Bigg Boss 13: बिग बॉस में शनिवार के दिन वीकेंड का वार काफी गहमागहमी भरा रहा। सलमान खान (Salman Khan) शो पर पारस (paras chhabra), विशाल (Vishal Aditya Singh) सहित मधुरिमा (Madhurima Tuli) पर काफी नाराजगी जाहिर की। विशाल को फ्राई पैन से मारने को लेकर सलमान खान उनको शो से बाहर निकाल देते हैं वहीं विशाल को उनके बर्ताव को लेकर वार्निंग दिए। इस बीच पारस की सलमान से माहिरा और आकांक्षा की बातों को लेकर इस कदर बहस हो जाती है कि सलमान पारस के साथ तू तड़ाक से बातें करने के साथ बाहर आकर देख लेने की धमकी दे डाली।
दरअसल सलमान पारस की माहिरा के साथ दोस्ती का दायरा क्रॉस करने को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की कही बातों और एक चिट्ठी का जिक्र करते हैं। वे माहिरा से कहते हैं कि आकांक्षा इसके लिए क्या नहीं करती है। बाहर क्या बातें बन रही हैं। जो ये जूते त्याग की वह आकांक्षा ने ही दिए थे जिसपर पारस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे जूते किसी और ने दिए थे जो लाल जूते हैं उसने दिए हैं।
सलमान फिर कहते हैं पारस क्या तुम्हें पता है तुम्हारे पर्फ्यूम, कपड़े और घर के किराए सहित मां को पैसे भेजना का काम कौन करता है? पारस कहते हैं जी सर पता है ये सब आकांक्षा ही करती है लेकिन बिग बॉस से मिले पैसों से सब चुकता कर दूंगा। पारस के इस बात पर ही सलमान काफी भड़के उठते हैं और कहते हैं कि तुमने कितनी चीप बातें कर दी। क्या ये है तुम्हारा प्यार।
ही नहीं सलमान खान आकांक्षा को लिखी चिट्ठी की बात करते हुए सलमान ने कहा कि तुमने चिट्ठी में लिखा था कि माहिरा प्यादा है यहां गेम हो रहा और कुछ नहीं। पारस इस बात से इंकार करते हैं और कहते हैं कि अगर ऐसा लिखा है तो तुरंत इस शो से बिना एक पैसे लिए चला जाऊंगा। ये सब क्रिएटिव टीम की बातें हैं। सलमान फिर भड़क उठते हैं और कहते हैं अपनी आवाज नीचे रख पारस। अब मैं तेरे को बोलता हूं मिल मेरे को बाहर। यही नहीं शहनाज के पिता के साथ गलत तरीके से पेश आने वाली बात पर भी सलमान ने पारस को फटकार लगाई।