Bigg Boss 13, Siddhartha shukla, shahnaz gill, Mahira sharma, Paras chhabra: बिग बॉस के घर में 17 दिसंबर का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। कैप्टेंसी टास्क में जहां घरवालों में खूब झगड़ा हुआ वहीं शेफाली बग्गा ने उस वक्त अपना खतरनाक रूप दिखाया जब उनकी टीम वालों से उसे ये कहते हुए गेम से हटाने का निर्णय लिया कि वो लॉयल नहीं है। बस इसके बाद शेफाली भड़क गई और उनकी रश्मि देसाई से जोरदार बहस हो जाती है। शेफाली गुस्से में सब तोड़ फोड़ देती है।
इससे पहले शहनाज गिल भी सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा पर भड़कती हैं, वह पारस को सीधे तौर पर कहती है कि उनसे प्यार करती हैं और डंके की चोट पर बोलती हैं। वहीं पारस विशाल को बताता है कि वह तो माहिरा से प्यार करता है। कैप्टेंसी टास्क में पारस माहिरा का साथ देना चाहता है तो शहनाज ये कहकर भड़क जाती है कि कभी तो मेरा सपोर्ट किया कर। हालांकि माहिरा उससे पहले ही कैप्टेंसी टास्क से अपने आप को हटा लेती है।
बिग बॉस से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ…

Highlights
शेफाली ने हर टीम का कार्ड फाड़ कर फेंक देती है। उसे शिकायत है कि टीम में कोई भी उसका साथ नहीं देते। शेफाली और रश्मि एक दूसरे को बुरा भला कहती हैं। इसके साथ ही आज का गेम खत्म हो जाता है।
माहिरा ने त्याग करते हुए खुद का नाम कैप्टेंसी से हटा लिया। वहीं शेफाली बग्गा पूरी टीम के दबाव में जबरदस्ती अपना नाम भी हटा लेती है। वो अभी भी इस फैसले से नाखुश हैं। इस तमाम झगड़े में रश्मि कप तोड़ देती है। इसके बाद वह अरहान पर भड़कती है कि उसने उस झगड़े में क्यों साथ नहीं दिया और शेफाली को गलत नहीं बताया।
कैप्टेंसी टास्क का दूसरा राउंड शुरू हुआ। इसके बाद भी कोई टीम बिल्ली के गले में घंटी नहीं बांध पाई। इसलिए फिर दोनों टीम से एक एक सदस्य टास्क से बाहर होंगे।
शहनाज बहुत नाराज होती हैं और सिद्धार्थ से भड़कते हुए कहती है कि क्या हम पागल हैं जो पारस कह रहा है कि माहिरा कैप्टन बनेगी। कभी तो प्रायोरिटी दिया कर। वह पारस और सिद्धार्थ पर भड़कती है। वह कहती हैं कि मैं कैप्टन नहीं बनी तो बहुत नाटक करूंगी।
पहले राउंड में कोई भी टीम प्वाइंट नहीं ले पाई इसलिए अब दोनों टीमों को आपसी सहमति से एक एक सदस्य को कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर करना है।
माहिरा विशाल पर कमेंट करती है कि मैं पारस के साथ ही सही कुछ तो हूं लेकिन तुम तो कुछ भी नहीं जीरो...
बिल्ली को चोट न पहुंचाने, कार्य को रद्द न होने देने और घंटी को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी बिग बॉस की तरफ से जारी हुआ।
इस टास्क के दौरान विकास गुप्ता और आसिम के बीच जबरदस्त छीना झपटी होती है।
बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क एनाउंस करते हैं। इसमें ब्लू और रेड दो टीमें बनाई गई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को इस कार्य का संचालक बनाया गया है। एक दूसरे की टीम के चूहे को गले में बिल्ली नहीं पहनाने देना है। जो टीम अपनी बिल्ली के गले में घंटी पहना देगी वह टीम सुरक्षित होगी जबकि विरोधी टीम से एक एक सदस्य कम होते जाएंगे।
शेफाली बग्गा ने कहा मैं रश्मि और अरहान के बीच नहीं आ रही। सिद्धार्थ शुक्ला मजाक कर रहे थे, ये बात अरहान ने कही। शेफाली आकर सिद्धार्थ शुक्ला को समझाती हैं कि उसका घर के बाहर किसी के साथ कनेक्शन है, इसलिए किसी के साथ उसका नाम मत लीजिए..
माहिरा पारस पर भड़कती है कि उसे लव ट्राइंगल टाइप चीज नहीं पसंद है। फिर पारस माहिर को हग कर मनाता है। पारस कहता है कि मैं सिर्फ माहिरा को प्यार करता हूं। माहिरा रोते हुए कहती है कि मुझे बुरा लगता है कि कोई ये कहता है कि मैं शहनाज और पारस के बीच में आई हूं।
शहनाज ने विशाल को पारस से बोलने के लिए भेजा कि कम से कम दिल रखने के लिए एक बार उसको बोल दे कि कैप्टन बनाओगे। पारस कोई रिएक्ट नहीं करता।
शहनाज पारस के लिए घर वालों से कह रही हैं कि मुझे बहुत बुरा लगा कि उसने माहिरा का नाम ले लिया।
सुबह 8 बजे सभी घर वालों की नींद टूटी सीएटी कैट कैट माने बिल्ली... इसी गाने के साथ... शायद आज का दिन भी इसी गाने से काफी क्लोज है...
इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बिग बॉस एनाउंस करते हैं। और फिर सभी घर वाले मिलकर फैसला करते हैं कि पूरे मन से इस बार गेम को खेलेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला को टास्क के दौरान संचालक की भूमिका दी जाती है। खेल शुरू तो होता है बहुत मस्ती और रोमांच के साथ लेकिन बहुत जल्द इसमें कड़वाहट आ जाती है जैसे ही विकास गुप्ता शुक्ला पर आरोप लगाते हैं कि वह आसिम और उसकी टीम का पक्ष ले रहा है।
बीते दिन के एपिसोड में आपसी सहमति से रश्मि और अरहान ने अपने रिलेशनशिप से ब्रेक लेने और दोस्ती जारी रखने का फैसला लिया था। ऐसे में घर से सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली को अरहान से बातचीत करने को कहते हैं। वह कहते हैं वैसे भी तुझे वो काफी क्यूट लगता है लेकिन शेफाली कहती हैं कि नहीं यार ये सही नहीं है। तब शुक्ला कहते हैं कि प्यार और वार में सब जायज है। वहीं मधुरिमा और विशाल के बीच फिर से नजदीकियां आनी शुरू हो चुकी हैं। आज के एपिसोड में देखना होगा कि क्या शेफाली बग्गा शुरू करेंगी अरहान से गहरी दोस्ती वाली बातचीत और क्या शहनाज के प्यार को कबूल करेंगे पारस छाबड़ा?