Bigg Boss 13: 10 दिसंबर को आए एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी के सेलेक्शन को लेकर सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जिसे लेकर असीम रियाज और रश्मि, भाऊ और शेफाली की बहस छिड़ गई। टास्क के दौरान शेफाली ने भाऊ के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया जिससे विकास फाटक बेहद नाराज हैं। आज आने वाले एपिसोड में माहिरा, असीम रियाज से अपनी दोस्ती निभाती दिखाई देंगी और इमोशनल होकर उनके घर से आई चिट्ठी उन्हें वापस लौटा देंगी। हालांकि असीम उनके साथ उल्टा रवैया दिखाएंगे। बजर बजते ही असीम तुरंत माहिरा के घर से आई चिट्ठी को उठाते हैं और उसे बिना सोचे समझे उसे फाड़ देते हैं। इस दौरान असीम प्यार, दोस्ती को भूल सिर्फ कैप्टन बनने की सोच रहे हैं और इसीलिए वह माहिरा की वफादारी और दोस्ती को ताक पर रखते हुए उसकी अम्मी की चिट्ठी को फाड़ देते हैं।
माहिरा की चिट्ठी के टुकड़ों में सिर्फ एक शब्द लिखा दिखता है मां। इस एक शब्द को पढ़कर माहिरा बेहद भावुक हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू गिरने लगते हैं। 10 दिसंबर के एपिसोड में सबसे दिलचस्प गेम विकास गुप्ता ने खेला। जब उन्होंने अपना मास्टरमाइंड दिमाग चलाकर रश्मि की चिट्ठी फाड़ी। इस टास्क में पहले रश्मि देसाई ने विकास की बातों में उलझकर पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज गिल की चिट्ठी फाड़ी और इसके बाद मास्टरमाइंड ने अपना दिमाग लगाकर पूरा गेम ही पलट दिया।
उन्होंने अपने दिमाग से काम लेकर रश्मि की चिट्ठी फाड़ दी। बाद में रश्मि की विकास से भी कहासुनी हुई कि उस चिट्टी में बहुत महत्वपूर्ण बात लिखी थी। विकास ने रश्मि को जवाब देते हुए कहा कि मैं भी यहां गेम खेलने आया हूं तो मैं तो खेलूंगा। विकास के गेम प्लान से सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा काफी खुश नजर आए। दोनों को विकास की गेम पॉलिटिक्स पसंद आई। विकास ने गेम खेलते हुए नेशनल टीवी पर देवोलिना भट्टाचार्य को भी एक मैसेज दिया। उन्होंने कहा देखो देवो मैं गेम खेल रहा हूं। गौरतलब है कि विकास इस शो में देवोलिना की जगह रिप्लेस हुए हैं। वह पैर में चोट लगने की वजह से घर से बेघर हुई हैं।

