Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में अरहान खान और रश्मि देसाई का प्यार पहले से ही परवान चढ़ा हुआ है और अब यहां दूसरे कपल के बीच भी खूब गुफ्तगू देखने को मिल रही है। जी हां, यहां बात हो रही है कि मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बारे में। सोमवार को आए एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान पहले तो मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य के बीच जमकर लड़ाई हुई और बाद में दोनों ने एक दूसरे के I Love You बोला। यही नहीं मधुरिमा ने सोते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किस भी किया और उनके सिर को सहलाया भी। बीते दिन के एपिसोड में आरती ने मधुरिमा और विशाल को एक दूसरे से बातचीत करने के लिए कहा तब तो दोनों एक दूसरे से झगड़ते दिखे लेकिन बाद में माहिरा के साथ बातचीत के दौरान दोनों प्यार से बातचीत करने लगे।

मधुरिमा गिले शिकवे भुलाकर फिर से विशाल के साथ वापस आना चाहती हैं लेकिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें थोड़ा कम अटेंशन दे रहे हैं। हालांकि घर वालों के फोर्स करने पर जरूर विशाल मधुरिमा से बातचीत करने लगते हैं। इससे पहले दोनों की नच बलिए के सेट पर जमकर लड़ाई हुई थी तभी से इस कपल के बीच दूरियां आ गई थीं लेकिन बिग बॉस के घर में फिर से मधुरिमा अपने प्यार को पाने की कोशिश कर रही हैं।

वहीं दूसरी ओर रश्मि ने भी सभी घर वालों के सामने अरहान को प्रपोज किया है। उन्होंने कहा अब उनके अंदर भी अरहान के लिए फीलिंग्स आने लगी हैं। रश्मि ने कहा कि अरहान ने उन्हें हर वक्त सहारा दिया है अगर वो उसे डाट भी देती हैं तो वह प्यार से हैंडल कर लेता है। रश्मि ने यह भी कहा कि अरहान जितना प्यार उनसे करता है उतना वो उसे नहीं करती। हालांकि अपनी पूरी बात कहते हुए रश्मि ने अरहान को I Love You कहा।

https://www.instagram.com/p/B53OrbDAHdn/

गौरतलब है कि इससे पहले दर्शक असीम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी भी देख चुके हैं। वीकेंड के वार के दिन ही हिमांशी खुराना कम वोटों की वजह से घर से बेघर हुई हैं। जाते- जाते हिमांशी ने असीम से अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन शो में आने से पहले ही किसी अन्य शख्स से सगाई हो चुकी थी। लिहाजा असीम के साथ वह सिर्फ दोस्ती वाला ही रिश्ता रख सकीं न कि प्यार वाला। असीम की कहानी तो अधूरी रह गई लेकिन अरहान-रश्मि और मधुरिमा-विशाल की लव स्टोरी कहां तक जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।