Bigg Boss 13 : बिग बॉस सीजन 13 का कल एक धमाकेदार एपिसोड खत्म हुआ, जहां इस बार सलमान खान रविवार और सोमवार को वीकेंड का वार एपिसोड लेकर आये थे। आज बिग बॉस के घर में एक बार फिर घमासान देखने को मिलेगा। इस बार ये लड़ाई सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नहीं हो रही है, बल्कि ये लड़ाई पारस और बिग बॉस के घर की सबसे बड़ी इंटरटेनर शहनाज गिल के बीच होगी। आज के एपिसोड में बिग बॉस घर वालों को एक टास्क देंगे, इस टास्क के अंदर घर वालों को नये साल 2020 के लिये कैंलेंडर शूट कराना है। इस कार्य में शहनाज फोटोग्राफर की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। इस बीच फोटो खिंचवाने को लेकर शहनाज और पारस में तीखी बहस हो जाती है। जिसके बाद पारस और सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल पर चिल्लाते हुए नजर आयेंगे। वहीं शहनाज इन दोनों की बातों से हर्ट हो कर रोने लग जाती हैं।
इससे पहले घर में सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी पहुंचेंगे और वो कंटेस्टंट्स के साथ न्यू ईयर के मौके पर जमकर मस्ती करते नजर आयेंगे। इसके अलावा कल सोमवार के एपिसोड में सलमान के साथ दिखीं सनी लियोन भी घर के अंदर जायेंगी और घर के सदस्यों के साथ खूब मस्ती करेंगी। इससे पहले इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में कॉलर ऑफ द वीक की कॉल से एक बार फिर सिद्धार्थ और रश्मि की घर के बाहर की लड़ाई ने तूल पकड़ लिया था।
सिद्धार्थ तब भड़क उठते हैं, जब कॉल पर एक फैंन उनसे कहता है, कि जब आपने घर के बाहर आरती की हेल्प लेकर रश्मि से माफी मांग ली थी, तो फिर बिग बॉस में उनसे क्यों झगड़ रहे हैं। इस बात को सुनकर सिद्धार्थ गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, मैने किसी से किसी बात को लेकर माफी नहीं मांगी, अगर रश्मि अगर ऐसा कह रही हैं, तो ये उनसे ही पूछिये कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं।
वहीं इस बार वीकेंड के वार के सोमवार वाले एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर सभी घर वालों को समझाया कि अपना काम खुद करें और शो में गाली-गलौच का इस्तेमाल ना करें। बाहर जो दर्शक देख रहें हैं उन्हें ये सब देख कर अच्छा नहीं लग रहा है।