Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की फिर वापसी हो गई है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफीसियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ घर के अंदर शहनाज गिल (Shahnaz Gill)के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ के सीक्रेट रूम से बाहर आने से शहनाज काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में सिद्धार्थ अपनी दोस्त सना से पूछ रहे हैं कि, ‘तुझे सबसे अच्छी चीज क्या लगती है।’ तब सना जोर जोर से हंसने लगती है और कहती हैं कि, ‘सबसे अच्छी चीज मैं नहीं बताउंगी।’ तब सिद्धार्थ, शहनाज से पूछते हैं कि तुझे सबसे बुरी चीज क्या लगती है। इस सवाल के जवाब में शहनाज कहती हैं कि, ‘मैं ज्ञानी लोगों के साथ नहीं बैठ सकती..मैं समझदार लोगों से दूर भागती हूं…फिर शुक्ला कहते हैं कि, ‘इसका मतलब तुझे मुझसे डर लगता है’ तब सना कहती हैं कि तू समझदार है लेकिन तू मेरे साथ तो मेरे जैसा ही है।
फिर सिद्धार्थ कहते हैं तुझे लोगों को हर्ट करना अच्छा लगता है कि तब सना कहती है कि Good Way में परखने के लिए अच्छा लगता है। सना का कहना है कि अगर कोई बंदा उनकी वजह से परेशान होता है तो इसका मतलब है कि वह उनसे प्यार करता है और उसे फर्क पड़ता है। सना कहती हैं कि घर के सभी सदस्यों में वह सबसे डाउन टू अर्थ हैं।
बीते दिन के एपिसोड में सना बिग बॉस से बार-बार कह रही थीं कि प्लीज सिद्धार्थ को घर के अंदर भेज दो। सिद्धार्थ के जाते ही सना काफी परेशान थीं और वह अपने नॉमिनेशन टास्क में भी हार गई थीं। फिलहाल सना का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में है। हो सकता है कि सिद्धार्थ के आने से सना फिर से दर्शकों को मनोरंजन कराएं और नॉमिनेशन से बाहर हो जाएं।
सिद्धार्थ तो घर के अंदर आ गए हैं लेकिन पारस के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है। हो सकता है कि जब तक उनकी उंगली ठीक न हो जाए तब तक बिग बॉस उन्हें सीक्रेट रूम में ही रखें। शो में हर रोज नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आज के शो में आप फिर से घर वालों के बीच किचिन का वार देखगें।
