Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में महायुद्ध चल रहा है वह भी ‘पास्ता’ की वजह से। ये देख कर शो के होस्ट सलमान खान बेहद नाराज हो गए और जा पहुंचे बिना इंफोर्मेशन दिए बिग बॉस के घर के अंदर (टीवी के जरिए)। इसके बाद सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छे से क्लास लगा दी। आज के एपिसोड में यही दिखाया जाएगा। आने वाला एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाला है घर में लक्जरी बजट जीती टीम लक्जरी सामना और खाने पीने की चीजों को लेकर काफी खुश थी।

लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। फ्रिज में जीतने वाली टीम का पास्ता बचा हुआ था। रश्मि और विशाल ने इस पास्ते को खा लिया। फिर क्या बिग बॉस ने इन दोनों को फॉरन कंफेशन रूम में आने को कहा. कंफेशनरूम में दोनों को डांट पड़ी। रश्मि की तो बिग बॉस की आवाज के सामने जीभ भी बाहर निकल जाती है। इसके बाद दोनों मांफी मांगते हैं और बाहर आते हैं।

बिग बॉस आदेश देते हैं कि सभी घरवालों को बताएं कि आप दोनों ने मिलकर क्या किया अब इसका खामयाजा सारा सामान वापस देकर उन्हें भी भुगतना होगा। जब रश्मि और विशाल ये बात घरवालों को बताते हैं तो सिद्धार्थ गुस्से से लाल हो जाते हैं। इसके बाद वह अपने हाई टोन के साथ चिल्लाने लगते हैं। विशाल और सिद्धार्थ की इस बीच झड़प हो जाती है।

मामला जैसे तैसे शांत होता है तभी लिविंग रूम वाला टीवी अपनेआप ऑन हो जाता है और सलमान खान सिद्धार्थ के सामने प्रस्तुत हो जाते हैं। सिद्धार्थ सलमान खान को देख कर चौंक जाते हैं और पूछते हैं क्यासच में भाई आए हैं?

इसके बाद सलमान खान गुस्से में सिद्धार्थ की वाट लगाते हैं। सलमान खान सिद्धार्ख के टोन के बारे में न सिर्फ बात करते हैं बल्कि उनकी तरह एक्टिंग भी करके दिखाते हैं। सलमान खान का गुस्सा आज के शो में जबरदस्त तरीके से सामने आने वाला है।