बिग बॉस 13 का वींकेंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, ऐसे में इस हफ्ते सीजन के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। उन्होंने सिद्धार्थ-शहनाज को दो जिस्म एक जान बताया, वहीं उन्होंने सना से कहा कि कुछ देर के लिए आप सिद्धार्थ बन जाओ, जिसके बाद शहनाज, सिड की मिमिक्री करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ की कुछ आदतों का जिक्र किया, यही नहीं उन्होंने बताया कि जब सिद्धार्थ का दिमाग खराब होता है, तो वो पैर हिलाना शुरू कर देते हैं। सना से सिड की मिमिक्री को सलमान के साथ पूरा घर एन्जॉय करता नजर आया।
वहीं बिग बॉस के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी नई फिल्म को प्रमोट करने आयुमष्मान खुराना, नीना गुप्ता और जीतेंद्र कुमार पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ने बिग बॉस के सेट पर पहुंची शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम को अपने हाथ से बना कर पानी पुरी खिलाई, तो वहीं आयुष्मान ने सलमान के कहने पर बिग बॉस के मंच पर अपनी नयी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का एक खूबसूरत सा सॉन्ग सुनाया।
बता दें आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड यहीं खत्म नहीं हुआ, इसके बाद शो में जनता के सवाल लेकर पहुंचे जाने-माने जर्नलिस्ट रजत शर्मा, रजत ने सलमान से कुछ तीखे सवाल पूछे,जिनका सलमान को जवाब देना था। इस दौरान उन्होंने सलमान से कहा घर में आप किसी का कनेक्शन बनने नहीं दे रहे हैं, तो आपने मन बना लिया है क्या, कि ना शादी करूंगा ना किसी को करने दूंगा।
बता दें वीकेंड का वार एपिसोड में आखिरी इविक्शन होना है। घर से आउट होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेटेड हैं, उनमें शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम शामिल है। ऐसी खबर आ रही है कि इस हफ्ते शो में डबल इविक्शन हो सकता है, लेकिन ये तो एपिसोड के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है।