Bigg Boss 13: बिग बॉस के 60वें एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गए नॉमिनेशन टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली जरीवाला, आरती, हिमांशी खुराना को सेव करते हैं और पारस, रश्मि, माहिरा, भाऊ और असीम का नाम नॉमिनेशन में डालते हैं। इस टास्क में सभी घर वालों की किस्मत सिद्धार्थ के हाथ में कैद होती है। अब पूरा खेल सिद्धार्थ के हाथों होता है। सबसे शॉकिंग तब लगता है जब वह अपने दोस्त माने जाने वाले पारस को न सेफ कर आरती को सुरक्षित कर देते हैं।
पारस को नॉमिनेट करते हुए सिद्धार्थ बिग बॉस से कहते हैं वे दोनों एक दूसरे के कभी अच्छे दोस्त नहीं थे। यह सुनकर शहनाज और माहिरा हैरान हो जाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करती हैं। शहनाज माहिरा से कहती हैं कि, ”आरती उसे (सिद्धार्थ) इतना कुछ बोलती है तब भी उसने उसे बचाया और पारस को नॉमिनेट किया। सिद्धार्थ से मुझे ये उम्मीद नहीं थी उसने मेरा दिल दिल तोड़ दिया..शहनाज आगे कहती हैं कि अगर शो से वो बंदा (पारस) गया तो मैं कसम खाती हूं कभी उससे (सिद्धार्थ) से बात नहीं करूंगी।” चूंकि शहनाज इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले से ही सेफ हैं।
बीते दिन के शो में माहिरा, पारस और शहनाज, शेफाली बग्गा की वापसी को लेकर खुश हैं तो अरहान की रिएंट्री से रश्मि देसाई को ताकत मिली है और अब उनके तेवर बदल गए हैं। जबकि विशाल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा को लेकर बेहद अपसेट दिख रहे हैं। शो में अगले दिन की शुरुआत सलमान के गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ से होती है। आगे हम देखते हैं कि दो पैकेट दूध को लेकर रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई होती है। जहां सिद्धार्थ चाय बनाने के लिए दो दूध के पैकेट देने के बजाए सिर्फ एक ही देते हैं तब रश्मि चायपत्ती देने से इंकार कर देती हैं। बता दें कि ये वो चायपत्ती होती है जिसे रश्मि से छुपाकर रखी थी जिसके लिए सिद्धार्थ उन्हें चोर भी बोलते हैं।


अरहान के आते ही घर में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच फिर से लड़ाई झगड़े देखने को मिलने लगे। बीच में दोनों के बीच थोड़ा सा रोमांस और मस्ती देखने को मिली थी लेकिन अब तरकार दिख रही है। दोनों की बनती बॉन्डिंग को देख फैन्स को तो लगा था कि अब दोनों के बीच तगड़ी कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। लेकिन इस बार का प्रोमो देखकर तो लगता है कि फैन्स के अरमानों पर पानी फिर गया है।
आगे हम देखते हैं कि सिद्धार्थ फिर से घर वालों को आरती को सेव कर और पारस को नॉमिनेट कर शहनाज को हैरान कर देते हैं। पारस के नॉमिनेट होते ही सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में दरार आ जाती है।
शो में यह अब साफ जाहिर होता है कि सिद्धार्थ और असीम ने अब अलग-अलग तरीके से भाग लिया है और यह दो अलग-अलग ग्रुप से रिलेटिड हैं। बाद में सिद्धार्थ असीम को नॉमिनेट करता है और माहिरा को बचाता है जो कि उसके खिलाफ रही। शो में राशन न देने को लेकर असीम और सिद्धार्थ के बीच अनबन भी नजर आती है।
एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गया टास्क जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, घर वालों को यह महसूस होता है कि कैप्टेंसी कितनी महत्वपूर्ण है! किट में रहकर घर वाले आपस में डिसकस करते हैं कि निसंदेह सिद्धार्थ घर के पहले ऐसे कैप्टन हैं जिन्हें बिग बॉस ने लोगों को नॉमिनेट करने की पॉवर दी है।
सिद्धार्थ शुक्ला जिन जिन सदस्यों को नॉमिनेट करते हैं उन्हें बिग बॉस द्वारा एक सरवाइवल किट दी जाती है और घर पास बने पूल एरिया में सभी को अपने कैंप लगाने को कहा जाता है। नॉमिनेट लिस्ट वाले सदस्यों को राशन इसी किट के अंदर प्रयोग कर सकते हैं न कि बिग बॉस हाउस के अंदर।