Bigg Boss 13 : टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन को खत्म होने में अब महीने भर से भी कम का समय बचा है। लेकिन शो में ट्विस्ट एंड टर्न खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। चाहे वो शो के एक्स्टेंशन का मामला हो या हर दिन घर में कोई ना कोई नयी लड़ाई। इस बीच बिग बॉस 13 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और वो ये है कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान बिग बॉस में पहुंचेंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक सैफ ना सिर्फ शो में पहुंचेंगे बल्कि सुपरस्टार सलमान खान की जगह ये शो को होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान वीकेंड का वार एपिसोड में आ कर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं।

बिग बॉस 13 में हर शनिवार रविवार, सलमान वीकेंड का वार एपिसोड के जरिए पूरे हफ्ते की गई घरवालों की गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते सलमान की जगह सैफ अली खान घर में कंटेस्टेंट से बतौर होस्ट बात करते दिखेंगे। इससे पहले खबरें थी कि बिग बॉस 13 के एक्सटेंडेड 5 हफ्तों को सलमान की जगह फराह खान होस्ट करेंगी, जिसके बाद सलमान खुद शो होस्ट करते दिखे थे जिससे इन सभी अटकलों को विराम लग गया था।

बता दें बिग बॉस सीजन 13, इसके इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन गया है और लगातार 15 हफ्तों तक शो नंबर 1 बना रहा था। वहीं इस बार शो के कंटेस्टेंट्स भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। फैंस के बीच सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, जैसे कंटेस्टेंट काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की  कैमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आ रही है।

वहीं बात करें अगर शो के ताजा माहौल की तो हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी, दोनों के बीच बात इस कदर बड़ गई थी कि एक दूसरे को धक्का तक दे दिया था। इस दौरान खुद बिग बॉस को बीच में बोलकर दोनों को अलग करना पड़ा था।