बिग बॉस 13 खत्म होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, लेकिन शो में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में ये हफ्ता एक दम खास है क्योंकि इस हफ्ते शो में बचे हुए सदस्यों के घरवाले और दोस्त एंट्री करने वाले हैं। इस दौरान घर में कृष्णा अभिषेक की वाइफ और बिग बॉस सीजन 1 की एक्स कंटेस्टेंट कश्मिरा शाह, आरती सिंह का कनेक्शन बन कर आएंगी। कश्मिरा घर में घुसते ही घरवालों की वाट लगाती दिख रही हैं और उनके निशाने पर सबसे पहले विशाल आदित्य सिंह आए हैं। कलर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि कश्मिरा, विशाल से कहती हैं, कि आरती का बदला तो मैं लेकर रहूंगी, तुम्हारी वजह से आरती के बाल काटे गए उसके बदले तुम्हें भी बाल कटवाने होंगे हैं। इतना ही नहीं वो मधुरिमा को लेकर भी विशाल का मजाक उड़ाती दिखेंगी।
वहीं घर में आसिम का कनेक्शन बनकर हिमांशी खुराना आएंगी,तो सिद्धार्थ का साथ देंगे बिग बॉस में मास्टमाइंड के नाम से मशहूर हुए विकास गुप्ता। शो में इससे पहले आसिम, रश्मि और विशाल आदित्य सिंह, नॉमिनेशन की चर्चा करते पाए गए थे जिसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था, कि घर में कई हफ्तों से नॉमिनेशन को लेकर चर्चा हो रही है जो कि एक दण्डनीय अपराध है, लेकिन इसके बाद कोई सदस्य नॉमिनेशन पर चर्चा करते हुए पाया गया तो उसका परिणाम गंभीर होागा।
इसके बाद बिग बॉस ने घर वालों को नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक टास्क दिया था। जिसे जीत कर पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई और आसिम रियाज जहां नॉमिनेशन से सुरक्षित हुए तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, शहनाज गिल और आरती सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।
इससे पहले रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के बीच काम को लेकर नोंक-झोंक होती दिखी जहां पारस-रश्मि पर खाने पीने का सामान चोरी कर के रखने का आरोप लगाते दिखे, तो वहीं रश्मि उनसे झगड़े में कहती दिखीं की तुम कोई सलमान खान नहीं हो, जिसकी मैं कोई भी बात सुन लूंगी।

