Bigg Boss 13 Contestants List and Names, Bigg Boss 13 Premiere 29th September 2019 EpisodeUpdates: बिग बॉस 13 की 29 सितंबर के ग्रैंड प्रीमियर के साथ शो की शुरुआत हो चुकी है। सलमान खान अपने फैंस के लिए छोटे पर्दे पर बड़ा धमाल मचाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। इस बार घर के अंदर 13 कंटेंस्टेंट पहुंचे हैं जिनमें 5 मेल और 8 फीमेल कंटेस्टेंट शामिल हैं।
इस बार शो का फॉर्मेट बदल दिया गया है। शो के सारे कंटेस्टेंट को उनके एंट्री के दौरान ही काम की जिम्मेदारी दे दी गई। वहीं उनके पार्टनर चुनने का काम भी एंट्री के दौरान ही कर दिया गया है। 3 लड़कियों ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपना काम के लिए पार्टनर बनाया है।
बता दें इस बार पार्टनर को बेड भी शेयर करना है। यानी जो जिसका पार्टनर बना है उसके साथ ही अपना बेड शेयर करेगा। इसके लिए फिर से कोई नियम नहीं बनेगा। ये हिदायत घर के अंदर जाते ही बिग बॉस ने सबको दे दी। इस बार मिलाकिन भी घर के अंदर होगी और कोई और नहीं बल्कि अमीषा पटेल होंगी। अमीषा घर वालों पर सारी नजर रखेंगी। अमीषा को ये सुविधा होगी कि वह घर के अंदर और बाहर अपनी मर्जी से आ जा सकेंगी।
इस बार शो में काफी कुछ अलग और हटकर होने जा रहा है। रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, कोएना मित्रा और देबोलीना चैटर्जी सहित कई सेलिब्रिटी ने शो का हिस्सा बने हैं। मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली।
शो में राइटर सिद्धार्थ डे दूसरे, पारस छाबड़ा तीसरे, अबु मिलक चौथे, असीम रियाज पांचवें, माहिरा शर्मा 6वें, देवोलीना 7वें, रश्मि देसाई 8वें, शहनाज 9वें, शैफाली 10वें और दलजीत कौर 11वें तो कोएना मित्रा 12वें के साथ 13वीं कंटेस्टेंट बनीं कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती।

Highlights
13वें कंटेस्टेंट के तौर पर मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती ने एंट्री ली। इस दौरान कृष्णा ने अपनी बहन का खूब मजाक उड़ाया। बोले सभी भाई का सपना होता है कि उसकी बहन अच्छे घर में जाए और मैं इसे बिग बॉस हाउस छोड़ने आया हूं। आरती को ऑरेंज बैंड मिला। आरती को किचन में बर्तन मांजने का काम मिला है। पार्टनर के रूप में पारस छाबड़ा मिले हैं।
एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लिया। मित्रा को ऑरेंज कलर का बैंड मिला। वहीं मित्रा को लिविंग रूम की ड्यूटी दी गई है। कोएना ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को ही अपना पार्टनर बनाया।
एक्ट्रेस अमीषा पटेल जो इस सीजन में बिग बॉस हाउस की मालकिन के तौर पर घर के अंदर रहेंगी। वह सारे घरवालों की हर हरकतों पर पैनी नजर रखेंगी। कौन क्या कर रहा है इसकी सारी जानकारी अमीषा के पास रहेगी। वह जब चाहेंगी घर के अंदर बाहर आती जाती रहेंगी।
दलजीत कौर ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया। दलजीत को पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले। उन्हें बेडरूम ड्यूटी मिली है।
शहनाज ने 9वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। वहीं शैफाली ( न्यूज एंकर ) 10वें कंटेस्टेंंट के तौर पर शो में एंट्री ली। शहनाज को रेशनिंग यानी राशन के खर्च की जिम्मेदारी दी गई है। पारस को पार्टर के तौर पर शहनाज ने चुना है। वहीं शैफाली को पूल एंड गार्डन एरिया की देखभाल करने की जिम्मेदारी मिली है। शैफाली को सिद्धार्थ डे पार्टनर के रूप में मिले।
रश्मि देसाई ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लिया। रश्मि ने बीएफएफ बैंड के तौर पर गरमा गरम चुना है। घर में जो मेल कंटेस्टेंट इस बैंड को पहना मिलेगा वही पार्टनर बनेगा। वहीं रश्मि देसाई को किचन का काम मिला है। रश्मि को किचन पार्टनर के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला मिले।
कंटेस्टेंट नंबर 7 के तौर पर साथ निभाना साथिया की गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने आशिक बनाया आपने गाने पर पूरे ग्लैमरस अंदाज में एंट्री मारी। देवोलीना को किचन का काम मिला है घर में। देवोलीना को घर में सिर्फ ब्रेकफास्ट और लंच बनाना होगा। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना के पार्टनर बने हैं।
बिग बॉस की 6वां कंटेस्टेंट के तौर पर माहिरा शर्मा ने शो में ली एंट्री। माहिरा ने बताया कि एक बार सेट पर किसी सीन को लेकर टेबल तोड़ दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जाना चाहती हैं डेट पर।
कंटेस्टेंंट नंबर 5 बने असीम रियाज। वह कई इंटरनेशनल शोज कर चुके हैं। असीम जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।
अबु मलिक कंटेस्टेंट नंबर 4 के तौर पर शो में आए। अबु मलिक अनु मलिक के छोटे भाई हैं। अबु सलमान के साथ भी कई फिल्में और शोज कर चुके हैं।
पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के तीसरे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। स्प्लिट्स विला के पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं पारस।
सिद्धार्थ डे शो के दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। वह पेशे से एक लेखक हैं। वह बिग बॉस में आने का करण सलमान खान को बताया।
मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला ने किसी के हाथ ना आएगा ये लड़का गाने पर काफी धमाकेदार एंट्री ली। सलमान ने समझाया आपको सबके साथ मिलकर रहना पड़ेगा। मिलकर काम करना और किचन में हाथ बंटाना आना चाहिए..।
सलमान खान ने स्लो मोशन गाने पर शो के सेट पर शानदार एंट्री मारी। सलमान खान ने कहा कि हम आपका समय खराब नहीं करना चाहते इसलिए चार हफ्ते में करेंगे फिनाले..
बिग बॉस इस बार बहुत कंप्लीकेटेड होगा। हैलो सलमान, कभी एयरो प्लेन, हेवेन एंडे हेल, पड़ोसी बजाएंगे बारह, क्या है शो का थीम..। इस पर सलमान कहते हैं कि फराह जो तेरा है वो मेरा है। वहीं फिर अरबाज को फोन आता है। अरबाज कहते हैं कि सलमान एक बात पूछनी थी...एक मिनट मैं सोहेल को भी लाइन पर लेता हूं। सोहेल भाई सलमान से पूछते हैं कि लोग पूछ रहे हैं कि चार हफ्ते का फिनाले है और 15 हफ्ते का शो है। सलमान फिर दोनों भाई को ये बोल कर कंफ्यूज कर देते हैं कि चार हफ्ते का पहला फिनाले है.. दोनों भाई सोचते रहे जाते हैं।
इस बार शो के थीम में काफी बदलाव कर दिया गया है। आम आदमी की जहां इस बार एंट्री रोक दी गई है वहीं सिलेब भी दो वर्गों में बंटे नजर आएंगे-
यहां देखें ऐसे होगी बिग बॉस की शुरुआत, सलमान खान की धमाकेदार एंट्री...