Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 वीकेंड का वार एपिसोड में इस साल शो के मास्टमाइंड माने-जाने वाले पारस छाबड़ा ने सलमान खान से कहा कि, अगर मुझे माहिरा शर्मा, आरती सिंह और शहनाज गिल से कम वोट्स मिले हैं तो मुझे शो से निकाल दीजिए। पारस ने आगे कहा कि मैं किसी के रहम पर शो नहीं जीतना चाहता हूं। बता दें इससे पहले इम्यूनिटी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस छाबड़ा को सुरक्षित किया था। इसी को लेकर पारस ने कहा मैं जनता के दम पर और अपने दम पर शो को जीतना चाहता हूं, ना किसी के बचाने की वजह से शो जीतना चाहता हूं।

वहीं वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार आया। जहां सलमान खान से बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस और उनकी पुरानी दोस्त शिल्पा शेट्टी मिलने पहुंची। इस दौरान सलमान-शिल्पा जमकर मस्ती करते भी नजर आए। शिल्पा यहां अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की प्रमोशन के लिए आई थी। इस बीच सलमान को शिल्पा के साथ जमकर ठुमके लगाते देखा गया।  इस बीच शिल्पा के कहने पर सलमान अपने सुपरहिट सॉन्ग ओ ओ जाने जाना पर डांस करते दिखे।

इससे पहले शिल्पा बिग बॉस के घर में पहुंची थी, जहां उन्होंने घरवालों से बात करते हुए उन्हें बताया कि मैं भी इस दौर से गुजरी हूं और समझ सकती हूं कि आप लोग कैसा फील कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने घरवालों से योगा सेशन भी कराया जिसे देख कर शिल्पा अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने सभी घरवालों से उनकी घर में सबसे अच्छी यादों के बारे में पूछा था, जिसे लेकर सिड ने शहनाज का उन्हें याद करना बताया था।

Live Blog

15:29 (IST)10 Feb 2020
सलमान ने जमकर खींची शिल्पा की टांग..

शिल्पा जब घर आईं तो सलमान ने शिल्पा की जमकर टांग खिंचाई की, तो वहीं शिल्पा भी सलमान को लेकर मजाक करते नजर आई। इस बीच शिल्पा ने सलमान के साथ अपनी दोस्ती का एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि पंद्रह साल पहले मैंने सलमान को अपने घर खाने पर बुलाया था और उनके लिए बिरियानी बनाई थी। जिसको पहले तो सलमान ने बड़े प्यार से खाया लेकिन फिर उसके बाद मुझसे कहा जिसे बिरियानी बनाना नहीं आती वो पुलाव बनाते हैं।

13:02 (IST)10 Feb 2020
फैंस को खटका पारस का एटीट्यूड?

माहिरा और पारस की लड़ाई अकसर शो में होती है। लेकिन दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग है कि जब पारस लड़ते हैं तो माहिरा मनाती है और जब माहिरा लड़ती हैं तो पारस मनाते हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से पारस माहिरा से बदतमीजी करते दिख रहे हैं। फैंस को पारस का ये ऐटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा।

12:14 (IST)10 Feb 2020
पारस की मां ने भी किया था पारस को आगाह...

शो में पारस एक दमदार कटेंटेस्टेंट हैं। शुरुआती हफ्तों में पारस एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर दर्शकों को दिखाई देते थे। लेकिन कई समय से पारस बाकी कंटेस्टेंट्स से काफी पीछे चल रहे हैं। पारस की मॉम जब घर में आई थीं तब उन्होंने भी पारस को आगाह किया था कि वह शो में बहुत कम दिख रहे हैं। 

11:23 (IST)10 Feb 2020
किसी के रहम पर शो नहीं जीतना चाहते पारस

पारस ने सलमान से कहाकि अगर उन्हें माहिरा शर्मा, आरती सिंह और शहनाज गिल से कम वोट्स मिले हैं। तो उन्हें शो से निकाल दिया जाए। पारस ने काफी भारी आवाज में कहा कि फिर तो उन्हें शो से निकल जाना चाहिए। पारस ने कहा- 'मैं किसी के रहम पर शो नहीं जीतना चाहता हूं।'

09:51 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस के घर में Salman Khan से मिलने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पहुंची थी। इस दौरान शिल्पा और शो के होस्ट और उनके अच्छे दोस्त सलमान खान एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। इस दौरान सलमान ने शिल्पा की जमकर टांग खिंचाई की, तो वहीं शिल्पा भी सलमान को लेकर मजाक करते नजर आई।

08:33 (IST)10 Feb 2020
'दिल छोटा मत करो पारस'

पारस ने कल सलमान खान को कह डाला कि अगर उन्हें कम वोट्स मिल है तो उन्हें रहम पर नहीं जीतना है। उन्हें शो से निकाल दिया जाए। पारस की इस बात से उनके फैंस पारस को सपोर्ट कर रहे है औऱ कह रहे हैं कि वह दिल छोटा न करें। 

22:44 (IST)09 Feb 2020
सलमान के जाने के बाद घर में पहली बार भि़ड़े आरती-सिड

सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह के बीच लड़ाई हो रही है। जिसमें सिड ने कहा कि मेरे साथ लड़ाई के बाद भी मैने तुझे बचाया। जिसके बाद आरती ने सिड से कहा चिल्लाओ मत मुझपर। पहली बार बिग बॉस में सिड और आरती में जमकर तकरार हो रही है।

22:30 (IST)09 Feb 2020
बिग बॉस 13 में आया सीजन का आखिरी फोन कॉल

बिग बॉस 13 में यह आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड चल रहा है। इस दौरान घर में हर हफ्ते आने वाला कॉलर का फोन आया है। कॉलर ने आसिम से कहा कि आप पीछे घर में शहनाज और सिद्धार्थ की बुराई करते हैं।

22:18 (IST)09 Feb 2020
पारस ने सलमान से कहा कि अगर मेरे वोट्स कम हैं तो मुझे निकाल दो

बिग बॉस 13 में सलमान खान से पारस ने कहा कि सिड ने मुझे इम्यूनिटी टास्क में बचा तो लिया है। लेकिन अगर मेरे पास शहनाज, माहिरा और आरती से कम वोट्स मिले हैं तो मुझे शो से निकाल दीजिए। इसके बाद उन्होने कहा कि मुझे किसी के रहम पर शो में नहीं रहना है, बल्कि ऑडियंस के प्यार और अपने दम पर शो में रहना है।

22:09 (IST)09 Feb 2020
सिड पर पारस को सेव करने को लेकर लगे आरोप

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते जेल का टास्क पूरा कर के सिड ने पारस को बचाया था, जिसके बाद सलमान ने सिड से सवाल किया कि आपने आरती और शहनाज को छोड़ कर पारस को क्यों बचाया है।

22:02 (IST)09 Feb 2020
सिद्धार्थ ने सलमान को याद दिलाया उनकी मां का जन्मदिन

सिद्धार्थ शु्क्ला ने सलमान खान से कहा कि सर आज आपकी मां का जन्मदिन है और हम सब की तरफ से आपकी मम्मी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। इसके बाद सभी घरवालों ने सलमान की मम्मी को बर्थडे विश किया।

21:57 (IST)09 Feb 2020
1 से लेकर 5 तक की रैंकिंग पर घरवालों ने चुने ये नाम

सलमान खान ने घरवालों से पूछा था उनके मुताबिक घर में 1से लेकर 5 तक की रैंकिंग में कौन होंगे। जिसमें घरवालों ने अपने हिसाब से टॉप-5 चुनें1. पारस छाबड़ा2.सिद्धार्थ शु्क्ला3.आसिम रियाज4.रश्मि देसाई5.आरती सिंह

21:52 (IST)09 Feb 2020
शिल्पा के साथ सलमान लगा रहे ठुमके

शिल्पा शे्टटी के ठुमके पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं, इस दौरान सलमान खान, शिल्पा शेट्टी के साथ बिग बॉस के मंच पर जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

21:47 (IST)09 Feb 2020
सलमान खान ने किया ओ ओ जाने जाना सॉन्ग पर डांस

सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी के कहने पर अपने आईकॉनिक सॉन्ग ओ ओ जाने जाना पर डांस किया। इस दौरान उनके साथ फिल्म निकम्मा के एक्टर और भाग्यश्री के बेटे के साथ डांस करते दिखाई दिए।  

21:43 (IST)09 Feb 2020
सलमान और शिल्पा शेट्टी की मस्ती जारी है

बिग बॉस के मंच पर 12 साल बाद पहुंची शिल्पा शेट्टी के साथ सलमान खान की मस्ती जारी है। इस दौरान फिल्म निकम्मा की स्टारकास्ट ने भी इन दोनों को ज्वाइन किया है। शिल्पा 13 साल बाद अपनी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

21:37 (IST)09 Feb 2020
शिल्पा ने बताया सलमान ने मेरे हाथ की बिरियानी को पुलाव कहा

शिल्पा शेट्टी ने एक किस्सा शेयर किया, उन्होने कहा कि 15 साल पहले सलमान मेरे घर आए थे। तब मैनें उनके लिए बिरियानी बनाई थी, जिसके बाद सलमान ने खा कर उसे पुलाव बता दिया। 

21:35 (IST)09 Feb 2020
स्टेज पर सलमान से मिलने पहुंची शिल्पा शेट्टी

बिग बॉस 13 सलमान खान से मिलने और अपनी फिल्म निकम्मा का प्रमोशन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इस दौरान दोनों हंसी-मजाक में एक दूसरे की टांग खीचते नजर आ रहे हैं।

21:33 (IST)09 Feb 2020
आरती ने आसिम को बताया कि रश्मि उनसे चि़ड़ती हैं

बिग बॉस 13 में आरती और आसिम आपस में बात कर रहे हैं। इस दौरान आरती ने आसिम को बताया कि रश्मि मुझसे बहुत चिड़ती है और हमेशा अपनी बात से पलटती है।

21:27 (IST)09 Feb 2020
सलमान ने घरवालों से घर में 1 से 5 तक की रैंकिंग पूछी

सलमान खान ने घरवालों से कहा कि आपसी सहमति से एक से लेकर पांच तक की रैेकिंग घर में बचे सदस्यों को चुनकर बताइए। जिसके बाद घर वाले आपसी सहमति से डिसकस कर रहे हैं कि शो में नबर 1 कौन है और नंबर 5 पर कौन है।

21:19 (IST)09 Feb 2020
आरती बनीं 120 साल की चुड़ैल

सलमान खान ने आरती सिंह को एक्ट करने को दिया है। इसमें वो 120 साल की चुड़ैल बनी हैं। जिसमें वो घरवालों को काफी डरा रही हैं।

21:18 (IST)09 Feb 2020
सिड बने 50 साल बाद के गौतम तो पारस बने कार्तिक आर्यन

शो में मस्ती जारी है, इस दौरान शहनाज गिल को 50 साल बाद कार्तिक और गौतम से मिलना है। इस दौरान गौतम गुलाटी का रोल सिड कर रहे हैं तो वहीं कार्तिक का रोल पारस छाबड़ा कर रहे हैं।

21:15 (IST)09 Feb 2020
आसिम और सिड बने बुजुर्ग

आसिम और सिड दोनों को सलमान ने बिग बॉस के 50 साल बाद वाला एक्ट दिया है । इस बीच दोनों घर में संतरे और सेब को लेकर हुई उनकी लड़ाई वाला सीन रिक्रिएट कर रहे हैं।

21:13 (IST)09 Feb 2020
सिड और रश्मि कर रहे बूड़े बनकर मस्ती

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को सलमान खान ने 50 साल बाद की सिच्युएशन दी है। इसमें दोनों  बूड़े बनकर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सिड रश्मि से कह रहे हैं कि तुम्हारे हाथ का पराठा देख कर मुझे लग रहा है कि सही हुआ जो हमने शादी नहीं की। इस दौरान दोनों लड़ते-झगड़ते और एक दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं।

21:09 (IST)09 Feb 2020
सलमान ने सिड से पूछा अगर ट्रॉफी नहीं जीते तो क्या रो दोगे

सलमान खान ने सिड से आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में पूछा, अगर शो नहीं जीते तो क्या रो दोगे, या ट्रॉफी लेकर भागोगे।

21:06 (IST)09 Feb 2020
सलमान ने बताया इस बार होगा आखिरी बार वीकेंड का वार

बिग बॉस 13 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया ये आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड है। इसके बाद अगले हफ्ते शनिवार को फिनाले है।

20:54 (IST)09 Feb 2020
आसिम से बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर नाराज

बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक आसिम रियाज पर बिग बॉस के दसवें सीजन के विनर मनवीर गुर्जर का गुस्सा फूटा है। हाल ही में मनवीर ने ट्वीट कर कहा कि, आसिम कभी अपनी आवाज से परेशान नहीं होते हैं। उन्हें तकलीफ क्या है जो इतना बोलते हैं क्या वो मानसिक बीमार हैं।

20:51 (IST)09 Feb 2020
सिद्धार्थ ने रश्मि को बोला सॉरी

जेल वाले टास्क में बिग बॉस के सिड और आसिम से लगातार मना करने के बाद भी दोनों लोग फिजिकल होते दिखे थे। जिसके बाद इस टास्क को सिड और आसिम के साथ कर रही रश्मि के टास्क के दौरान सिड की कोहनी लग गई थी। जिसके बाद सिड ने रश्मि को सॉरी बोला और कहा मैने जान कर कुछ नहीं किया तुम्हारे गलती से चोट लगी थी।

20:48 (IST)09 Feb 2020
बिग बॉस 13 आ गई इविक्श की घड़ी

बिग बॉस 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इस बीच घर में बचे 7 कंटेस्टेंट में से माहिरा शर्मा, आरती सिंह और शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में आज इविक्शन होगा,इसे लेकर बात करते हुए माहिरा-पारस से कहती दिखी थीं कि अगर मैं कल घर से चली गई तो तू मुझे याद करेगा। जिसके बाद पारस कहते हैं कि एक हफ्ते में सभी बाहर जाएंगे फिर तू मुझसे मिलने आया करना।