Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में जहां रश्मि देसाई और अरहान खान ने एक दूसरे संग रिलेशनशिप से ब्रेक लिया तो वहीं मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य के बीच फिर नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। साथ ही माहिरा शर्मा संग पारस छाबड़ा का प्यार भी अब परवान चढ़ने लगा है। पहले पारस ने कैप्टेंसी टास्क में यह जानते हुए कि शहनाज उनसे प्यार करती है फिर भी माहिरा का नाम लिया और फिर उसी से प्यार का इजहार भी किया। यही नहीं पारस ने माहिरा को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की स्टोरी भी बताई। हालांकि MTV Splitsvilla 5 के विनर ने अपनी एक्स का नाम नहीं बताया।

पारस ने माहिरा को ब्रेकअप स्टोरी सुनाते हुए बताया कि, मेरे बर्थडे वाले दिन मेरी मां फ्लैट पर आई थी तब मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ने सलवार सूट पहन सिर पर चुन्नी ओढ़ मां के पैर धुलकर उनका स्वागत किया..यह सब देख मेरी मां अजीब सा फील कर रही थीं, बाद में वो मां से फोन पर भी काफी देर तक बातें करती रहीं और जब मैंने मां से पूछा इसे लेकर पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि यह लड़की बेहद तेज है सही नहीं है। बता दें कि पारस की इस स्टोरी को मेकर्स ने टीवी पर नहीं दिखाया लेकिन आप Voot पर इसे देख सकते हैं।

आगे पारस ने बताया कि बाद में उस लड़की ने मुझे अनाप- शनाप बातें मैसेज में लिखीं और तभी मैंने भी उसकी तीन से 4 पोल खोल दीं, जिसे सुन वह चुप रह गई और ज्यादा रियेक्ट नहीं दिया। बकौल पारस मैंने काफी कुछ उससे कहा लेकिन उसने मुझे कोई रिएक्ट नहीं किया क्योंकि पारस को उसकी कमजोरी पता थी। बाद में उस लड़की ने पारस की मां को कहा वह उससे ब्रेकअप की बातें न करें। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

फिर कई दिन बाद पारस को एक्स गर्लफ्रेंड के हसबैंड का मैसेज आया जिसे देख वह शौक हो गए। हालांकि इस गर्लफ्रेंड के जाने से पारस को दुख होने की बजाए खुशी हुई। क्योंकि उनकी मां ने भी इस लड़की को रिजेक्ट कर दिया था। अब पारस माहिरा से काफी क्लोज हो रहे हैं और यही वजह है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ से संबंधित हर बात शेयर करते हैं। उन्होंने नेशनल टीवी पर माहिरा को फ्रेंच किस भी किया।

वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी दोस्त शहनाज गिल से खफा हैं। शहनाज के लाख मनाने के बाद भी शुक्ला उससे बात नहीं कर रहे हैं। आज के शो में भी शहनाज फिर से शुक्ला को मनाने के लिए तमाम जतन करते नजर आएंगी लेकिन सिद्धार्थ का गुस्सा शांत नहीं होगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या फिर से शहनाज के लिए पिघल जाएगा सिद्धार्थ का दिल और करेंगे पहले जैसी एक दूसरे संग नादानियां।