Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में लगातार एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों शो में सभी घर वाले सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी से दुखी हैं। लिहाजा बुधवार को शो में सभी घर वालों ने आपसी सहमति से सिद्धार्थ शुक्ला को कैप्टेंसी की दावेदारी से हटा दिया है। विशाल भी लग्जरी बजट से पास्ता चुराने के चलते कैप्टेंसी की दावेदारी खो चुके हैं। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं घर से बेघर होने वाले दो सदस्यों को लेकर। नॉमिनेशन में भले ही घर के कई सदस्यों का नाम हो लेकिन खबरें चल रही हैं कि सिद्धार्थ और पारस में से किसी एक का घर से जाना तय बताया जा रहा है।

4 दिसंबर को आए एपिसोड के प्रोमो में एविक्शन के लिए बिग बॉस पारस का नाम लेते हैं। दरअसल, बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में पारस को संचालक बनाया गया, जिसका उन्होंने फायदा उठाकर गेम को गलत तरीके से पेश किया। इस गेम में पारस ने बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन कर मनमानी की और कई लोगों के साथ भेदभाव भी किया। बिग बॉस द्वारा पारस का नाम सुनकर घर के सभी सदस्य शौक हो जाते हैं और शहनाज गिल फूटफूट कर रोने लगती हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि पारस कुछ दिन सीक्रेट रूम में रहें और जल्द वापसी करें।

वहीं दूसरी ओर ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि आने वाले शो में सिद्धार्थ शुक्ला भी शो से बाहर हो सकते हैं। ठीक से खान-पान न होने की वजह से सिद्धार्थ की सेहत बेहद खराब हो गई है। कमजोरी होने के साथ-साथ उन्हें टाइफाइड की शिकायत भी बताई जा रही है। इसी कारण शुक्ला को ट्रीटमेंट के लिए घर से बाहर जाना पड़ सकता है। सिद्धार्थ को लेकर बीच में खबर आई थीं कि बिग बॉस के 5 हफ्ते बढ़ने से फीस बढ़ाकर उन्हें रोका गया है। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के फैन पेज के एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उनके बीमार होने को लेकर शो बाहर जाने की जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि चोट लगने की वजह से देवोलीना भी पिछले दिनों घर से बाहर जा चुकी हैं और उनकी जगह बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता एंट्री करने जा रहे हैं। आज के एपिसोड में घर के अगले कैप्टन के बारे में पता चलेगा और एविक्शन को लेकर भी खुलासा होगा।