Bigg Boss 13: बिग बॉस में सलमान खान ने घरवालों को बताया कि इस वीकेंड का वार एपिसोड घर से कोई बाहर नहीं हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि कोई भी घर से नहीं जाएगा। शो के इस पड़ाव पर नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी को घर से जाना पड़ेगा लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड के बाद। उन्होंने मिड-वीक इविक्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कोई अभी थोड़ी देर में भी जा सकता है, या मिड-नाईट भी जा सकता है। लेकिन शो से आरती, माहिरा और शहनाज में से कोई जाएगा  जरूर।

आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड था, इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान घरवालों के साथ काफी मस्ती मजाक के मूड में नजर आए। उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया, इसमें कंटेस्टेंट को घर का सबसे बड़ा पापी कौन है ये बताना था। जिसमें सिद्धार्थ, पारस और आरती ने इसके लिए रश्मि का नाम लिया। रश्मि देसाई को घर का सबसे बड़ा पापी घोषित किया गया।

वहीं इसके बाद शो में जाने-माने टीवी जर्नलिस्ट रजत शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शो में कटघरा लगाकर सलमान खान से पूछा कि आप ने हिमांशी को आसिम से रिलेशनशिप बनाने से मना किया, सिड को शहनाज से बात करने से मना किया, आपका इरादा क्या है, ना खुद शादी करूंगा ना किसी को करने दूंगा। जिसके बाद सलमान उनकी ये बात सुनकर जोर से हंसते दिख रहे हैं।

Live Blog

00:02 (IST)11 Feb 2020
सलमान खान ने दिखाई बिग बॉस ट्रॉफी की पहली झलक

सलमान खान ने फिनाले वीक की शुरुआत पर विनर की ट्रॉफी दिखाई। शो में पहली बार बिग बॉस 13 की ट्रॉफी दिखाई गई है।

23:59 (IST)10 Feb 2020
शहनाज, सिड से रोते हुए कहती नजर आ रही है कि मैं जाने वाली हूं

बिग बॉस 13 में आज घर में कोई भी इविक्शन नहीं हुआ है। लेकिन शहनाज, माहिरा और आरती तीनों अभी भी खतरे में हैं। इस बीच शहनाज रोते हुए सिद्धार्थ से कहती नजर आ रही हैं कि मुझे लगता कि मैं घर से इविक्ट होने वाली हूं। इस पर सिड उनसे कह रहे हैं कि तुम घर से नहीं जाने वाली हो। 

23:45 (IST)10 Feb 2020
वीकेंड का वार एपिसोड में नहीं हुआ कोई बाहर

बिग बॉस के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि कोई भी घर से बाहर नहीं हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई बाहर नहीं जा रहा है। आपमें से कोई एलिमिनेट होगा लेकिन अभी नहीं इस के बाद कभी भी हो सकता है।

23:21 (IST)10 Feb 2020
रजत शर्मा ने सलमान पर बायस्ड होने का इल्जाम

सलमान खान पर रजत शर्मा ने आरोप लगाया कि वो घर में कुछ लोगों को ज्यादा डांटते हैं और कुछ लोगों को कम डांटते हैं। इस पर सलमान ने कहा कि जो मूड खराब करता है, मै उसे ज्यादा डांटता हूं।

23:16 (IST)10 Feb 2020
रजत शर्मा ने सलमान से कहा कि आप सबका चैप्टर क्यों बंद करा रहे हैं।

बिग बॉस 13 मंच पर पहुंचे रजत शर्मा ने सलमान खान से कहा कि आप ना खुद शादी कर रहे हैं ना किसी को करने दे रहे हैं। क्यों सबके प्यार के चैप्टर बंद करवा रहे हैं आप।

23:10 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस के मंच पर पहुंचे रजत शर्मा

बिग बॉस 13 के शो में सलमान खान से मिलने पहुंचे रजत शर्मा। इस दौरान उन्होंने सलमान खान से कहा घरवालों से बाद में पहले आप से सवाल पूछना चाहता हूं।

23:07 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस में पहुंचे अदनान समी

बिग बॉस 13 के मंच पर सलमान खान से मिलने पहुंते अदनान सामी। बता दें उनका नया एलबम रिलीज हो रहा है,उसी के प्रमोशन के सिलसिले में अदनान बिग बॉस में पहुंचे हैं।

23:04 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस ने घर वालों शो के मास्टरमाइंड चुनने का टास्क दिया

इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों को उनके कुछ पुराने स्टेटमेंट्स दिखाए। जिसके बाद सभी को पहचानना बताना है कि ये शब्द किस घर वाले के हैं और किस के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। जो घरवाला सबसे ज्यादा शब्दों को पहचानेगा वो घर का मास्टरमाइंड कहलाएगा। मास्टरमाइंड का टास्क माहिरा शर्मा ने जीता है।

22:55 (IST)10 Feb 2020
सलमान ने बनाई पानी पूरी

सलमान खान ने शो में आई गेस्ट नीना गुप्ता को पानी पूरी बनाकर खिलाई। इस दौरान आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार नीना गुप्ता को पानी पूरी खिला रहे हैं।

22:52 (IST)10 Feb 2020
आयुष्मान ने सॉन्ग सुना कर जीता दिल

बिग बॉस 13 में पहुंचे आयुष्मान खुाराना नेअपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का रोमांटिक सॉन्ग सुना कर जीता सबका दिल

22:50 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस के मंच पर पहुंचे आयुष्मान खुराना

बिग बॉस के मंच पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने आयुष्मान खुराना पहुंंचे हैं। इस दौरान वो सलमान के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। आयुष्मान अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को प्रमोट करने पहुंचे हैं।

22:45 (IST)10 Feb 2020
सलमान ने घर वालोें से पूछा कि घर में सबसे बड़ा पापी कौन

सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया है, इस दौरान उन्होंने पूछा कि घर का सबसे बड़ा पापी कौन है। इस टास्क में सबसे ज्यादा घरवालों ने रश्मि को वोट्स देकर उन्हेें घर की सबसे बड़ी पापी बनाया। 

22:41 (IST)10 Feb 2020
सना ने सिड की मिमिक्री कर सबको खूब हंसाया

सलमान खान ने सना को सिड की मिमिक्री करने को बोला। इस दौरान उन्होंने सिड की ऐसी मिमिक्री की कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाया।

22:36 (IST)10 Feb 2020
सलमान ने सिड को सना बनने को कहा और शहनाज को सिड बनने को कहा

बिग बॉस के आखिरी वीकेंड वार एपिसोड में सलमान घर वालों के साथ मस्ती कर रहे हैं। इस दौरान वो सिड को सना बनाकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं। वहीं शहनाज सिड बनकर उनकी मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। जिसे देख कर सलमान सहित सभी घरवाले एन्जॉय कर रहे हैं।

22:30 (IST)10 Feb 2020
आयुष्मान पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने

बिग बॉस 13 में आज आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। शो में उनके साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता और को-स्टार जितेंद्र कुमार भी पहुंचेंगे।

22:26 (IST)10 Feb 2020
रजत शर्मा सलमान से पूछेंगे तीखे सवाल

बिग बॉस 13 का ये आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड है। इस दौरान शो में जाने-माने टीवी जर्नलिस्ट रजत शर्मा पहुंचे। बिग बॉस में पहुंच कर रजत ने सलमान से कुछ तेढ़े सवाल पूछे जिसके बाद सलमान जोर-जोर से हंसते नजर आए।

22:24 (IST)10 Feb 2020
बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने किया कंटेस्टेंट के साथ फन

बिग बॉस 13 का आज आखिरी वीकेंड का वार का आखिरी एपिसोड  है। इस दौरान शो को होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान काफी मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने घरवालों को काफी फनी टास्क करवाए।