहनाज और रोने लगताी हैं जिसके बाद सलमान भड़कते हुए कहा कि ये रोना, धोना, सिर पिटना मेरे साथ मत करना। बहुत इज्जत से पेश आ रहा हूं तेरे साथ तो तुम भी मेरे साथ इज्जत से पेश आओ। ये नाटक मत करो मेरे सामने। वहीं सना कहती हैं कि मुझे यहां नहीं रहना है मुझे बाहर निकाल दो। सलमान गुस्से में कहते हैं कि हां तो जाओ बाहर, बिग बॉस दरवाजा खोलो इसको बाहर निकालो।

22:46 (IST)11 Jan 2020
रश्मि ने इसलिए खा लिया था जहर

रश्मि अपने बारे में बात करते हुए कहा कि जब वह पैदा हुई तो घरवाले कोसते थी कि कहां से ये पैदा हो गई। बार बार ये जताने की कोशिश की जाती रही कि वह लड़की है। बाद में रश्मि इतनी परेशान हो गईं थी कि उन्होंने जहर खा लिया था। इस बारे में घरवालों को पता नहीं था लेकिन उनकी मासी को पता था जिन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि कुछ ही दिनों में वह ठीक हो गईं।

22:39 (IST)11 Jan 2020
मधुरिमा के साथ ट्यूटर ने की थी गंदी हरकत

मधुरिमा लक्ष्मी के सामने अपनी दर्दभरी कहानी बताते हुए रो पड़ीं। मधुरिमा ने कहा कि जो ट्यूटर हमें घर पर पढ़ाने आता था वह मुझे यहां वहां टच करते थे। ये बात कई बार हुई तब इसके बारे में अपनी मां से बात की। मां ने फिर पिता से कहा। इस हादसे के बाद मधुरिमा का पढ़ने में मन नहीं लगता था जिसको लेकर ट्यूटर मम्मी पापा से शिकायत करते थे। इस हादसे के बारे में बात करते हुए मधुरिमा रोने लगती हैं जिसको लक्ष्मी सहारा देती हैं।

22:28 (IST)11 Jan 2020
एक्टिंग में विनिंग टीम के साथ दीपिका निकलीं जॉयराइड पर

दीपिका ने घरवालों के एक दूसरे की एक्टिंग का टास्क दिया था जिसके विनर बने विशाल, शहनाज, शेफाली आरती और मधुरिमा बने थे। इनके साथ दीपिका जॉयराइड पर निकलीं। बाकी घरवाले हाउस में ही रुके रहे।

21:57 (IST)11 Jan 2020
नौकर ने की थी रेप की कोशिश

करीब 13 साल की उम्र में उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। आरती बताती हैं कि उनको कमरे में बंद कर दिया गया था और मेरे साथ रेप की कोशिश हुई थी। इस घटना को बताते हुए आरती के हाथ कांप जाते हैं। यह कोशिश घर के नौकर ने की थी। उस वक्त आरती अपने आपको छुड़ाने की कोशिश करते हुए दूसरे मंजिल से कूद गईं थी। वह वहां से बेतहाशा भागते हुए सड़क पर मां और भाई का नाम पुकार रही थीं। आरती ने यहां तक कहा कि वह उस वक्त बस यही प्रार्थना कर रही थीं कि किसी तरह से आज बच जाएं। इस हादसे के बाद वह बिना कुंडी लगाए अकेले नहीं सोती हैं।

21:51 (IST)11 Jan 2020
'बाहर मत निकलो बच्चे डर जाएंगे'

लक्ष्मी अपने बारे में बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा उन्हें लड़कियों ने ही छेड़ा है। जब वह अपने चेहरे के साथ बाहर निकलीं तो लोग काफी कमेंट करते थे कि बाहर मत निकलो बच्चे डर जाएंगे।

21:50 (IST)11 Jan 2020
लक्ष्मी ने घर में ली एंट्री, बयां किया दर्द

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुकी है। वह अपनी दर्दभरी कहानी बयां करते हुए कहा कि 32 साल का नदीम खान नाम का एक लड़का उनसे शादी करना चाहता था लेकिन लक्ष्मी को ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था । नदीम अक्सर लक्ष्मी का पीछा करता रहता था।  साल 2005 में लक्ष्मी खान मार्केट में एक किताब की दुकान की ओर जा रही थीं । यहीं पर नदीम ने लक्ष्मी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। लक्ष्मी सड़क पर ही गिर गईं । वो दर्द से तड़प रही थीं। तब एक टैक्सी ड्राइवर वहां आया और लक्ष्मी को पास में स्थित सफदरजंग अस्पताल में ले गया था। अब तक 7 सर्जरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उनके पिता और भाई की डेथ हो गई। 

21:26 (IST)11 Jan 2020
पारस की जमकर माहिरा ने की तारीफ

माहिरा शर्मा ने पारस से दोस्ती के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। कहा बिग बॉस ने एक ऐसा दोस्त दिया है जिसके साथ मरते दम तक दोस्ती निभाएगी। माहिरा शर्मा जिंदगीभर पारस के साथ दोस्ती निभाएगी। और मेरा एटिट्यूट असली होता है। 

21:12 (IST)11 Jan 2020
शेफाली ने सिड-आसिम को बताया जय-वीरू

शेफाली जरीवाला ने सिड और आसिम का मजाक उड़ाते हुए कहा, ये जय और वीरू की जोड़ी है। इन दोनों की जोड़ी यहां अलग ही है। जय शुक्ला यहां अकेले खेलते हैं। और आजकल इनके मिजाज भी अच्छे रहते हैं। और वीरू आसिम मौसी के साथ दिन भर बुराई में ही लगे रहते हैं।

21:07 (IST)11 Jan 2020
पारस ने बिग बॉस को बताया जंगल

पारस ने बिग बॉस की तुलना जंगल से की और घरवालों का मजाक बनाते हुए कहा- मधुरिमा को जब कुछ समझ नहीं आता तो मुंह बनाने लगती है। बिग बॉस का घर जंगल की तरह लगता है। यहां के जानवर कुछ अजीब हैं। जहां पर 6 पराठे खाने वाला भेड़िया मादा विशाल  माहिरा नाम के मादा से लड़ाई करने पर आमादा है। कई बार ये चप्पल से मारने की कोशिश की। रश्मि नाम की मादा मुर्गी पकपक करती है। मादा लोमड़ी आरती सिड के पीछे रहकर अपनी सुरक्षा करती है।

20:56 (IST)11 Jan 2020
प्यार बाहर करना यहां नहीं, रश्मि ने सना को दिए थे ये टिप्स

रश्मि की बातें सुनकर शहनाज, सिर हिलाती हुई नजर आती हैं। रश्मि आखिर में शहनाज से कहती हैं कि वो घर में शहनाज का भला चाहती हैं। वो नहीं चाहती कि शहनाज के साथ कुछ गलत हो और बाद में उन्हें इस बात का अफसोस हो कि उन्होंने कुछ नहीं किया। बहरहाल जो भी हो रश्मि ने ये कदम गेम के लिए उठाया है या फिर उन्हें सचमुच शहनाज की चिंता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

20:46 (IST)11 Jan 2020
विशाल की मधुरिमा ने सरेआम की बेइज्जती

विशाल पर कॉमेडी करते हुए मधुरिमा ने काफी कुछ कह दिया। यहां तक कि मधुरिमा ने विशाल का किस्सा सुनाते हुए कहती हैं कि एक बार इनके साथ डिनर करने गई तो दोस्तों ने कह दिया कि तू किस ड्राइवर के साथ डिनर करने जाती है। मधुरिमा कहती हैं कि तब उन्हें मैंने बताया कि ये मेरा ड्राइवर नहीं मेरा बॉयफ्रेंड है। आगे मधुरिमा कहती हैं कि एक बार इनसे मैंने गिफ्ट मांगा और कहा कि नहीं दोगे तो नाराज हो जाऊंगी। इन्होंने आज तक कोई गिफ्ट नहीं दिया। इसलिए मेरा इनसे ब्रेकअप हो गया और आज मैं बहुत खुश हूं।

20:29 (IST)11 Jan 2020
घर से बाहर जाने को लेकर सलमान खान के आगे फूटकर रोईं शहनाज

शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी दूरियों को लेकर सलमान खान के निशाने पर आ गईं। आने वाले एपिसोड यानी वीकेंड के वॉर में सलमान खान जिस कंटेस्टेंट पर अपनी जमकर भड़ास निकालेंगे वह कोई और नहीं बल्कि उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल होंगी। शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए रोने लगती हैं। इस बात पर सलमान खान काफी नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि ये रोना धोना मेरे आगे मत करो। वहीं शहनाज रोते हुए कहती हैं कि उन्हें शो में नहीं रहना उन्हें बाहर निकाल दें।