Bigg Boss 13: बिग बॉस हाउस के घर में हर बार की तरह इस बार भी कपल्स के बीत रोमांस देखने को मिल रहा है। शो में कुछ कपल्स के बीच गहरी दोस्ती दिखती है तो कुछ के अंदर एक दूसरे के लिए प्यार वाली फीलिंग्स भी नजर आ रही हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई और वाइल्ड कार्ड एंट्री अरहान खान को लेकर। शो में पिछले कुछ दिनों ये कंटेस्टेंट अब एक दूसरे के प्रति ज्यादा ही सीरियस दिखाए दिए। दोनों में से भले ही रश्मि का लगाव अरहान के प्रति सच्चा हो लेकिन वह इस बात से अंजान हैं कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट उनके साथ महज टाइमपास या कहें कि फ्लर्ट कर रहे हैं और कुछ नहीं। जी हां, इसका खुलासा खुद सलमान ने किया है। 6 दिसंबर को कर्लस वालों ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान ने रश्मि देसाई से अरहान खान की सच्चाई उजागर की। बिग बॉस शो के होस्ट ने रश्मि को बताया कि अरहान की शादी हो चुकी है और उसका एक बच्चा भी है।
दबंग एक्टर की बात सुन रश्मि शौक को धक्का लगता और सभी घर वाले शौक हो जाते हैं। वीकेंड के वार में सलमान, अरहान की क्लास लगाते हुए पूछते हैं अरहान बताओ तुम्हारी फैमिली में कौन- कौन है, तब अरहान अपने सभी घर वालों का नाम लेते हैं लेकिन पत्नी और बच्चे का सच सभी से छुपाते हैं। बाद में सलमान को गुस्सा आता है वह अपना कोट उतारते हुए फिर अरहान से पूछते हैं बताओ कितने लोग हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शांत रहते हैं लेकिन दंबग खान को उनकी सच्चाई पता होती है और वह खुद सबके सामने अरहान की वाइफ और बच्चे के बारे में बताते हैं। अरहान की पोल खुलते ही रश्मि सहित सब घर वाले हैरान हो जाते हैं।
अरहान खान के इस झूठ को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘हे भगवान, अरहान खान को पत्नी और एक बच्चा भी है लेकिन रश्मि देसाई से उसने कहा वह सिंगल है। लोग केकेआर के पोस्ट पर रश्मि और अरहान को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। दोनों की तस्वीर शेयर कर यूजर्स कह रहे हैं कि तेरा क्या होगा कालिया। कोई लिख रहा है नेशनल टीवी पर इतना बड़ा तमाशा और फिर हुए खुलासा। अब देखना यह होगा कि अरहान की पोल खुलते ही उनके प्रति रश्मि का क्या बर्ताव होगा? क्या वो उनके रिश्ता तोड़ देगीं? बता दें कि दोनों का रिलेशनशिप बिग बॉस में आने से पहले भी था।
