Bigg Boss 13: वीकेंड के वॉर का पहला एपिसोड जहां छपाक के नाम रहा वहीं आगे घर के अंदर अब सलमान खान की एंट्री होगी। सलमान खान घर के भीतर एक बार फिर एंट्री लेने वाले हैं और इस बार भी उनका मूड कुछ उखड़ा-उखड़ा होगा। पिछली बार जहां घरवालों के साफ सफाई नहीं करने को लेकर घर के भीतर गए थे वहीं इस बार वजह बनीं उनकी चहेती कंटेस्टेंट शहनाज गिला। शहनाज के उपर सलमान खान को इतना गुस्सा पहले कभी नहीं देखा गया होगा।
सिड के साथ रिलेशनशिप और घरवालों के जेलस को लेकर सलमान खान फटकार लगाते हैं जिसके बाद शहनाज फूट फूट कर रोने लगती हैं। इसके बाद सलमान इतना गुस्सा हो जाते हैं कि घर से बाहर निकालने की बात कह देते हैं। भड़के सलमान खान ने कहा कि मेरे सामने नौटंकी मत करो। सना रोते हुए कहती हैं कि मुझे नहीं यहां रहना है, मुझे निकाल दो। इस पर सलमान खान इतने नाराज हो जाते हैं कि बिग बॉस को दरवाजा खोल निकालने के लिए कह देते हैं। सलमान कहते हैं कि मेरे सामने सिर पकड़ कर रोने धोने की एक्टिंग मत करो। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला से सलमान कहते हैं कि वह तुम्हारे प्यार में पड़ी चुकी है। और इसके कई गवाह हैं। तो इसको लेकर सावधान रहो। ये सब ठीक नहीं। कल को बाहर जाने के बाद कुछ हुआ तो ठीक नहीं रहेगा।
सलमान खान शहनाज की जिद्द को लेकर अपना डर भी जाहिर किया। सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि मुझे जहां तक लगता है वह शुरू में पारस को पसंद करती थी लेकिन उसे जलाने के लिए वह सिड के करीब आई और फिर वह उसके साथ प्यार में पड़ गई। सलमान ने कहा कि क्या क्या हो रहा है घर में। पता चला लेने के देने पड़ गए। एक छोटी बच्ची की तरह व्यवहार कर रही है।
शहनाज के इस रवैये से दबंग खान पहले तो उन्हें ऐसा व्यवहार करने से मना करते हैं लेकिन जब शहनाज सलमान की बात नहीं मानती तो फिर सलमान खुद बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं और शहनाज को समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सलमान की बातों का असर भी शहनाज पर नहीं होता है जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज को समझाने की कोशिश करते हैं।
शो पर छपाक की टीम पहुंची। इस दौरान लक्ष्मी सलमान के लिए गाने गाए। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और दीपिका को खाना बनाने को चैलेंज किया। फिर सलमान खान और दीपिका के बीच फ्रूट चाट बनाने का कंपीटिशन होता है जिसमें सलमान खान जीत जाते हैं।
सलमान ने दीपिका को छेड़ते हुए कहा कि इनके घर में जल्द ही आयत या सलमान खान आ जाए। इस पर दीपिका ने कहा कि पहले शादी तो कर लो। सलमान कहते हैं कि बच्चे की शादी से क्या लेना देना। पहले मुझे जवान तो हो जाने दो। अभी मेरी उम्र खेलने खाने की है।
सलमान खान शहनाज की जिद्द को लेकर काफी चिंता व्यक्त किए। सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि मुझे जहां तक लगता है वह शुरू में पारस को पसंद करती थी लेकिन उसे जलाने के लिए वह सिड के करीब आई और फिर वह उसके साथ प्यार में पड़ गई। सलमान ने कहा कि क्या क्या हो रहा है घर में। पता चला लेने के देने पड़ गए। एक छोटी बच्ची की तरह व्यवहार कर रही है।
सलमान कहते हैं कि मेरे सामने सिर पकड़ कर रोने धोने की एक्टिंग मत करो। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला से सलमान कहते हैं कि वह तुम्हारे प्यार में पड़ी चुकी है। और इसके कई गवाह हैं। तो इसको लेकर सावधान रहो। ये सब ठीक नहीं। कल को बाहर जाने के बाद कुछ हुआ तो ठीक नहीं रहेगा।
भड़के सलमान खान ने कहा कि मेरे सामने नौटंकी मत करो। सना रोते हुए कहती हैं कि मुझे नहीं यहां रहना है, मुझे निकाल दो। इस पर सलमान खान इतने नाराज हो जाते हैं कि कहते हैं दरवाजा खोलो इसे निकाल दो। सलमान खान कहते हैं कि मेरे सामने सिर पकड़ कर रोने धोने की एक्टिंग मत करो।
शहनाज रोते हुए कहती है कि तुम सब फेक हो। पारस सना से कहता है कि तेरी तसल्ली के लिए ये रंग मैं माहिरा के बाल्टी में डालता है। ये रो रो कर दिखा रही है। इसलिए मैं तसल्ली के लिए माहिरा के टब में डाल देता हूं। सना ने कहा तेरे से फर्क नहीं पड़ता। सिद्धार्थ शुक्ला से फर्क पड़ता है। इसके बाद फिर रोने लगती हैं शहनाज।
मेरे पास कोई आना भी मत। किसी की जरूरत भी नहीं है। तुम सब फेक हो। जहां घरवाले सना को जेलस बताते हुए उसके टब में हरा रंग भरा वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने जेलस ना बोलकर हर्ट बोला। सिड ने माहिरा के टब में हरा रंग डाला। सना इसके बाद रोने लगती हैं जिसके बाद सिड गले लगाने जाते हैं जिसके बाद उनको दूर धकेल देती हैं। शहनाज इसके बाद काफी फफक कर रोने लगती हैं। वह कहती हैं कि शो से निकाल दो...
माहिरा और शहनाज एक दूसरे के उपर कई आरोप लगाते हुए बहस कर लेते हैं। इसके बाद माहिरा से सलमान पूछते हैं कि रोना आ रहा है जिसके बाद माहिरा फफक कर रोने लगती हैं।
माहिरा ने सना को लेकर हो रही समस्या पर कहा कि शुरू में पारस को वह लाइक करती थी उसको लेकर भी हमारे बीच झगड़ा हुआ। माहिरा कहा कि सना हमेशा कहती हैं कि तू एटिट्यूड में रहती है लेकिन ऐसा नहीं है। कल जो झगड़ा हुआ वह कई दिनोंं से दबा हुआ था। पारस ने कहा कि सना के उपर भरोसा नहीं कर सकते। वह कभी भी पलटी मार सकती है।
सिद्धार्थ के समझाने पर भी जब शहनाज अपना ड्रामा खत्म नहीं करती तो फिर सलमान सिद्धार्थ से कहते हैं कि छोड़ो सिद्धार्थ इतना मनाने की जरूरत नहीं है। आखिरकार शहनाज को अपनी गलती का एहसास होता है और वो सलमान से कहती हैं कि मुझे आपसे बात करनी है। शहनाज की बातें सुनकर सलमान बिफर पड़ते हैं और कहते हैं कि नहीं, बद्तमीजी का इस घर में कोई रोल नहीं है तुम 2 साल की बच्ची थोड़ी हो। 4 लोग क्या तुम्हें जानने लगे कैटरीना कैफ बन गई हो क्या।
शहनाज घर के भीतर इधर उधर भागने लगतीं हैं। शहनाज गिल की इस हरकत पर सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें समझाते हैं, लेकिन वो उन्होंने उनसे भी बुरा बर्ताव किया।अंत में सलमान खान को बिग बॉस 13 के घर में जाना पड़ता है। तभी सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल को समझाने आते हैं कि सलमान खान तुमसे बात करने के लिए घर में आए हैं. लेकिन शहनाज गिल उनसे भी मिलने को तैयार नहीं होती हैं।