Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 रविवार वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार हुआ। बिग बॉस के घर के अंदर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डिसूजा पहुंचे। इस बीच वरुण ने कहा कि वो सिद्धार्थ को पहले से जानते हैं और उन्हें यहां इस तरह लड़ता देख हैरान हैं।इसके अलावा रेमो डिसूजा ने घर वालों को एक बार फिर से एलीट क्लब के जरिए इम्यूनिटी पाने का मौका दिया। उन्होंने घर वालों से एक टास्क कराया जिसमें सभी घर वालों को ऐसे सदस्य का नाम लेना था जिसे वो इम्यूनिटी पाने का हकदार नहीं समझते हैं।
टास्क जीत कर आसिम के बाद सिद्धार्थ शुक्ला एलीट क्लब के दूसरे सदस्य बनें हैं। इसके अलावा एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूजा संग फिल्म की बाकी स्टारकास्ट सलमान से मिलने स्टेज पर पहुंची। इस दौरान स्टेज पर वरुण धवन और राघव ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की, तो वहीं सलमान भी फिल्म के गानों पर थिरके। वहीं घर वाले भी वरुण धवन और उनकी टीम के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचते दिखे। बता दें इस हफ्ते सिड और सना के अलावा पूरा घर नॉमिनेट था। वहीं बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला का सफर खत्म हो गया है, कम वोट्स के चलते वो बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।
बता दें आने वाला हफ्ता बिग बॉस के घर में काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अगले हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के फ्रेड्स और फैमिली मेंबर घर में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे।
Highlights
बिग बॉस के घर में कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन किसका दुश्मन ये कहना थोड़ा मुश्किल है। कुछ समय पहले रश्मि और सिद्धार्थ में शो के अंदर जमकर तकरार देखी गई थी। लेकिन अब लगता है कि एक बार फिर दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं। कल दिखाया जाएगा कि रश्मि-सिड से कहती नजर आ रही हैं, तू भूल तो नहीं गया कि मैं वही रश्मि हूं, इस पर सिद्धार्थ कह रहे हैं कि मैं नहीं भूला और जैसे तुझे मेरी बातें हर्ट करती हैं वैसे ही तेरी बातें भी मुझे हर्ट करती हैं। दोनों की अकेले में इस तरह की बातचीत से उम्मीद लगा सकते हैं कि दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो सकती है।
अगले हफ्ते हिमांशी खुराना, विकास गुप्ता सहित बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के फ्रेड्स और फैमिली मेंबर घर में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे। देखना दिलचस्प होगी कि घर में हर वक्त लड़ने वाले ये कंटेस्टेंट्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के सामने कैसे रिएक्ट करते हैं। इसलिए अगला हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है।
बिग बॉस 13 से आज शेफाली जरीवाला घर से बेघर हो गईं हैं। इससे पहले विशाल आदित्य सिंह, आसिम रियाज और माहिरा शर्मा सेफ हो चुके थे।
एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए सलमान खान ने दावेदारों सिड, आरती, पारस और माहिरा को एक टास्क दिया था। इस टास्क को जीत कर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम के बाद इम्यूनिटी पाने वाले दूसरे सदस्य बन गए हैं।
एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए सलमान खान ने दावेदारों सिड, आरती, पारस और माहिरा को एक टास्क दिया है जो जीतेगा वो एलीट क्लब का दूसरा मेंबर बनेगा।
बिग बॉस 13 में स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचे इस दौरान स्लो डांसिंग के लिए पहचाने जाने वाले राघव सलमान के साथ मस्ती के मूड में नजर आए, राघव इन दिनों डांसिंग से ज्यादा अपने ह्यूमर के लिए फेमस हैं वो कई रिएलिटी शो होस्ट भी कर चुके हैं।
सलामन खान ने वरुण धवन की रिक्वेस्ट पर स्ट्रीट डांसर 3डी के गर्मी सॉन्ग पर जमकर डांस किया, इसके अलावा घर के अंदर सिड, आसिम रियाज, विशाल आदित्य सिंह और पारस छाबड़ा भी डांस करते दिखे।
शहनाज गिल ने अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाते हुए इलिगल वैपन गाना गाया, जिसे सुनकर सलमान सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काफी इंप्रेस नजर आ रही है।
सलमान खान के साथ श्रद्धा कपूर डांस करती नजर आ रही हैं, इसके बाद सलमान के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम मस्ती कर रही है।
बिग बॉस 13 में एलीट क्लब टास्क में घर वालों को एक दूसरे की घड़ी को तोड़ कर एलीट क्लब की मेंबरशिप से बाहर करना है। सिद्धार्थ शु्क्ला पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा और आरती सिंह बने एलीट क्लब के दावेदार।
बिग बॉस 13 के घर में एंटर हुए रेमो डिसूजा ने दिया एलीट क्लब मेंबर शिप टास्क, इससे पहले बिग बॉस इस इम्यूनिटी टास्क को रद्द कर चुके थे। लेकिन रेमो ने कहा बिग बॉस से रिक्वेस्ट करके आपके लिए फिर से कराया जा रहा है एलीट क्लब टास्क
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ मस्ती कर रहे घर वालों में माहिरा ने जीता म्यूजिकल चेयर गेम।
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर घर में कंटेस्टंट्स के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। इस बीच सभी घर वाले आंखों पर पट्टी बांध कर म्यूजिकल चेयर गेम खेल रहे हैं।
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के सामने आसिम रियाज ने दिखाया अपना टैलेंट, ऋतिक रोशन की मिमिक्री कर के दिखाई।
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर पहुंचे घर के अंदर कंटेस्टेंट के साथ बात कर रहे हैं। वरुण, सिद्धार्थ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लग्जरी बजट के टास्क में घर वालों के जवाब शहनाज गिल के जवाबों से काफी मिलते जुलते है इस वजह से घर वालों का लक्जरी बजट टास्क सक्सेफुल रहा है
लग्जरी बजट हांसिल करने के लिए सलमान ने घरवालों को टास्क दिया है इसमें सना को कंफेशन रूम में जाना है और सलमान सना और घरवालों से सवाल पूछ रहे हैं और घर वालों के सामने 4 ऑप्शन दिए हैं और सभी घर वालों को सना के जवाब से मिलता हुआ जवाब देना है।
सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स से पूछ रहे हैं कि घर से कौन बेघर होने वाला है इस बीच माहिरा रश्मि का नाम लेती दिख रही हैं
बिग बॉस 13 में सलमान खान से वरुण धवन मिलने पहुंचे इस दौरान वो सलमान के साथ बिग बॉस के सेट के पीछे बातें करते नजर आ रहे हैं
बिग बॉस 13 में आज वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्शन होने वाला है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा आसिम रियाज सेफ हो चुके हैं इसरे अलावा बाकी घरवालों का शो में इनवोल्वमेंट देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि आज शेफाली जरीवाला का बिग बॉस 13 का सफर खत्म हो सकता है।
शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार एक दूसरे से दूर रहने की बात करते हुए झगड़ जाते हैं। सिड ने कहा कि आज से तेरा मेरा कुछ भी नहीं। मैं गंदा आदमी हूं, बेकार हूं, गधा हूं। तू अब सही लोगोंं के साथ ही वहीं रह। शहनाज फिर सिद्धार्थ को कहती हैं कि तू जानता है मैं कौन हूं। मैं फ्लिपर हूं। जिसके साथ मेरी बनती है उसी के साथ रहूंगी।
सलमान आसिम और सिद्धार्थ पर भड़कते हुए कहा- अगर दोबार इस घर में ऐसा कुछ हुआ तो बिल्कुल भी देर नहीं लगाउंगा घर से बाहर करने में। सिद्धार्थ तुम जब भी बाहर आकर इस शो को देखोगे तुम हैरान रह जाओगे। सिद्धार्थ ने वहीं सलमान से आसिम की शिकायत करते हुए कहा- ये माइक को हटाकर गंदा बोलता है। पारस से भी झगड़े हुए लेकिन कभी भी शारीरिक नहीं हुए।
सैफ अली खान और आलिया अपनी फिल्म जवानी जानेमन का प्रोमोशन करने पहुंचे। इस दौरान सैफ से सलमान ने पूछा कि तैमूर को बिग बॉस का सीजन कैसा लगा। सैफ ने कहा मेरी मदर इन लॉ को काफी पसंद आता है। इसके बाद सैफ ने सिड और आसिम के बीच लस्सी का कंपीटिशन रखा जिसमें सिड विनर बने।
आज बिग बॉस 13 में स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचेंगी इस दौरान स्लो डांसिंग के लिए पहचाने जाने वाले राघव सलमान के साथ मस्ती के मूड में नजर आएंगे, राघव इन दिनों डांसिंग से ज्यादा अपने ह्यूमर के लिए फेमस हैं वो कई रिएलिटी शो होस्ट भी कर चुके हैं।
बिग बॉस 13 में आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान से मिलने और अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचेगी। इस दौरान सलमान के साथ वरुण और उनकी पूरी टीम जमकर मस्ती करते नजर आएगी।