Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, Updates: वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से गुस्से में नजर आए। शो की शुरुआत में सबसे पहले सलमान ने कहा कि जहां सिद्धार्थ शुक्ला हैं वहां बवाल है। घर में सिद्धार्थ शुक्ला फिर से रश्मि देसाई को चीज करते नजर आते हैं। विशाल आदित्य भी सिद्धार्थ से झगड़ते नजर आते हैं। घर वालों को पता नहीं है कि उनकी इन हरकतों पर शो की होस्ट सलमान की पैनी नजर है जिन पर एक बार फिर से उनका गुस्सा फूटने वाला है।
वीकेंड के वार में भी घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखे। रश्मि और सिद्धार्थ का गुस्सा शांत नहीं हो रहा, जिसमें अरहान खान और विशाल आदित्य भी सिद के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। मास्टरमाइंड विकास गुप्ता सिद्धार्थ का साथ दे रहे हैं और आपस में रश्मि देसाई को लेकर कही गई बातों के बारे में डिसकस करते नजर आए।
शनिवार के शो में शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे से दूर दिख रहे हैं। शेफाली बग्गा फिर से शहनाज को समझाती हैं कि एक बार सिद्धार्थ से बात कर ले। वहीं विकास गुप्ता भी सना को कहते हैं और बाद में शहनाज फिर से सिद्धार्थ के पास जाती हैं और उनकी नींद डिस्टर्ब कर फिर उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन वह नहीं मानते।
शो में आईं मल्लिका शेहरावत। एक्ट्रेस ने आसीम और पारस संग किया अपनी फिल्मों के गाने पर डांस और लगाया मस्ती की तड़का। वहीं सिद्धार्थ ने आरती संग रोमांस का तड़का लगाते हुए खिलाई स्ट्रॉबेरी। शो में मल्लिका के जाते ही फिर से रश्मि और अरहान, पारस और असीम की लड़ाई होने लगती है। बिग बॉस से संबंधित हर जानकारी के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।


रश्मि की लड़ाई में सिद को मारने के लिए आगे आए अरहान। सिद ने कहा कि अगर एक बाप की औलाद है तो आ मार...दोनों की लड़ाई में सभी घर वाले भी घुन की तरह पिस रहे हैं।
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ को कहा कि ऐ गुंडे सुन ना...गुंडे सुन ना बता न कैसी लड़की..फिर सिद रश्मि को देख कहते हैं ऐसी लड़की....गुस्से में रश्मि सिद पर चाय फेक देती हैं और बाद में अरहान मारने के लिए सिद के नजदीक आते हैं। अरहान-सिद का बीच- बचाव विकास करवाते हैं।
सिद के पास असीम की पारस से लड़ाई होती है। लड़ाई के बीच पारस, असीम की बहन का नाम लेते हैं और दोनों की लड़ाई होने लगती है। इसी बीच रश्मि फिर से सिद से झगड़ने जा रही हैं।
किचन में एंटर करते ही सिद्धार्थ शुक्ला और असीम की लड़ाई होने लगती है। दोनों एक दूसरे की इंसल्ट करते हैं और अनाप-शनाप बातें कहकर चीज करते हैं। असीम कहता है तू मर जाएगा ऐसे ही..
आरती सिद को बताती हैं कि सना रो रही हैं लेकिन शुक्ला सुनकर को नजरअंदाज कर देते हैं। फिर आरती खुद सना के पास जाती हैं और उसे शांत कराती हैं। बाद में आरती सिद के पास जाती हैं कि उससे बात कर लो। लेकिन शुक्ला नहीं मानते और कहते हैं कि बहुत बार हो चुका है।
मल्लिका ने बिग बॉस के घर में अपोजिट कैप्टन के रूप में आरती सिंह को चुना। जो कैप्टन आसीम की किसी भी बात का विरोध कर सकती हैं और काम करने के लिए भी मना कर सकती हैं।
टास्क के दौरान आपकी सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को रोमांस का तड़का लगाते हुए स्ट्रॉबेरी खिलाई। बैकग्राउंड में म्यूजिक चला भीगे होंठ तेरे और फिर सिद ने भी आरती को खिलाई स्ट्रॉबेरी।
शेफाली बग्गा और शेफाली जरीवाला ने किया बेली डांस। इसके बाद पारस और विशाल आदित्य ने भी लगाया डांस का तड़का।
मल्लिका के कहने पर पारस ने माहिरा शर्मा को सबसे सामने किया किस। पहले पारस रूठी माहिरा को मनाते हैं और नजदीक आकर किस करते हैं।
मल्लिका ने आसीम के साथ कहो न कहो गाने पर पिलो लेकर डांस किया। पिलो फाइट वाले टास्क में दोनों ने घर वालों और दर्शकों को खूब मनोरंजन करवाया।
टास्क के दौरान मल्लिका ने पारस और माहिरा को बिना हाथ टच किए एप्पल खाने को कहा। दोनों ने इस एप्पल को खाया और बाद में मल्लिका ने कहा किसी को जलन तो नहीं हुई। मल्लिका ने शहनाज से कहा तुम ठीक हो प्रेटी, तब जवाब मिला मेरे पास बहुत ऑप्शन हैं।
टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने मल्लिका संग सोड़ी दें नखरे सोंडे गाने पर एक पैर से डांस किया। दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की।
असीम के अलावा मल्लिका ने सिद्धार्थ शुक्ला की भी तारीफ कर कहा कि आप भी काफी हैंडसम हो और कहा Can I Chcek Your Heart Beat? बाद में वह सिद के पास बैठती हैं और उनकी हार्ट बीट को सुनती हैं। उन्हीं से वह टास्क की शुरुआत की। इसके बाद उन्होने घर वालों को अभी नहीं तो कभी टास्क दिया।
मल्लिका ने की असीम रियाज की तारीफ कहा, आप बहुत हैंडसम हैं और आपके सिक्स पैक्स कहां हैं। फिर मल्लिका ने असीम को अपने पास बुलाया और उनके सिक्स पैक्स गिने।
घर में आईं मर्डर फेम अभिनेत्री मल्लिका शहरावत। एक्ट्रेस की झलक देखते ही घर वालों के चेहरों पर दिखी मुस्कान। सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखे काफी एक्साइटेड।
शेफाली बग्गा और विकास गुप्ता के समझाने पर फिर से शहनाज सिद्धार्थ को मनाने के लिए उसके बेड पर जाती हैं। लेकिन वह नहीं मानते और कहते हैं कि सोने दे मुझे। बाद में विकास गुप्ता गाना गाते हैं।
शेफाली बग्गा फिर से शहनाज को कह रही हैं कि वह पारस और माहिरा के चक्कर में सिद्धार्थ के साथ क्यों दोस्ती खराब कर रही हैं। शहनाज कहती हैं कि अब नहीं होगा मुझसे मनाना..मैं अभी नहीं करती सोने दे सबको।
शहनाज कह रही हैं पारस छाबड़ा एक नंबर का चुलगलखोर है..रजाई में कानाफूसी करता है..मैं जो बोलती हूं मुंह पर बोलती हूं..चाहे कोई मुझे सेंसलैस बोले या कुछ भी। जिस दिन बोलने पर आई सबसे मुंह बंद कर दूंगी।
किचिन में विशाल आदित्य को सिद्धार्थ चीज कर रहे हैं और फिर से दोनों की लड़ाई होने लगी। विशाल कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला तू गटर हैं। बाद में सिद्धार्थ की मधुरिमा से भी लड़ाई होने लगती है।
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते दिखते हैं। अरहान धमकी भरे लहजे में सिद्धार्थ के पास जाते हैं कि मां पर जाना..वरना ठीक नहीं होगा। वह कह रहे हैं कि आज के बाद मां पर मत जइयो...तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है... शहनाज बीच-बचाव करती हैं..सिद्धार्थ गाली देना बंद नहीं करते। वहीं रश्मि कहती हैं तेरे बाप का घर है..घटिया इंसान..कमीना नीच।
सलमान खान का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला जहां होते हैं वहां बवाल होता है। रश्मि से उनके झगड़े को सलमान देखते हैं। दोनों ही एक दूसरे को बेइज्जत करते दिख रहे हैं। रश्मि कहती हैं कि मैं जानना चाहती हूं कि मैं कैसी लड़की हूं। अरहान और विशाल आदित्य, रश्मि का सपोर्ट करते दिख रहेे हैं।