Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा इन दिनों बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा संग अपने ‘लव रिलेशनशिप’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। शो में पारस और माहिरा एक- दूसरे के लिए रियल में इतने सीरियस हैं या यह रिश्ता दोनों का गेम प्लान है यह तो वक्त ही बताएगा। अकांक्षा ने एक इंटरव्यू के दौरान पारस की पर्सनल लाइफ और उसके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर तमाम खुलासे किए हैं। अकांक्षा ने बताया कि वह 16 साल की उम्र से काम कर रहा है, मैंने उसे काफी संघर्ष करते देखा है और अब तक उसने करिअर में कुछ बड़ा नहीं किया सिवाए Splitsvilla 5 जीतने के।
बकौल अकांक्षा ”पारस सैलून और जिम में जॉब कर चुका है। यहां तक कि कोल्ड स्टोरेज में भी काम किया है। क्योंकि तीन साल की उम्र में उसके पिता गुजर गए थे और उसकी मां ने छोटे-छोटे जॉब्स करके अकेले उसे बड़ा किया है और उनके कोई सिबलिंग भी नहीं हैं। कोई फैमिली बैकअप नहीं है कोई बिजनेस नहीं, कोई फैमिली सपोरट नहीं है और यह वजह है कि मुझे उसकी ये पर्सनालिटी पसंद है।”
अकांक्षा ने बताया कि, ”मैं पारस के साथ इसीलिए आई थी क्योंकि वह काफी Honest और पजेसिव टाइप का बंदा है।” अकांक्षा और पारस की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अकांक्षा ने बताया कि पारस ने मुझे पहली डेट पर जब प्रपोज किया था सब बताया था। उसने कहा था अकांक्षा, ”मेरे पास तुम्हारे जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियां नहीं है, मैं कमिश्नर का बेटा नहीं हूं, मेरे पास ड्राइवर नहीं है..मैं किसी शो का लीड नहीं हू मैं एक कैरेक्टर आर्टिस्ट हूं 5 हजार पर डे पर काम करता हूं क्या तुम मेरे साथ कॉफी पीने चलोगी?” तब मुझे लगा कि इस दौर में जब लोग Show off करते हैं लेकिन यह बंदा इमानदारी से सब बता रहा है।
अकांक्षा ने कहा कि शुरू से पारस मेरे लिए काफी सीरियस रहा है और मैं उसे जिंदगी भर उसे घर बिठाकर खिला सकती हूं। पार्टनर के तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी करती हूं कि चाहे उसे महंगे परफ्यूम देना हो या कुछ भी और एक दौर में मुझे भी जब जरूरत होगी तो मैं भी उससे एक्सपेक्ट करूंगी। अकांक्षा को पारस का माहिरा से दोस्ती करना बुरा नहीं लगा लेकि न उन्हें किस करना ठीक नहीं लगा। उन्होंने कहा कि शो में जाने से पहले मैंने ही उससे कहा था कि घर में अच्छे कनेक्शन बनाना लेकिन किसी को स्मूच करने का मैंने नहीं कहा।

