Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar : बिग बॉस में पूरे हफ्ते चले तनाव के बाद इस वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत में सना की कैप्टेंसी में, किसी भी घरवाले के काम ना करने की वजह से खुद सलमान खान घर के अंदर जा कर गंदगी साफ करते नजर आये। वहीं इसके बाद सलमान से सभी घरवालों ने माफी मांग ली जिसके बाद घर का माहौल हल्का-फुल्का हो गया है। इस हफ्ते सलमान का बर्थडे था इस मौके पर सभी घर वालों ने उनके गानों पर डांस कर के उन्हें ट्रिब्यूट दिया। वहीं गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर और सनी लियोन भी सलमान को जन्मदिन की बधाई देने बिग बॉस के सेट पर पहुंचेंगे। आज दिखाया जायेगा कि गुत्थी, सलमान खान से फ्लर्ट करते हुए कहती हैं, कि आपका और मेरा एमएमएस लीक हो चुका है और अब हर कोई हमारे रिश्ते की सच्चाई जान चुका है। इस दौरान सलमान भी काफी हंसी-मजाक के मूड में नजर आये।
वहीं हॉट एंड सिजिलिंग एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ भी सलमान ने बिग बॉस के मंच पर जमकर मस्ती की। इससे पहले भी गुत्थी बिग बॉस 13 शो में सलमान खान के साथ खूब मस्ती कर चुकी हैं। इससे पहले जब वो शो में आई थीं, तब उन्होंने सलमान के साथ 7 फेरे लेकर सेट पर शादी रचाई थी। यही नहीं सलमान ने भी उनकी मांग में सिंदूर भरा और उन्हें अपनी पत्नी स्वीकार किया था। ये वाकया काफी हंसी-मजाक वाला था जिसको आगे बढ़ाते हुए गुत्थी आज के एपिसोड में सलमान से एमएमएस वाली बात कहेंगी।
इस बीच सनी लियोन और गुत्थी घर के अंदर जा कर कंटेस्टंट्स के साथ गेम खेलते और मस्ती नजर आयेंगे। वहीं शो में आज बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टंट देबोलीना भट्टाचार्यजी घर में अंदर जायेंगी। जहां वो जाते ही सिद्धार्थ शुक्ला को प्यार भरी नजरों से देखते हुए उनसे बात करेंगी। जिसके बाद वो अपनी खास दोस्त रश्मि देसाई की उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान को लेकर जमकर क्लास लगाती हुई देखी जायेंगी।
बता दें इस वार वीकेंड का वार एपिसोड से पहले घर में हो रहे हंगामों के चलते, फिल्म डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी घर के अंदर आये थे। जहां उन्होंने सिद्धार्थ और आसिम के बीच हुई घमासान लड़ाई को शांत कराने के लिये दोनों को अलग बैठा कर उनसे बात की थी। जिसके बाद आसिम-सिद्धार्थ दोनों ने एक दूसरे को गले लगा कर आपस में माफी मांग ली थी।