बिग बॉस 13 के फिनाले वीक में घर में लगातार हल चल बनीं हुई हैं, सभी कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। घर में अब सिर्फ सात लोग बचे हैं जिसमें से भी दो लोगों को फिनाले से पहले शो से बाहर जाना होगा। इससे पहले घर में आए जाने-माने टीवी जर्नलिस्ट रजत शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते को लेकर कुछ तीखे सवाल दागे। रश्मि के बाद कटघरे में आए सिड से जब दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह जानने के लिए रजत शर्मा ने सवाल किया तो उन्होंने खुल इस बारे में बात की

सिड ने रजत शर्मा से कहा कि पहले रश्मि मुझे बहुत अच्छी लगती थीं। लेकिन जिस सीरियल में एक साथ काम करते थे उस वक्त एक न्यूज पेपर में आर्टिकल आया था। जिसमें पूरी तरह मेरे लिए निगेटिव चीजें लिखी हुईं थीं और वो खुद रश्मि ने न्यूज पेपर को सारी बातें मेरे बारे में बताई थीं। इसके बाद हमारे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मुझसे कहा गया कि ये सारी चीजें तो रश्मि करती हैं, तो फिर आपके बारे में ये सब क्यों छपा है। सिड ने आगे कहा कि इस किस्से के बाद से मैंने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था।

वहीं इससे पहले रश्मि देसाई, सिड पर अपने टीवी शो दिल से दिल तक में उनके सीन कटवाने का आरोप लगा चुकी हैं। बता दें बिग बॉस 13 से पहले दोनों एक सीरियल में साथ काम कर चुके हैं। जिसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। हालांकि आपसी मतभेद के चलते ये शो जल्द ही बंद करना पड़ा था।

इससे पहले रजत शर्मा ने आसिम रियाज, पारस छाबड़ा से तीखे सवाल दागे थे। जिनका जवाब देते हुए कंटेस्टेंट काफी तिलमिला गए थे। वहीं फिनाले वीक से पहले घर से बेघर होने के लिए शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और आरती सिंह नॉमिनेटेड हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मिड-वीक इवेक्शन की ओर इशारा किया था।