Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में इन दिनों शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का प्यार सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के लिये खूब दिख रहा है और शहनाज घर में सिद्धार्थ से कहती देखी जा रही हैं, कि तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे ये शो नहीं जीतना मुझे तुम्हें जीतना हैं। वहीं शहनाज को चिढ़ाने के लिये सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) एक दूसरे से बात करते हैं, सिद्धार्थ-शहनाज से कहते हैं कि ये मेरी पहले से गर्लफ्रेंड हैं, जिसे सुन शहनाज बुरा मानकर पूछती हैं, कि कहीं ये तेरी बीवी तो नहीं हैं। इसके बाद शहनाज कहती हैं कि अगर तुम दोनों पहले से गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो तो एक दूसरे के साथ बाथरूम में बंद हो कर दिखाओ। जिसके बाद शेफाली और सिद्धार्थ बाथरूम में जा कर दरवाजा अंदर से लॉक कर लेते हैं, तो वहीं ये सब देख शहनाज बाथरूम का दरवाजा जोर-जोर से पटकती दिखीं। सिद्धार्थ के इस मजाक के शहनाज कहती दिखीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तू जिससे मर्जी बात कर।
इस बीच बिग बॉस ने घर वालों को एक टास्क दिया, टास्क जीतने वाली टीम को सुपर मार्केट से शॉपिंग करने का मौका मिलना था। इस टास्क में दो टीमें बनी एक माहिरा शर्मा की और दूसरी शहनाज गिल की, वहीं आरती सिंह और शेफाली जरीवाला इसकी जज बनीं थीं। इस टास्क को माहिरा और पारस की टीम ने जीता।
वहीं इससे पहले घर में एलीट क्लब का पहला सदस्य चुनने बिग बॉस 11 की रनरअप कंटेस्टेंट हिना खान आई थी, जहां उन्होंने घर वालों की दो टीमें बांटी थी जिसमें एक टीम को शहनाज को एलीट क्लब का मेंबर क्यों बनना चाहिये बताना था, वहीं दूसरी टीम को आसिम का सपोर्ट करना था। हिना ने एलीट क्लब का पहला सदस्या आसिम रियाज को घोषित किया।
घर में एक बार विशाल और मधुरिमा में भी जमकर झगड़ा हुआ जिसके बाद मधुरिमा ने विशाल को मुन्ना कह दिया इस बात को सुनकर विशाल-मधुरिमा पर भड़क गये और उन्होंने कहा कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मेरे लिये बिल्कुल मत करना आपके लिये अच्छा नहीं होगा। इसके बाद मधुरिमा कहती हैं, मै तुमसे बात ही नहीं करना चाहती हूंं, मुझसे बात मत किया करो।

Highlights
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज की पोजेसिवनेस बिग बॉस के घर के अंदर दिखाई दे रही है। बीते एपिसोड में भी शहनाज शेफाली की बात पर भड़कती दिखीं-मगर प्यार से। सिद्धार्थ अपने सिर पर शहनाज से चंपी करवा रहे थे। मीठी नोकझोंक दोनों के बीच में चल रही थी। तभी शेफाली वहां आ गईं। शेफाली का आना शहनाज को खलने लगा। इस बीच सिद्धार्थ और शेफाली के बीच कॉन्वर्जेशन होने लगी। जिससे सना अनकंफर्टेबल हो गईं। तभी आसिम की बात होने लगी और सिद्धार्थ उन्हें छेड़ने लगे। इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि शहनाज को तेजी से गुस्सा गया और वह भड़कते हुए सिद्धार्थ को बोलीं- क्या तू इसका पति है। तभी शेफीली ने भी हंसते हुए मस्ती के मूड में रिपीट किया। इस बात से सना और गुस्सा हो गईं और सिद्धार्थ पर हगाचलाई करते हुए वह उन्हें धक्का मार सोफे से उठ गईं।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच प्यार और तकरार दोनों ही घर के अंदर देखी जाती हैं। इस बीच बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसको पारस-माहिरा की टीम ने जीत लिया, इसके बाद शहनाज ने कहा हम लोगों से ज्यादा अच्छा परर्फोर्म किया तभी हम टास्क हारे, जिसे सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला गुससा हो गए।
टास्क हारने से बौखलाए सिद्धार्थ शुक्ला ने जज आरती सिंह पर लगाए जानकर हराने के आरोप, इस पर पारस छाबड़ा ने कहा सिद्धार्थ को हार बर्दाश्त नहीं होती हैं।
पारस-माहिरा को जीत के रूप में बिग बॉस ने सुपर मार्केट से सामान लेने का मौका दिया
बिग बॉस के दिये गये टास्क में शहनाज- सिद्धार्थ की टीम को हरा कर पारस-माहिरा की टीम जीती
टास्क में टीम शहनाज और माहिरा की टीमों ने किया धमाकेदार पर्फोरमेंस, किसका पर्फोरमेंस अच्छा है इसका फैसला जज आरती और शेफाली जरीवाला करेंगी।
बिग बॉस ने घर को दो टीमों में बांटा, टीम शहनाज में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आसिम रियाज और रश्मि देसाई हैं
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को लिप्स पर किस करने को बोला, जिस पर सिद्धार्थ ने कहा मेरी मां गांव की हैं वो शो देखती हैं मैं लिप्स पर किस नहीं कर सकता
माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा आपस में बात कर रहे हैं। इस बीच माहिरा ने कहा कि ये अपने आप को कटरीना कैफ समझती है, सलमान सर ने इस बार शहनाज का खुमार उतारा
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच लड़ाई में मधुरिमा ने विशाल से मुन्ना बोल दिया। इसके बाद विशाल आदित्य सिंह ने कहा क्या फिर से चप्पल से मारोगी।
शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा तेरा-मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है इसलिये घर से निकल कर भी मैं तुझसे बात करूंगी मिलूंगी, वहीं सिद्धार्थ कह रहे हैं बाहर निकर कर दोनों पर टाइम नहीं होगा।
सिद्धार्थ शहनाज को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही सिद्धार्थ-शहनाज को परेशान करने के लिये शेफाली जरीवाला को अपनी गर्लफ्रेंड बता कर उनके साथ बाथरूम में बंद हो गए। जिसके बाद शहनाज कहती दिख रही है सिद्धार्थ बाहर आ तू फिर मुझे परेशान कर रहा है।
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा तू शेफाली का पति तो नहीं था, तेरे बाद इसने पराग को पकड़ा हो
शहनाज गिल को लगातार रश्मि देसाई गलत बता रही हैं इस पर शहनाज का बचाव करने सिद्धार्थ शुक्ला आ गये हैं।
विशाल पर भड़की शहनाज गिल कहा कहा तू कुत्ता है, इस पर विशाल ने कहा तरीके से बात कर
एलीट क्लब का मेंबर बनकर आसिम को एक हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षा मिली उसे इस्तेमाल कैसे करना है बिग बॉस ने आसिम पर छोड़ा है।
बिग बॉस में एलीट क्लब के विनर के रूप में हिना खान ने चुना आसिम रियाज को
हिना खान के सामने आसिम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच तीखी नोंक-झोक हुई।
माहिरा ने कहा कि एलीट क्लब का सदस्य पहले शहनाज को बनना चाहिये, रश्मि लगातार कर रही हैं शहनाज का विरोध
एलीट क्लब मेंबर बनने के लिये आसिम ने शहनाज को बताया सबसे बड़ा फ्लिपर इस पर बाकी घर वाले दे रहे आसिम का साथ, रश्मि ने कहा मै शहनाज को ट्रस्ट नहीं कर सकती हूं।
शहनाज गिल इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हो रही हैं, लेकिन सिद्धार्थ है कि उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही सिद्धार्थ-शहनाज को परेशान करने के लिये आज शेफाली जरीवाला को अपनी गर्लफ्रेंड बता कर उनके साथ बाथरूम में बंद हो जाएंगे। जिसके बाद शहनाज कहती दिख रही है सिद्धार्थ बाहर आ तू फिर मुझे परेशान कर रहा है।
बिग बॉस में इस वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते सभी घर वाले नॉमिनेट थे, वहीं किसी के भी इविक्शन ना होने की वजह से इस हफ्ते भी शो के सारे कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं।
बिग बॉस के घर में इन दिनों सिद्धार्थ-शहनाज का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार के एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ से कहती दिख रही हैं कि मैं तुझसे बेहद प्यार करती हूं अगर हमारे बीच कोई आया तो मै उसे फाड़ दूंगी।
बिग बॉस के घर में सुपरस्टार सलमान खान तक काम करके जा चुके हैं, लेकिन घर के सदस्यों पर इस बात का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर बर्तन धोने को लेकर मधुरिमा तुली और शेफाली जरीवाला के बीच जमकर बहस देखने को मिली। बात इस हद तक हो बड़ गई कि ये दोनों सदस्य एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दिखीं।
बिग बॉस ने एलीट क्लब खोलने से पहले ही बता दिया था कि जो इसका सदस्य बनेगा उसे कुछ महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। इसके बाद बिग बॉस ने बताया कि जो एलीट क्लब का सदस्य बनेगा वो बिग बॉस के इन अहम आखिरी हफ्तों में से किसी एक हफ्ते जब भी वो चाहे अपने आप को सुरक्षित कर सकता है।
बिग बॉस में हीना खान एलीट क्लब के पहले सदस्य के नाम का खुलासा करने घर में गई हैं। इस क्लब के लिये पहले दो सदस्यों में शहनाज गिल और आसिम रियाज का नाम शामिल है क्योंकि इन दोनों ने बिग बॉस के दिये बीबी कॉमेडी टास्क को जीता था। ऐसे में हीना ने आसिम-शहनाज दोनों को अलग-अलग टीम में बांट दिया और दोनों की टीमों को अपने अपने सदस्य के बारे में बताना था,कि क्यों ये एलीट क्लब का हिस्सा बनने के हकदार हैं, इस दौरान घरवालों ने शहनाज के खिलाफ जमकर जहर उगला। जिसके बाद आरती सिंह उनसे कहती दिख रही हैं कि शहनाज जिनका तुम साथ देती हो आज तुम्हारे लिये कितना कुछ गलत बोल रहे हैं।
शहनाज गिल इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हो रही हैं, लेकिन सिद्धार्थ है कि उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही सिद्धार्थ-शहनाज को परेशान करने के लिये आज शेफाली जरीवाला को अपनी गर्लफ्रेंड बता कर उनके साथ बाथरूम में बंद हो जाएंगे। जिसके बाद शहनाज कहती दिख रही है सिद्धार्थ बाहर आ तू फिर मुझे परेशान कर रहा है।
बिग बॉस के घर में आज एलीट क्लब के पहले सदस्य का खुलासा होना है। एलीट क्लब के पहले मेंबर को चुनने के लिये घर में हिना खान की एंट्री हुई है, शहनाज गिल और आसिम रियाज दोनों मे से कोई बनेगा इस क्लब का पहला मेंबर