BIGG BOSS 13: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 ने अपने पहले हफ्ते से ही रफ्तार पकड़ ली है। शो में दिखाया जा रहा है कि घरवालों में कभी खाने तो कभी टास्क को लेकर जोरदार बहस होती है।आज के एपिसोड की बात करें तो प्रोमो में दिखाया गया है कि शो की कंटेस्टेंट आरती सिंह और शहनाज गिल कोएना के बारे में बात करते हुए नजर आएंगी।
आरती, शहनाज से कह रही हैं कि कोएना से घर में कोई भी पंगा लेना नहीं चाहता है क्योंकि घर में सभी लड़कियों को उनसे डर लगता है। वहीं प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि आरती, कोएना से सिद्धार्थ डे को लेकर बात कर रही हैं। आरती ने कोएना पर तंज कसते हुए कहा है कि सिद्धार्थ ने शो में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया वो बिल्कुल गलत था लेकिन आपका नॉमिनेशन के ही टाइम उनको माफ कर देना और भी गलत है। इस बात पर कोएना और आरती में काफी बहस होती है।
वहीं बिग बॉस के घर में Bed Friend Forever का कांसेप्ट चल रहा था जिसमें लड़के और लड़कियों को एक साथ बेड शेयर करना होता था। लेकिन एक हफ्ते बाद ही इस पर दर्शकों ने गहरी आपत्ति जताई और शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया। बवाल इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की भी मांग उठने लगी और टि्वटर पर #BoycottBigBoss ट्रेंड करने लगा। फिलहाल शो के मेकर्स ने इस कांसेप्ट को ये कहते हुए वापस ले लिया कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जान गए हैं। इस वजह से इसे खत्म किया जा रहा है।
बिग बॉस के घर में Bed Friend Forever का कांसेप्ट चल रहा था जिसमें लड़के और लड़कियों को एक साथ बेड शेयर करना होता था। लेकिन एक हफ्ते बाद ही इस पर दर्शकों ने गहरी आपत्ति जताई और शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया। बवाल इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की भी मांग उठने लगी और टि्वटर पर #BoycottBigBoss ट्रेंड करने लगा। फिलहाल शो के मेकर्स ने इस कांसेप्ट को ये कहते हुए वापस ले लिया कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जान गए हैं। इस वजह से इसे खत्म किया जा रहा है।
बिग बॉस 13 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुईँ हैं कोएना, शहनाज, रश्मि और दलजीत। खबरों की माने तो इस हफ्ते दलजीत कौर शो से बेघर हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन घर में दलजीत की परफार्मेंस देखते हुए लगता है कि उनका शो से बाहर जाना लगभग तय है।
रानी नम्बर 1 टास्क के दौरान शो की कटेंस्टेंट शहनाज को माहिरा का पॉट पूल में फेंकते हुए दिखाया जा रहा है । उम्मीद की जा रही है कि अगर शहनाज ऐसा करेंगी तो माहिरा भी जल्द से जल्द उनसे इसका बदला जरुर लेंगी।
बिग बॉस के घर में आज आरती और कोएना के बीच काफी बहस होगी। इस दौरान हालात इतने खराब हो जाएंग कि घर के सदस्यों को सामने आकर बीच बचाव करना पड़ेगा।
बिग बॉस के घर में रानी नंबर 1 टास्क चल रहा है। कार्य के दौरान, सिद्धार्थ शेफाली के उपर रश्मि को चुनते हैं और उसे एक लड़की के पॉट को तोड़ने का मौका देते हुए नजर आएंगे।
आज आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि आरती और कोएना के बीच बहस विकराल रुप ले लेगी और देखते-देखते उनकी बहस इतनी बढ़ जाएगी कि घरवालों को बीच-बचाव करने के लिए सामने आना पड़ेगा।
कोएना और पारस प्लानिंग और प्लॉटिंग करते हुए नजर आएंगे। जहां कोएना कह रही है कि उसे हर हाल में जीतना है वही पारस कोएना को रानी बनने में मदद कर सकता है।
बिग बॉस के घर में रानी नम्बर 1 बनने की लड़ाई पूरे जोरों पर है। हर कोई टास्क को जीतने के लिए अपना कार्ड खेल रहा है। घर में हर तरफ प्लानिंग और प्लॉटिंग चल रही है। वहीं खिताब की रक्षा के लिए लड़कियां, लड़कों को एक बार फिर मौका देने की कोशिश करती नजर आएंगी।
आज शो मेें दिखाया जाएगा कि आरती सिद्धार्थ को समझाते हुए उनसे कह रही हैं कि उन्हें शो में बने रहने के लिए अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरुरत है और वो हर कदम पर उन्हें सलाह देती रहेंगी।
कोएना ने आरती पर तंज कसते हुए कहा है कि वो नॉमिनेशन से बचने के लिए हाथ जोड़कर लोगों से भीख नहीं मांगती हैं। कोएना की इस बात को सुनकर आरती भड़क जाती हैं और गुस्से से खड़ी होकर चिल्लाते हुए कहती हैं कि मैं भीख मांग कर नहीं अपने दम पर शो में आई हूं।