‘बिगबॉस 13’ हर दिन एक नया मोड़ लेते हुए दिलचस्प बनता जा रहा है। अब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा के गले पर लव बाइट के निशान देखे हैं, जिसके बारे में पूछे जाने पर माहिरा शर्माती दिखीं। हालिया एपिसोड में सिद्धार्थ ने माहिरा के गले पर एक निशान देखा, जिसके बारे में अभिनेता ने पूछा कि क्या यह लव बाइट है, जो शायद पारस छाबड़ा ने उन्हें दिया है। माहिरा के गले पर निशान देख सिद्धार्थ ने उन्हें बुलाकर पूछा, “क्या यह लव बाइट है?” सिद्धार्थ की बात सुन माहिरा शर्माने लगती हैं और कहती हैं नहीं लव बाइट नहीं है एलर्जी है उसी का निशान है ये। वहीं शेफाली जरीवाला ने भी माहिरा के गले को करीब से देखने के बाद कहा, “यह 2000 परसेंट लव बाइट है।”
बता दें कि सिद्धार्थ ने ऐसा इसलिए कहा था कि क्योंकि उनके बोलने से पहले माहिरा और पारस एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे। पारस उन्हें किस कर रहे थे जबकि माहिरा उन्हें हंसते हुए रोक रही थीं। इसी बीच वहां सिद्धार्थ की एंट्री हो जाती है। माहिरा द्वारा बार-बार एलर्जी का निशान बताए जाने पर सिद्धार्थ ने उन्हें छेड़ते हुए कहा, “ऐसी उम्र में बहुत एलर्जी होती है, ना! हमें तो कभी-कभी बॉल भी लग जाती थी।” माहिरा संग पारस की करीबी दोस्ती को लेकर बाहर की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी भी नाराज चल रही हैं। आए दिन ही सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड पर गुस्सा निकलती रहती हैं।
वहीं घर के अंदर शहनाज और पारस की दोस्ती में भी माहिरा की वजह से दरार आई है। बीच-बीच में माहिरा संग सिद्धार्थ की दोस्ती को लेकर शहनाज अपसेट नजर आती हैं। हालांकि 8 जनवरी को आए एपिसोड में शहनाज, सिद्धार्थ को मनाने में कामयाब रही और खुशी से झूमती दिखीं। हालांकि शुक्ला अब भी शहनाज से रश्मि के साथ बातचीत को लेकर नाराज हैं।
शहनाज ने शुक्ला से कहा कि, ”मुझे कि रश्मि से बातचीत करते अच्छी वाइब्स आती हैं क्योंकि मुझे फैशन को लेकर थोड़ा गाइड करती हैं और मेरे लुक्स की तारीफ भी करती हैं जिससे मुझे अच्छा फील होता है।” यह बात सुन सिद्धार्थ को बुरा लगा और उन्होंने शहनाज से कहा कि वह उनसे भी उतनी ही बात किया करे जितनी कि रश्मि से करती है।

