Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 अब अंतिम पढ़ाव पर आ चुका है, लेकिन शो को लेकर लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले ट्विस्ट एंड टर्न बिग बॉस का रोमांच फैंस के बीच बनाए हुए हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर बिग बॉस के घर में देखने को मिल रहा है। दरअसल कलर्स द्वारा जारिए किए गए एक प्रोमों वीडियो में घर के अंदर एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बनें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बढ़ती नजदीकियां दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सिड और रश्मि घर में अकेले एक दूसरे से अपने दिल की बात कह रहे हैं,जहां रश्मि सिद्धार्थ से कहती दिख रही हैं कि तुम मरे दिमाग में चल रहे हो, तुम मेरे बारे में बहुत सोचते हो और मेरी परवाह करते हो, इसके बाद वो कहती दिख रही हैं कि भूल तो नहीं गए मैं रश्मि हूं।
इसके बाद सिड-रश्मि से कहते दिख रहे हैं कि मुझे तुम्हारे बुरा बोलने से फर्क पढ़ता है तो वहीं रश्मि कहती हैं कि मुझे तुमसे कुछ बातें कहनी हैं। जिस वक्त ये दोनों बात कर रहे होते हैं, उस वक्त वहां कोई और घरवाला नहीं होता है, इन दोनों को एक दूसरे से इस तरह बात करते देख, कह सकते हैं कि फैंस को एक बार फिर दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिल सकती है। बता दें इससे पहले रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान के सामने शो में सिड-रश्मि में जमकर तकरार हुई थी।
सिड-रश्मि की लड़ाई बिग बॉस में इस हद तक बड़ गई थी कि दोनों ने एक दूसरे के ऊपर गरम चाय तक फेंक दी थी। वैसे बिग बॉस का 13वां सीजन कई मायनों में काफी टेढ़ा साबित हुआ है, जहां घर में दोस्ती और रिश्ते समय-समय पर बदलते रहे हैं।
इससे पहले बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार एपिसोड में स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम आई थी, जिनके साथ घरवालों ने जमकर मस्ती की थी। इसके अलावा नॉमिनेटेड सदस्यों में शेफाली जरीवाला कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बेघर हो गई थीं। वहीं एलीट क्लब की सदस्यता पाकर आसिम के बाद सिद्धार्थ शुक्ला इम्युनिटी टास्क जीतने वाले दूसरे सदस्य बन गए हैं।
