Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 रविवार वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार हुआ। बिग बॉस के घर के अंदर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डिसूजा पहुंचे। इस बीच वरुण ने कहा कि वो सिद्धार्थ को पहले से जानते हैं और उन्हें यहां इस तरह लड़ता देख हैरान हैं।इसके अलावा रेमो डिसूजा ने घर वालों को एक बार फिर से एलीट क्लब के जरिए इम्यूनिटी पाने का मौका दिया। उन्होंने घर वालों से एक टास्क कराया जिसमें सभी घर वालों को ऐसे सदस्य का नाम लेना था जिसे वो इम्यूनिटी पाने का हकदार नहीं समझते हैं।

टास्क जीत कर आसिम के बाद सिद्धार्थ शुक्ला एलीट क्लब के दूसरे सदस्य बनें हैं। इसके अलावा एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूजा संग फिल्म की बाकी स्टारकास्ट सलमान से मिलने स्टेज पर पहुंची। इस दौरान स्टेज पर वरुण धवन और राघव ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की, तो वहीं सलमान भी फिल्म के गानों पर थिरके। वहीं घर वाले भी वरुण धवन और उनकी टीम के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचते दिखे। बता दें इस हफ्ते सिड और सना के अलावा पूरा घर नॉमिनेट था। वहीं बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला का सफर खत्म हो गया है, कम वोट्स के चलते वो बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं।

बता दें आने वाला हफ्ता बिग बॉस के घर में काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अगले हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के फ्रेड्स और फैमिली मेंबर घर में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे।

Live Blog

Highlights

    23:05 (IST)26 Jan 2020
    मिटती दिखेंगी सिड-रश्मि के बीच दूरियां

    बिग बॉस के घर में कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन किसका दुश्मन ये कहना थोड़ा मुश्किल है। कुछ समय पहले रश्मि और सिद्धार्थ में शो के अंदर जमकर तकरार देखी गई थी। लेकिन अब लगता है कि एक बार फिर दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं। कल दिखाया जाएगा कि रश्मि-सिड से कहती नजर आ रही हैं, तू भूल तो नहीं गया कि मैं वही रश्मि हूं, इस पर सिद्धार्थ कह रहे हैं कि मैं नहीं भूला और जैसे तुझे मेरी बातें हर्ट करती हैं वैसे ही तेरी बातें भी मुझे हर्ट करती हैं। दोनों की अकेले में इस तरह की बातचीत से उम्मीद लगा सकते हैं कि दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो सकती है।

    23:00 (IST)26 Jan 2020
    इसलिए अगला हफ्ता होगा रोमांचक

    अगले हफ्ते हिमांशी खुराना, विकास गुप्ता सहित बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के फ्रेड्स और फैमिली मेंबर घर में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे। देखना दिलचस्प होगी कि घर में हर वक्त लड़ने वाले ये कंटेस्टेंट्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के सामने कैसे रिएक्ट करते हैं। इसलिए अगला हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है।

    22:34 (IST)26 Jan 2020
    बिग बॉस 13 में घर से बेघर हुई शेफाली जरीवाला

    बिग बॉस 13 से आज शेफाली जरीवाला घर से बेघर हो गईं हैं। इससे पहले विशाल आदित्य सिंह, आसिम रियाज और माहिरा शर्मा सेफ हो चुके थे।

    22:29 (IST)26 Jan 2020
    एलीट क्लब का टास्क जीत कर सिड बने इम्यूनिटी पाने वाले सदस्य

    एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए सलमान खान ने दावेदारों सिड, आरती, पारस और माहिरा को एक टास्क दिया था। इस टास्क को जीत कर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम के बाद इम्यूनिटी पाने वाले दूसरे सदस्य बन गए हैं।

    22:09 (IST)26 Jan 2020
    एलीट क्लब की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सलमान ने दिया दावेदारों को टास्क

    एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए सलमान खान ने दावेदारों सिड, आरती, पारस और माहिरा को एक टास्क दिया है जो जीतेगा वो एलीट क्लब का दूसरा मेंबर बनेगा।

    21:59 (IST)26 Jan 2020
    राघव ने कॉमेडी से जीता सबका दिल

    बिग बॉस 13 में स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचे इस दौरान स्लो डांसिंग के लिए पहचाने जाने वाले राघव सलमान के साथ मस्ती के मूड में नजर आए, राघव इन दिनों डांसिंग से ज्यादा अपने ह्यूमर के लिए फेमस हैं वो कई रिएलिटी शो होस्ट भी कर चुके हैं।

    21:58 (IST)26 Jan 2020
    सलमान खान ने किया गर्मी सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप

    सलामन खान ने वरुण धवन की रिक्वेस्ट पर स्ट्रीट डांसर 3डी के गर्मी सॉन्ग पर जमकर डांस किया, इसके अलावा घर के अंदर सिड, आसिम रियाज, विशाल आदित्य सिंह और पारस छाबड़ा भी डांस करते दिखे।

    21:50 (IST)26 Jan 2020
    शहनाज ने गाया स्ट्रीट डांसर 3डी का सॉन्ग

    शहनाज गिल ने अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाते हुए इलिगल वैपन गाना गाया, जिसे सुनकर सलमान सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट काफी इंप्रेस नजर आ रही है।

    21:43 (IST)26 Jan 2020
    घर से निकल कर सलमान के पास स्टेज पर पहुंचे वरुण, श्रद्धा और स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम

    सलमान खान के साथ श्रद्धा कपूर डांस करती नजर आ रही हैं, इसके बाद सलमान के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम मस्ती कर रही है।

    21:37 (IST)26 Jan 2020
    एलीट क्लब मेंबरशिप टास्क में दावेदार बने

    बिग बॉस 13 में एलीट क्लब टास्क में घर वालों को एक दूसरे की घड़ी को तोड़ कर एलीट क्लब की मेंबरशिप से बाहर करना है। सिद्धार्थ शु्क्ला पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा और आरती सिंह बने एलीट क्लब के दावेदार।

    21:32 (IST)26 Jan 2020
    घर में एंटर हुए रेमो डिसूजा ने दिया एलीट क्लब मेंबर शिप टास्क

    बिग बॉस 13 के घर में एंटर हुए रेमो डिसूजा ने दिया एलीट क्लब मेंबर शिप टास्क, इससे पहले बिग बॉस इस इम्यूनिटी टास्क को रद्द कर चुके थे। लेकिन रेमो ने कहा बिग बॉस से रिक्वेस्ट करके आपके लिए फिर से कराया जा रहा है एलीट क्लब टास्क

    21:30 (IST)26 Jan 2020
    म्यूजिकल चेयर में जीतीं माहिरा शर्मा

    वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ मस्ती कर रहे घर वालों में माहिरा ने जीता म्यूजिकल चेयर गेम।

    21:27 (IST)26 Jan 2020
    वरुण और श्रद्धा कपूर घर में खिलवा रहे हैं म्यूजिकल चेयर

    वरुण धवन, श्रद्धा कपूर घर में कंटेस्टंट्स के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। इस बीच सभी घर वाले आंखों पर पट्टी बांध कर म्यूजिकल चेयर गेम खेल रहे हैं।

    21:23 (IST)26 Jan 2020
    आसिम ने की ऋतिक रोशन की मिमिक्री

    वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के सामने आसिम रियाज ने दिखाया अपना टैलेंट, ऋतिक रोशन की मिमिक्री कर के दिखाई।

    21:21 (IST)26 Jan 2020
    घर के अंदर पहुंचे वरुण धवन, श्रद्धा कपूर

    वरुण धवन, श्रद्धा कपूर पहुंचे घर के अंदर कंटेस्टेंट के साथ बात कर रहे हैं। वरुण, सिद्धार्थ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    21:16 (IST)26 Jan 2020
    लग्जरी बजट टास्क में घरवालों ने दिए ज्यादातर सही जवाब

    लग्जरी बजट के टास्क में घर वालों के जवाब शहनाज गिल के जवाबों से काफी मिलते जुलते है इस वजह से घर वालों का लक्जरी बजट टास्क सक्सेफुल रहा है

    21:11 (IST)26 Jan 2020
    लग्जरी बजट हांसिल करने के लिए सलमान ने दिया घरवालों को टास्क

    लग्जरी बजट हांसिल करने के लिए सलमान ने घरवालों को टास्क दिया है इसमें सना को कंफेशन रूम में जाना है और सलमान सना और घरवालों से सवाल पूछ रहे हैं और घर वालों के सामने 4 ऑप्शन दिए हैं और सभी घर वालों को सना के जवाब से मिलता हुआ जवाब देना है।

    21:07 (IST)26 Jan 2020
    सलमान खान ने घर वालों से पूछा कौन हो सकता है घर से बेघर

    सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स से पूछ रहे हैं कि घर से कौन बेघर होने वाला है इस बीच माहिरा रश्मि का नाम लेती दिख रही हैं

    21:02 (IST)26 Jan 2020
    बिग बॉस 13 सलमान से मिलने पहुंची वरुण धवन

    बिग बॉस 13 में सलमान खान से वरुण धवन मिलने पहुंचे इस दौरान वो सलमान के साथ बिग बॉस के सेट के पीछे बातें करते नजर आ रहे हैं

    20:41 (IST)26 Jan 2020
    इस कंटेस्टेंट को जाना पड़ सकता है अपने घर

    बिग बॉस 13 में आज वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्शन होने वाला है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा आसिम रियाज सेफ हो चुके हैं इसरे अलावा बाकी घरवालों का शो में इनवोल्वमेंट देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि आज शेफाली जरीवाला का बिग बॉस 13 का सफर खत्म हो सकता है।

    20:16 (IST)26 Jan 2020
    एक बार फिर झगड़े सिड नाज

    शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार एक दूसरे से दूर रहने की बात करते हुए झगड़ जाते हैं। सिड ने कहा कि आज से तेरा मेरा कुछ भी नहीं। मैं गंदा आदमी हूं, बेकार हूं, गधा हूं। तू अब सही लोगोंं के साथ ही वहीं रह। शहनाज फिर सिद्धार्थ को कहती हैं कि तू जानता है मैं कौन हूं। मैं फ्लिपर हूं। जिसके साथ मेरी बनती है उसी के साथ रहूंगी।

    19:47 (IST)26 Jan 2020
    सलमान ने जमकर लगाई थी सिद्धार्थ की क्लास

    सलमान आसिम और सिद्धार्थ पर भड़कते हुए कहा- अगर दोबार इस घर में ऐसा कुछ हुआ तो बिल्कुल भी देर नहीं लगाउंगा घर से बाहर करने में। सिद्धार्थ तुम जब भी बाहर आकर इस शो को देखोगे तुम हैरान रह जाओगे। सिद्धार्थ ने वहीं सलमान से आसिम की शिकायत करते हुए कहा- ये माइक को हटाकर गंदा बोलता है। पारस से भी झगड़े हुए लेकिन कभी भी शारीरिक नहीं हुए।

    19:45 (IST)26 Jan 2020
    जवानी जानेमन के प्रमोशन पर पहुंचे सैफ से सलमान ने तैमूर को लेकर पूछा ये सवाल

    सैफ अली खान और आलिया अपनी फिल्म जवानी जानेमन का प्रोमोशन करने पहुंचे। इस दौरान सैफ से सलमान ने पूछा कि तैमूर को बिग बॉस का सीजन कैसा लगा। सैफ ने कहा मेरी मदर इन लॉ को काफी पसंद आता है। इसके बाद सैफ ने सिड और आसिम के बीच लस्सी का कंपीटिशन रखा जिसमें सिड विनर बने।

    19:44 (IST)26 Jan 2020
    बिग बॉस के मंच पर राघव ने की जमकर मस्ती

    आज बिग बॉस 13 में स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचेंगी इस दौरान स्लो डांसिंग के लिए पहचाने जाने वाले राघव सलमान के साथ मस्ती के मूड में नजर आएंगे, राघव इन दिनों डांसिंग से ज्यादा अपने ह्यूमर के लिए फेमस हैं वो कई रिएलिटी शो होस्ट भी कर चुके हैं।

    19:38 (IST)26 Jan 2020
    बिग बॉस 13 में आज पहुंचेगी स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम

    बिग बॉस 13 में आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान से मिलने और अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी टीम पहुंचेगी। इस दौरान सलमान के साथ वरुण और उनकी पूरी टीम जमकर मस्ती करते नजर आएगी।