Bigg Boss 13: कलर्स टीवी का रियलिटी शो न सिर्फ कंटेस्टेंट के टास्क के जरिए मेकर्स के लिए टीआरपी लाता है बल्कि इसमें सलमान खान का भी योगदान है। पिछले कई दिनों से सुनने में आ रहा है कि सलमान इस शो से जाने वाले हैं और आगे बढ़े हुए एपिसोड को उनकी दोस्त फराह खान होस्ट करेंगी। पहले सुनने में आया था कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्मों के बिजी शेड्यूल के चलते शो छोड़ रहे हैं लेकिन अब कुछ और ही वजह बताई जा रही है। इंडस्ट्री से जुड़े मीडिया सूत्रों की मानें तो सलमान एक बीमारी के चलते शो छोड़ना चाहते हैं।

डेकन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सलमान काफी लंबे वक्त से एक बीमारी के शिकार हैं जिसका इलाज चल रहा है और शो में कंटेस्टेंट पर चिल्लाने से उनकी सेहत पर गहरा असर पड़ सकता है। दरअसल, सलमान को ट्रिरेमिनल न्यूरेलजिया (Trigeminal Neuralgia) नाम की एक बीमारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी के मरीज को गुस्सा करने से पूरा नर्वस सिस्टम डिस्टर्ब हो जाता है। वीकेंड के वार में सलमान ना चाहते हुए भी कंटेस्टेंट पर गुस्सा करते हैं और अपनी सेहत को हानि पहुंचाते हैं।

‘दबंग’ अभिनेता के परिवार वाले और करीबी दोस्त भी उनके लिए काफी चिंतिंत हैं और उन्हें बिग बॉस शो होस्ट न करने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि वह हर वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट पर हाइपर हो जाते हैं। ज्यादा गुस्सा और तनाव से उनकी सेहत बिगड़ सकती है। बीते वीकेंड के वार में सलमान खान का रश्मि से एक झूठ छिपाने को लेकर अरहान पर गुस्सा फूटा। इस दौरान उन्होंने गुस्से में अपना कोट भी उतार दिया और अरहान पर भड़कने लगे। बता दें कि खुद सलमान भी कई बार शो से निकलने की बात बोल चुके हैं लेकिन हर बार मेकर्स उन्हें कैसे भी करके मनाने में कामयाब हो जाते हैं।

सलमान पिछले 10 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं लेकिन अब वह अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए शो से जाना चाहते हैं। इस साल बिग बॉस को 5 हफ्ते और बढ़ाया गया है, जिसे फराह खान होस्ट करेंगी। सलमान के जाते ही शो के दर्शकों को एक जोरदार झटका लग सकता है। क्योंकि बिग बॉस के दर्शक चाहें वीक डेज के एपिसोड देखें या न देखें लेकिन वीकेंड का वार जरूर देखना पसंद करते हैं क्योंकि इसे सलमान खान होस्ट करते हैं।