Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar,  Updates: वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से गुस्से में नजर आए। शो की शुरुआत में सबसे पहले सलमान ने कहा कि जहां सिद्धार्थ शुक्ला हैं वहां बवाल है। घर में सिद्धार्थ शुक्ला फिर से रश्मि देसाई को चीज करते नजर आते हैं। विशाल आदित्य भी सिद्धार्थ से झगड़ते नजर आते हैं। घर वालों को पता नहीं है कि उनकी इन हरकतों पर शो की होस्ट सलमान की पैनी नजर है जिन पर एक बार फिर से उनका गुस्सा फूटने वाला है।

वीकेंड के वार में भी घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखे। रश्मि और सिद्धार्थ का गुस्सा शांत नहीं हो रहा, जिसमें अरहान खान और विशाल आदित्य भी सिद के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। मास्टरमाइंड विकास गुप्ता सिद्धार्थ का साथ दे रहे हैं और आपस में रश्मि देसाई को लेकर कही गई बातों के बारे में डिसकस करते नजर आए।

शनिवार के शो में शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे से दूर दिख रहे हैं। शेफाली बग्गा फिर से शहनाज को समझाती हैं कि एक बार सिद्धार्थ से बात कर ले। वहीं विकास गुप्ता भी सना को कहते हैं और बाद में शहनाज फिर से सिद्धार्थ के पास जाती हैं और उनकी नींद डिस्टर्ब कर फिर उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन वह नहीं मानते।

शो में आईं मल्लिका शेहरावत। एक्ट्रेस ने आसीम और पारस संग किया अपनी फिल्मों के गाने पर डांस और लगाया मस्ती की तड़का। वहीं सिद्धार्थ ने आरती संग रोमांस का तड़का लगाते हुए खिलाई स्ट्रॉबेरी। शो में मल्लिका के जाते ही फिर से रश्मि और अरहान, पारस और असीम की लड़ाई होने लगती है। बिग बॉस से संबंधित हर जानकारी के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।

Live Blog

Highlights

    22:34 (IST)21 Dec 2019
    अरहान से बोले सिद्धार्थ- एक बाप की औलाद तो मार

    रश्मि की लड़ाई में सिद को मारने के लिए आगे आए अरहान। सिद ने कहा कि अगर एक बाप की औलाद है तो आ  मार...दोनों की लड़ाई में सभी घर वाले भी घुन की तरह पिस रहे हैं। 

    22:28 (IST)21 Dec 2019
    रश्मि को लेकर हुई अरहान और सिद के बीच आई हाथापाई की नौबत, विकास ने किया बीच-बचाव

    रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ को कहा कि ऐ गुंडे सुन ना...गुंडे सुन ना बता न कैसी लड़की..फिर सिद रश्मि को देख कहते हैं ऐसी लड़की....गुस्से में रश्मि सिद पर चाय फेक देती हैं और बाद में अरहान मारने के लिए सिद के नजदीक आते हैं। अरहान-सिद का बीच- बचाव विकास करवाते हैं।

    22:14 (IST)21 Dec 2019
    झगड़े में पारस ने असीम की बहन को घसीटा और हुई दोनों जमकर तकरार

    सिद के पास असीम की पारस से लड़ाई होती है। लड़ाई के बीच पारस, असीम की बहन का नाम लेते हैं और दोनों की लड़ाई होने लगती है। इसी बीच रश्मि फिर से सिद से झगड़ने जा रही हैं। 

    22:10 (IST)21 Dec 2019
    चाय पर हुई सिद और असीम की झड़प

    किचन में एंटर करते ही सिद्धार्थ शुक्ला और असीम की लड़ाई होने लगती है। दोनों एक दूसरे की इंसल्ट करते हैं और अनाप-शनाप बातें कहकर चीज करते हैं। असीम कहता है तू मर जाएगा ऐसे ही..

    22:08 (IST)21 Dec 2019
    घर में अकेला फील कर हो रहीं शहनाज

    आरती सिद को बताती हैं कि सना रो रही हैं लेकिन शुक्ला सुनकर को नजरअंदाज कर देते हैं। फिर आरती खुद सना के पास जाती हैं और उसे शांत कराती हैं। बाद में आरती सिद के पास जाती हैं कि उससे बात कर लो। लेकिन शुक्ला नहीं मानते और कहते हैं कि बहुत बार हो चुका है।

    22:05 (IST)21 Dec 2019
    मल्लिका ने आरती को बनाया बिग बॉस हिस्ट्री का अपोजिट कैप्टन

    मल्लिका ने बिग बॉस के घर में अपोजिट कैप्टन के रूप में आरती सिंह को चुना। जो कैप्टन आसीम की किसी भी बात का विरोध कर सकती हैं और काम करने के लिए भी मना कर सकती हैं।

    21:56 (IST)21 Dec 2019
    आरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपने हाथों से खिलाई स्ट्रॉबेरी

    टास्क के दौरान आपकी सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को रोमांस का तड़का लगाते हुए स्ट्रॉबेरी खिलाई। बैकग्राउंड में म्यूजिक चला भीगे होंठ तेरे और फिर सिद ने भी आरती को खिलाई स्ट्रॉबेरी।

    21:54 (IST)21 Dec 2019
    शेफाली जरीवाला और शेफाली बग्गा ने किया बेली डांस

    शेफाली बग्गा और शेफाली जरीवाला ने किया बेली डांस। इसके बाद पारस और विशाल आदित्य ने भी लगाया डांस का तड़का।

    21:52 (IST)21 Dec 2019
    पारस ने मल्लिका के सामने किया माहिरा को किस

    मल्लिका के कहने पर पारस ने माहिरा शर्मा को सबसे सामने किया किस। पहले पारस रूठी माहिरा को मनाते हैं और नजदीक आकर किस करते हैं।

    21:50 (IST)21 Dec 2019
    आसीम संग मल्लिका ने किया 'कहो न कहो' गाने पर डांस

    मल्लिका ने आसीम के साथ कहो न कहो गाने पर पिलो लेकर डांस किया। पिलो फाइट वाले टास्क में दोनों ने घर वालों और दर्शकों को खूब मनोरंजन करवाया। 

    21:48 (IST)21 Dec 2019
    मल्लिका ने पारस और माहिरा के सामने शहनाज से कहा तुम ठीक हो? जवाब मिला मेरे पास बहुत ऑप्शन है

    टास्क के दौरान मल्लिका ने पारस और माहिरा को बिना हाथ टच किए एप्पल खाने को कहा। दोनों ने इस एप्पल को खाया और बाद में मल्लिका ने कहा किसी को जलन तो नहीं हुई। मल्लिका ने शहनाज से कहा तुम ठीक हो प्रेटी, तब जवाब मिला मेरे पास बहुत ऑप्शन हैं। 

    21:44 (IST)21 Dec 2019
    सिद्धार्थ ने मल्लिका संग किया एक पैर से डांस

    टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने मल्लिका संग सोड़ी दें नखरे सोंडे गाने पर एक पैर से डांस किया। दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की।

    21:43 (IST)21 Dec 2019
    मल्लिका ने सुनी सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट बीट

    असीम के अलावा मल्लिका ने सिद्धार्थ शुक्ला की भी तारीफ कर कहा कि आप भी काफी हैंडसम हो और कहा Can I Chcek Your Heart Beat? बाद में वह सिद के पास बैठती हैं और उनकी हार्ट बीट को सुनती हैं। उन्हीं से वह टास्क की शुरुआत की।  इसके बाद उन्होने घर वालों को अभी नहीं तो कभी टास्क दिया।

    21:41 (IST)21 Dec 2019
    मल्लिका को पसंद आए असीम के सिक्स पैक्स

    मल्लिका ने की असीम रियाज की तारीफ कहा, आप बहुत हैंडसम हैं और आपके सिक्स पैक्स कहां हैं। फिर मल्लिका ने असीम को अपने पास बुलाया और उनके सिक्स पैक्स गिने।

    21:39 (IST)21 Dec 2019
    घर में आई मर्डर अभिनेत्री मल्लिका शहरावत

    घर में आईं मर्डर फेम अभिनेत्री मल्लिका शहरावत। एक्ट्रेस की झलक देखते ही घर वालों के चेहरों पर दिखी मुस्कान। सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखे काफी एक्साइटेड।

    21:37 (IST)21 Dec 2019
    विकास गुप्ता ने सोते हुए सिद्धार्थ को सुनाया गाना

    शेफाली बग्गा और विकास गुप्ता के समझाने पर फिर से शहनाज सिद्धार्थ को मनाने के लिए उसके बेड पर जाती हैं। लेकिन वह नहीं मानते और कहते हैं कि सोने दे मुझे। बाद में विकास गुप्ता गाना गाते हैं। 

    21:32 (IST)21 Dec 2019
    शेफाली की शहनाज को सलाह, दूसरों के चक्कर में मत तोड़ सिद्धार्थ से दोस्ती

    शेफाली बग्गा फिर से शहनाज को कह रही हैं कि वह पारस और माहिरा के चक्कर में सिद्धार्थ के साथ क्यों दोस्ती खराब कर रही हैं। शहनाज कहती हैं कि अब नहीं होगा मुझसे मनाना..मैं अभी नहीं करती सोने दे सबको। 

    21:28 (IST)21 Dec 2019
    शहनाज ने पारस को कहा चुगलखोर

    शहनाज कह रही हैं पारस छाबड़ा एक नंबर का चुलगलखोर है..रजाई में कानाफूसी करता है..मैं जो बोलती हूं मुंह पर बोलती हूं..चाहे कोई मुझे सेंसलैस बोले या कुछ भी। जिस दिन बोलने पर आई सबसे मुंह बंद कर दूंगी। 

    21:26 (IST)21 Dec 2019
    विशाल ने कहा, सिद्धार्थ शुक्ला गटर है

    किचिन में विशाल आदित्य को सिद्धार्थ चीज कर रहे हैं और फिर से दोनों की लड़ाई होने लगी। विशाल कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला तू गटर हैं। बाद में सिद्धार्थ की मधुरिमा से भी लड़ाई होने लगती है। 

    21:16 (IST)21 Dec 2019
    मां को बीच में घसीटने पर अरहान ने दी सिद्धार्थ को धमकी, तेरी उल्टी गिनती शुरू

    मास्टरमाइंड विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते दिखते हैं। अरहान धमकी भरे लहजे में सिद्धार्थ के पास जाते हैं कि मां पर जाना..वरना ठीक नहीं होगा। वह कह रहे हैं कि आज के बाद मां पर मत जइयो...तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है... शहनाज बीच-बचाव करती हैं..सिद्धार्थ गाली देना बंद नहीं करते। वहीं रश्मि कहती हैं तेरे बाप का घर है..घटिया इंसान..कमीना नीच।

    21:12 (IST)21 Dec 2019
    सलमान ने सिद्धार्थ को बताया बवाल

    सलमान खान का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला जहां होते हैं वहां बवाल होता है। रश्मि से उनके झगड़े को सलमान देखते हैं। दोनों ही एक दूसरे को बेइज्जत करते दिख रहे हैं। रश्मि कहती हैं कि मैं जानना चाहती हूं कि मैं कैसी लड़की हूं। अरहान और विशाल आदित्य, रश्मि का सपोर्ट करते दिख रहेे हैं।