बिग बॉस के बाकी सभी सीजनों को पछाड़ते हुए सीजन 13 इस शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन बन गया है। जहां एक ओर ये शो पहली बार 4 महीनों से ज्यादा चल चुका है, तो वहीं समय समय पर शो में दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न भी देखने को मिलते हैं, जिससे इस शो को लेकर दर्शकों में लगातार उत्सुकता बनी रहता है। इसी तर्ज पर बिग बॉस में एक बार फिर कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देख कर फैंस की धड़कने तेज हो जाएंगी। खबरों के मुताबिक बिग बॉस में जल्द ही मिडवीक इविक्शन होने वाला है और इस इविक्शन में जो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकती हैं वो माहिरा शर्मा हैं।

दरअसल, द खबरी वेबसाइट की रिपोर्ट मानें तो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते मिडवीक इविक्शन होगा और आधी रात को घर से माहिरा शर्मा का पत्ता साफ हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात कि कोई भी औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन घर में मौजूद 7 कंटेस्टेंट्स में से आरती सिंह और माहिरा शर्मा ही सबसे वीक नजर आ रही हैं, बाकियों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे शो से बाहर होने की तलवार आरती और माहिरा पर ही लटक रही है।

बता दें इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट्स मिलने की वजह से तीनों नॉमिनेटेड सदस्य शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह में से विशाल सो से आउट हो गए थे। ऐसे में जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे वैसे वीक सदस्यों को शो से बाहर जाना होगा। अगर शो से माहिरा बाहर जाती हैं तो देखना होगा उनके अच्छे दोस्त पारस ये गेम अकेले कैसे खेलते हैं।

वहीं बिग बॉस 13 में बचे हुए सदस्यों के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी घर वालों को मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देना है। वहीं इससे पहले कलर्स टीवी ने एक प्रोमों वीडियो जारी किया था। जिसमें दिख रहा था कि एक पत्रकार शहनाज से फ्लिपर का मतलब पूछते हैं, इसके अलावा वो शहनाज को इसका मतलब बताते हैं, वो कहते हैं फ्लिपर का मतलब होता है बिन पेंदी का लोटा जो कहीं भी लुढ़क जाता है, इस सवाल को सुनकर शहनाज का चेहरे का रंग उड़ जाता है।