बिग बॉस का सीजन 13 इस शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन बन गया है। क्या आम आदमी और क्या सेलिब्रिटी सबकी जुबां पर बस एक ही बात है कि इस साल शो कौन जीतेगा। इस हफ्ते बिग बॉस के 13 वें सीजन का आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा है। इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के बीच में सलमान खान को रोक कर उन्हें उनकी कही एक बात या दिलाई। सिड ने दबंग खान से कहा सर आपको एक बात याद है, आपने शो में हमसे कहा था कि ‘तेरी मां मेरी मां, ‘मेरी मां तेरी मां’ सिड की इस बात को सुनकर सलमान पहले थोड़ा हैरान रह गए उसके बाद उन्होंने कहा हां मुझे याद है।
इसके बाद शो के एंग्रीयंगमैन सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा आज आपकी मम्मी का जन्मदिन है, मेरी तरफ से उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिड की इस बात को सुनकर सलमान मुस्कुराए और उन्होंने शुक्रिया करते हुए अपनी मां को शो के मंच से बर्थडे विश किया। इसके बाद सभी घरवालों ने सलमान की मां सलमा खान को उनके बर्थडे की शुभकामनाएं दीं। वहीं वीकेंड का वार के आखिरी हफ्ता में सलमान खान ने घर में किसी की क्लास नहीं लगाई और सभी कंटेस्टेंट से काफी हल्के-फुल्के मूड में बातचीत की।
सलमान ने कल घर वालों से एक टास्क कराया, इस टास्क में सभी घर वालों को आपसी सहमति से शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट चुनने थे। जिसके बाद घरवालों ने अपने हिसाब से रैकिंग देते हुए, पारस छाबड़ा को नंबर वन की रैंकिंग पर रखा तो वहीं सिद्धार्थ शु्क्ला को दूसरी पोजिशन दी और आसिम रियाज को तीसरी, रश्मि देसाई को चौथी और आरती सिंह को पांचवी पोजिशन पर बताया। जिसके बाद सलमान ने घर वालों से पूछा इस लिस्ट में शहनाज का नाम ही क्यों नहीं है।
बता दें सलमान के जाने के बाद शो में आरती सिंह और सिद्धार्थ शु्क्ला में जेल वाले टास्क को लेकर पहली बार तकरार हुई। पिछले हफ्ते बिग बॉस ने घर वालों को इम्यूनिटी के लिए एक टास्क दिया था, जिसे सिद्धार्थ ने जीतकर, अपनी बेस्ट फ्रेंड आरती और शहनाज को किनारे करते हुए पारस छाबड़ा को इम्यूनिटी देते हुए उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित किया था।