बिग बॉस 13 का आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस दौरान जनता के सवाल लेकर सलमान के पास बिग बॉस के मंच पर पहुंचे जाने-माने टीवी जर्नलिस्ट रजत शर्मा। रजत ने जाते ही सलमान खान को कटघरे में खड़ा कर दिया उन्होंने सलमान से जनता की तरफ से कई सवाल पूछे। इस बीच रजत ने सलमान खान से कहा कि आप शो में कंटेस्टेंट को डांटते हुए पक्षपात करते हैं। किसी को कम डांटते हैं और किसी को ज्यादा डांटते हैं। रजत शर्मा के इस सवाल का जवाब सलमान ने काफी समझदारी से दिया।
सलमान ने रजत शर्मा से कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं किसी को ज्यादा और किसी को कम डांटता हूं, कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग थोड़े समझदार हैं, जो मेरा मूड देख कर पहले ही सॉरी बोल देते हैं, फिर उसके बाद मैं उनसे क्या कहूं। इसके बाद रजत ने सलमान से कहा कि आप हर बार शो के मेकर्स से कहते हैं कि आप बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं, लेकिन आप हर साल आ जाते हैं, तो क्या ये अपनी फीस बढ़ाने के लिए चैनल को धमकी है। इस पर सलमान नें हंसते हुए कहा फिर भी चैनल वाले मेरी फीस नहीं बढ़ाते हैं।
बता दें इससे पहले शो में अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का प्रमोशन करने आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार पहुंचे थे। शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से नवाजे जाने वाले सिंगर अदनान सामी शो में अपनी नई एलबम के प्रमोशन के लिए आए थे।
वहीं बिग बॉस के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने नॉमिनेटेड सदस्यों शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, और आरती सिंह में से किसी को भी घर से इविक्ट नहीं किया। हालांकि सलमान ने कहा कि इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आप लोग सुरक्षित हैं। सलमान ने घर में मिड-वीक इविक्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेरे जाने के बाद शो से आप तीनों में सो कोई कभी भी बाहर हो सकता है, वो चाहे आज हो, कल हो या आने वाले वीक में हो। लेकिन नॉमिनेटेड सदस्यों में से कोई बाहर होगा जरूर।