बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से फैंस को गहरा आघात पहुंचा। जब फैंस का यह हाल है, तो उनके साथ कंटेस्टेंट रहे सेलेब्स का दुख तो और ज्यादा है। वहां लोगों ने लंबा समय साथ बिताया और उनके बीच अच्छा बॉन्ड बन गया था।
आरती सिंह ने बताया कि वह दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला के निधन से अभी तक उबर नहीं पाई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार वह खुद को संभाल नहीं पाती हैं और बहुत इमोशनल हो जाती हैं। आरती ने यह भी बताया कि उनके पति दीपक चौहान उनका ख्याल रखते हैं और उनके होने से उनकी जिंदगी स्थिर हो गई है।
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह टीवी अभिनेत्री भी रही हैं और बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं। आरती की सबसे गहरी दोस्ती सिद्धार्थ और शेफाली के साथ थी और वह ज्यादातर लोगों से जुड़े रहती थीं। हाल ही में एक बातचीत में आरती ने बताया कि उनके निधन ने उन्हें गहरा सदमा दिया है।
फिल्में करते-करते इस अभिनेत्री पर चढ़ा UPSC का बुखार, पीक पर छोड़ा करियर और बन गईं IAS अधिकारी
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई द्वारा होस्ट किए जा रहे पॉडकास्ट रश्मि के दिल से दिल तक में आरती शामिल हुईं और सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला के निधन पर बात की। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए कितना तोड़ देने वाला अनुभव रहा।
आरती ने कहा कि करीबी दोस्तों को खोने के बाद से उनके मन में डर, घबराहट और असुरक्षा बढ़ गई है। उन्हें कई बार घबराहट होती है और सिद्धार्थ व शेफाली को याद करके डर लग जाता है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। आरती ने यह भी बताया कि कई बार वह बहुत इमोशनल हो जाती हैं और खुद को संभालने के लिए पारस छाबड़ा को फोन करती हैं।
इस दौरान उनके पति दीपक चौहान ने उन्हें बहुत संभाला। आरती ने कहा कि शादी के बाद वह अधिक शांत हो गई हैं और घबराहट वाली आदतें कम हो गई हैं। दीपक समझदार हैं और जब वह परेशान होती हैं, तो वे शांत रहकर उन्हें संभालते हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सितंबर 2021 में कार्डियक अरेस्ट के बाद चल बसे थे। वहीं, शेफाली जरीवाला का निधन जून 2025 में हुआ, जिसकी वजह भी कार्डियक अरेस्ट थी। दोनों ही अपने 40s में थे, और इतनी कम उम्र में उनके जाने से उनके फैंस टूट गए।
आरती सिंह और दीपक चौहान ने अप्रैल 2024 में मुंबई में शादी की थी। इस शादी में शेफाली जरीवाला समेत बिग बॉस 13 के कई कंटेस्टेंट शामिल हुए थे।
